World Test Championship 2021-23 के लिए आईसीसी ने की नए Rules की घोषणा

World Test Championship 2021-23 के लिए आईसीसी ने की नए Rules की घोषणा

आईसीसी की तरफ से World Test Championship 2021-23 के लिए नए rules और pointsकी घोषणा कर दी है

World Test Championship 2023 टूर्नामेंट की शुरुआत भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से होने वाली है।

आईसीसी द्वारा जरिए किए गए नए Rules World Test Championship 2021-23 Ke Lie

विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम World Test Championship 2021 का खिताब गंवाने के बाद इसके दूसरे संस्करण की तैयारी में जुट गई है। आईसीसी की तरफ से जो नियमों के अंक जारी किए गए हैं, उसके मुताबिक जीत दर्ज करने वाली टीम को 12 अंक, ड्रॉ होने दोनों टीमों को 4-4 अंक और जब मुकाबला ड्रॉ होता है तो दोनों टीमों के बीच 6-6 अंक बांटे जाएंगे।

क्या कहा आईसीसी ने ?

आईसीसी ने नए नियम के बारे में बताते हुए कहा कि अंकों के प्रतिशत का उपयोग 2021-23 के चक्र में स्थानों का निर्धारण करने के लिए किया जाएगा। इससे पहले हर टेस्ट सीरीज के लिए 120 अंक हर टीम को मिलते थे और इस वजह से असमानता पैदा होती थी क्योंकि दो टेस्ट मैचों की एक सीरीज में एक टेस्ट जीतने पर टीम को 60 अंक मिलते थे जबकि पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली टीम को एक मैच जीतने पर मात्र 24 ही मिलते थे।

Advertisement

कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी ज्योफ अलारडाइस ने क्या कहा ?

आईसीसी के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी ज्योफ अलारडाइस ने कहा कि पिछली गलतियों से सबक लेते हुए, अंक प्रणाली में बदलाव किए गए हैं और इसे सरल बनाया गया है। अलारडाइस ने अपने एक बयान में कहा, “हमें प्रतिक्रिया मिली कि पिछली अंक प्रणाली को सरल बनाने की जरूरत है। क्रिकेट समिति ने प्रत्येक मैच के लिए एक नई मानकीकृत प्रणाली का प्रस्ताव रखते समय इसे ध्यान में रखा।”

तीन सीरीज घर पर और तीन विदेशी धरती पर

आईसीसी ने यह साफ कर दिया है कि पिछली बार की तरह इस बार भी सभी देशों को तीन सीरीज अपने घर पर और तीन विदेशी सरजमीं पर खेलनी है। हालांकि, यहां पर कहानी में ट्विस्ट यह है कि इस बार आईसीसी सीरीज के आधार पर अंक निर्धारित नहीं करेगी बल्कि इस बार आईसीसी मैचों के आधार पर अंक निर्धारित करेगी।

Advertisement

जून 2023 में समाप्त होगा डब्ल्यूटीसी

आपको बता दें, World Test Championship का दूसरा संस्करण जून 2023 में समाप्त होगा जिसमें पांच टेस्ट मैचों की केवल दो सीरीज शामिल हैं। इसमें भारत-इंग्लैंड सीरीज के अलावा इस साल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली एशेज सीरीज भी शामिल है।

Advertisement

ALSO READ: Ballon d’Or Messi vs Ronaldo: Lionel Messi And Cristiano Ronaldo Comparison, Goals, And Winning Years

Recommended: Sports Physiotherapy Courses

error: This function is not allowed