Bhartiya Cricket Team Ke Coach: जानिए Indian Cricket Team के अब तक के सभी कोचों के बारे में और कैसे होती हैं उनकी नियुक्ति

Bhartiya Cricket Team Ke Coach: जानिए Indian Cricket Team के अब तक के सभी कोचों के बारे में और कैसे होती हैं उनकी नियुक्ति

Bhartiya Cricket Team Ke Coach: कपिल देव की अध्यक्षता वाली क्रिकेट सलाहकार समिति टीम इंडिया के मुख्य कोच, बल्लेबाजी कोच, गेंदबाजी व फील्डिंग कोच के नाम का एलान किया जाना था।

तय दिन के मुताबिक कोच के नाम का ऐलान कर दिया गया।

Indian Cricket Team ke coach kaun hai: India के मुख्य कोच बने रवि शास्त्री, बल्लेबाजी कोच बने, विक्रम राठौड़, गेंदबाजी कोच बने भरत अरुण और फील्डिंग कोच बनें आर श्रीधर।

Bhartiya Cricket Team Ke Coach

Indian Cricket Team के बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग कोच कौन होगा। इन तीनों पदों के जिम्मेदारी किसे मिलेगी ये तय कौन करेगा। आइए बताते हैं आपको।

Indian Cricket Team के मुख्य कोच के चुनाव के लिए कपिल देव की अगुवाई में क्रिकेट सलाहकार समिति का गठन किया गया था, लेकिन टीम इंडिया की बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग कोच को चुनने का दारोमदर मुख्य चयनकर्ता पास रहता है। बीसीसीआई के नए संविधान के अनुसार टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ को टीम इंडिया का चयन करने वाले चयनकर्ता चुनेंगे।

चलिए आज के इस लेख में हम आपको Indian Cricket Team के अब तक के सभी कोचों के नाम एवं उनके कार्यकाल का विवरण देते हैं।

Bhartiya Cricket Team Ke Coach: Indian Cricket Team के कोचों की सूची

1. बिशन सिंह बेदी (भारत, कार्यकाल: 1990-91)

Indian Cricket Team की ओर से टेस्ट एवं वनडे क्रिकेट खेलने वाले बिशन सिंह बेदी ने 1990 से 1991 तक Indian Cricket Team के मुख्य कोच के रूप में काम किया था। वो Indian Cricket Team के पहले कोच थे। इससे पहले तक भारतीय टीम में केवल विदेशी दौरों पर मैनेजरों की नियुक्ति होती थी।

कोच के रूप में बिशन सिंह बेदी के कार्यकाल के दौरान मोहम्मद अजहरूद्दीन टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान थे।

2. अब्बास अली बेग (भारत, कार्यकाल: 1991-92)

Indian Cricket Team की ओर से टेस्ट एवं वनडे क्रिकेट खेलने वाले अब्बास अली बेग ने 1991 से 1992 तक Indian Cricket Team के मुख्य कोच के रूप में काम किया था. कोच के रूप में अब्बास अली बेग के कार्यकाल के दौरान मोहम्मद अजहरूद्दीन टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान थे।

3. अजीत वाडेकर (भारत, कार्यकाल: 1992-96)

Indian Cricket Team की ओर से टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेलने वाले अजीत वाडेकर ने 1992 से 1996 तक Indian Cricket Team के मुख्य कोच के रूप में काम किया था। कोच के रूप में अजीत वाडेकर के कार्यकाल के दौरान सचिन तेंदुलकर और मोहम्मद अजहरूद्दीन टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान थे।

4. संदीप पाटिल (भारत, कार्यकाल: 1996)

Indian Cricket Team की तरफ से टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेलने वाले संदीप पाटिल ने 1996 में Indian Cricket Team के इंग्लैंड दौरे पर मुख्य कोच के रूप में काम किया था। कोच के रूप में संदीप पाटिल के कार्यकाल के दौरान मोहम्मद अजहरूद्दीन टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान थे।

5. मदनलाल (भारत, कार्यकाल: 1996-97)

Indian Cricket Team की ओर से टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेलने वाले मदनलाल ने 1996 से 1997 तक Indian Cricket Team के मुख्य कोच के रूप में काम किया था। मदनलाल के कार्यकाल में भारतीय टीम 1996 के विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंची थी।कोच के रूप में मदनलाल के कार्यकाल के दौरान सचिन तेंदुलकर और मोहम्मद अजहरूद्दीन टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान थे।

6. अंशुमान गायकवाड़ (भारत, कार्यकाल: 1997-99)

Advertisement

Indian Cricket Team की तरफ से टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेलने वाले अंशुमान गायकवाड़ ने 1997 से 1999 तक Indian Cricket Team के मुख्य कोच के रूप में काम किया था। अंशुमान गायकवाड़ के कार्यकाल में भारतीय टीम कई वनडे प्रतियोगिताओं को जीतने में सफल रही थी। कोच के रूप में अंशुमान गायकवाड़ के कार्यकाल के दौरान सचिन तेंदुलकर और मोहम्मद अजहरूद्दीन टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान थे।

7. कपिलदेव (भारत, कार्यकाल: 1999-2000)

Indian Cricket Team को पहली बार विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान कपिल देव ने 1999 से 2000 तक Indian Cricket Team के मुख्य कोच के रूप में काम किया था। साल 2000 मैच फिक्सिंग प्रकरण में नाम आने के बाद कपिल देव ने कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था। कोच के रूप में कपिल देव के कार्यकाल के दौरान सचिन तेंदुलकर और सौरभ गांगुली टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान थे।

