Mahila Cricket Team Ke Kaptan: जानिए कौन हैं टेस्ट, वनडे और टी20 में Women Cricket Team की कप्तान

Mahila Cricket Team Ke Kaptan: जानिए कौन हैं टेस्ट, वनडे और टी20 में Women Cricket Team की कप्तान

Mahila Cricket Team Ke Kaptan: कहते हैं, क्रिकेट की शुरुआत 16 वीं शताब्दी के दौरान अंग्रेजों द्वारा की गई थी और भारत में इसकी शुरुआत 18 वीं शताब्दी के आसपास अंगेजों द्वारा ही हुई थी।

क्रिकेट के खेल में 11 खिलाड़ी होते हैं और इन्हीं 11 खिलाड़ियों में से 1 खिलाड़ी टीम का कप्तान होता है जिसे 10 अलग-अलग तरह के कैरेक्टर वाले खिलाड़ियों को एकसाथ, एक दिशा में लेकर चलना पड़ता है।

टीम का कप्तान सबको एक तराजू में तौलता है और मैच जीतने के लिए हमेशा हौसला अफजाई करता है। कप्तानी को लेकर भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने कहा था, When failure occurred, the leader of the organization owned that failure. When success came, he gave it to his team यानी जब असफलता मिलती है तो संस्था का लीडर उसकी जिम्मेदारी लेता है और जब सफलता आती है तो वो उसे अपनी टीम को देता है।

पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की ये लाइन हर टीम के कप्तान पर बिल्कुल सटीक बैठती है क्योंकि टॉस से लेकर गेंदबाजी में बदलाव और सही फील्डिंग की सजवाट, हर एक फैसले को कप्तान को बहुत सोच-समझकर लेना पड़ता है। मैच शुरू होने से पहले भले ही रणनीति ड्रेसिंग रुम में बनती है लेकिन हालात के हिसाब से ही मैदान पर कप्तान को फैसले लेने पड़ते हैं।

कप्तान का एक फैसला मैच का रुख पलट सकता है। किसी भी कप्तान के लिए आईपीएल में कप्तानी करना थोड़ा मुश्किल जरूर होता है क्योंकि वहां कई देशों के खिलाड़ियों को एक साथ मैनेज करके चलना होता है।

Advertisement

Mahila Cricket Team Ke Kaptan Kaun Hai

जिस प्रकार से पुरुषों की टीम में कप्तान होता है ठीक उसी प्रकार से Women Cricket में भी टीम में कप्तानी की जिम्मेदारी एक महिला खिलाड़ी के कंधो पर होती है। आज के इस लेख में हम Women Cricket Team के कप्तान के बारे में बात करेंगे।

मिताली राज

Women Cricket Team में टेस्ट और वनडे टीम की कमान मिताली राज के हाथों में है। मिताली राज को वनडे टीम की कमान साल 2004 में मिली थी। वनडे में उनकी कप्तानी में टीम अब तक 137 मुकाबले खेल चुकी है जिसमें से 83 में जीत जबकि 51 में हार मिली है।

वहीं, टेस्ट टीम की कमान मिताली राज ने साल 2005 में संभाली थी। तब से लेकर अब तक महिला टीम ने मिताली राज की कप्तानी में सिर्फ 6 मुकाबले ही खेल सकी है जिसमें से 3 में जीत जबकि 1 में हार मिली है और 2 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।

Advertisement

हरमनप्रीत कौर

भारत की स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर Women Cricket Team के टी20 टीम की कप्तान हैं। साल 2012 में उन्हें एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में कप्तानी करने का मौका मिला था क्योंकि उस दौरान मिताली राज और झूलन गोस्वामी चोटिल होने के कारण टीम से बाहर थीं।

इसके बाद 2018 में हरमनप्रीत कौर को एक बार फिर वेस्टइंडीज दौरे के लिए महिला टी20 टीम का कप्तान बनाया गया। फिर साल 2020 में भी उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए महिला टी20 टीम का कप्तान बनाया गया। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम ने 59 मैच खेले हैं जिसमें से 38 में जीत जबकि 19 में हार मिली है और 2 मुकाबला बेनतीजा रहा है।

Advertisement

Also Read: Bhartiya Cricket Team Ke Coach

Recommended: Sports Fan Ki App

Advertisement