8. जॉन राइट (न्यूजीलैंड, कार्यकाल: 2000-05)

न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेलने वाले जॉन राइट ने 2000 से 2005 तक भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में काम किया था। जॉन राइट Indian Cricket Team के पहले विदेशी कोच थे। जॉन राइट के कार्यकाल के दौरान 2001 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम को टेस्ट मैचों में 2-1 से पराजित किया था।

इसके अलावा भारतीय टीम 2003 के क्रिकेट विश्वकप के फाइनल में भी पहुंची थी। कोच के रूप में जॉन राइट के कार्यकाल के दौरान सौरभ गांगुली टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान थे।

9. ग्रेग चैपल (ऑस्ट्रेलिया, कार्यकाल: 2005-07)

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेलने वाले ग्रेग चैपल ने 2005 से 2007 तक Indian Cricket Team के मुख्य कोच के रूप में काम किया था। ग्रेग चैपल का कार्यकाल विवादों से भरा हुआ था, इसके अलावा उनके कार्यकाल के दौरान 2007 के क्रिकेट विश्वकप में Indian Cricket Team पहले ही दौर में शर्मनाक तरीके से बाहर हो गई थी।

कोच के रूप में ग्रेग चैपल के कार्यकाल के दौरान सौरभ गांगुली और राहुल द्रविड़ टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान थे।

Advertisement

10. गैरी कर्सटन (दक्षिण अफ्रीका, कार्यकाल: 2007-11)

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेलने वाले गैरी कर्सटन ने 2007 से 2011 तक Indian Cricket Team के मुख्य कोच के रूप में काम किया था। गैरी कर्सटन के कार्यकाल में भारतीय टीम पहली बार टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंची थी और 28 साल बाद वनडे विश्वकप की विजेता बनी थी।

कोच के रूप में गैरी कर्सटन के कार्यकाल के दौरान महेन्द्र सिंह धोनी और अनिल कुंबले टेस्ट टीम के जबकि महेन्द्र सिंह धोनी वनडे और टी20 टीम के कप्तान थे।

11. डंकन फ्लेचर (जिम्बाब्वे, कार्यकाल: 2011-15)

जिम्बाब्वे की तरफ से टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेलने वाले डंकन फ्लेचर ने 2011 से 2015 तक Indian Cricket Team के मुख्य कोच के रूप में काम किया था। डंकन फ्लेचर के कार्यकाल में भारतीय टीम 2015 के विश्वकप के सेमीफाइनल तक पहुंची थी। कोच के रूप में डंकन फ्लेचर के कार्यकाल के दौरान महेन्द्र सिंह टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट के कप्तान थे।

12. रवि शास्त्री (भारत, कार्यकाल: 2014-16)

Indian Cricket Team की तरफ से टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेलने वाले एवं प्रसिद्ध कमेंटेटर रवि शास्त्री ने 2014 से 2016 तक टीम डायरेक्टर के रूप में काम किया था। उन्हें 2014 में इंग्लैंड में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद इस पद पर नियुक्त किया गया था।

टीम डायरेक्टर एवं कोच के रूप में रवि शास्त्री के कार्यकाल के दौरान महेन्द्र सिंह और विराट कोहली टेस्ट टीम के एवं महेन्द्र सिंह धोनी वनडे और टी20 टीम के कप्तान थे।

Advertisement

13. संजय बांगड़ (भारत, कार्यकाल: 2016)

Indian Cricket Team की ओर से टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेल चुके संजय बांगड़ ने 2016 में Indian Cricket Team के जिम्बाब्वे दौरे पर अंतरिम कोच के रूप में काम किया था। बाद में वो भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच भी बने थे। अंतरिम कोच के रूप में संजय बांगड़ के कार्यकाल के दौरान महेन्द्र सिंह धोनी वनडे और टी20 टीम के कप्तान थे।

14. अनिल कुंबले (भारत, कार्यकाल: 2016 से 2017)

Indian Cricket Team की तरफ से टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेलने वाले और भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान अनिल कुंबले 24 जून 2016 से 20 जून 2017 तक Indian Cricket Team के मुख्य कोच थे। अनिल कुंबले के कार्यकाल में भारतीय टीम टेस्ट मैचों में पुनः नंबर 1 टीम बनी।

कोच के रूप में अनिल कुंबले के कार्यकाल के दौरान विराट कोहली और आजिंक्य रहाणे ने टेस्ट मैचों में एवं महेन्द्र सिंह धोनी और विराट कोहली ने वनडे मैचों में कप्तानी की है।

15. रवि शास्त्री (भारत, कार्यकाल: 2017 से पदासीन)

Indian Cricket Team की तरफ से टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेलने वाले एवं प्रसिद्ध कमेंटेटर रवि शास्त्री को 11 जुलाई 2017 को Indian Cricket Team के 15वें मुख्य कोच बने। इससे पहले रवि शास्त्री ने 2014 से 2016 तक टीम डायरेक्टर के रूप में काम किया था। 2017 से लेकर अब तक रवि शास्त्री इस पद पर बरकरार हैं।

Also Read: Virat Kohli Kon Hai

Recommended: SPAA India Sports Education Courses

Advertisement