Virat Kohli Kon Hai: आज हम आपको तीन ऐसी कारण बताएंगे जिसके कारण फैंस हमेशा विराट कोहली को अपने निशाने पर ले लेते हैं।
क्रिकेट खबर aur IPL खबर | टीम इंडिया का दबदबा क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में देखने को मिलता है और कई ज्यादा रिकॉर्ड भारतीय खिलाड़ियों के नाम ही हैं। इसी वजह से भारत में फैंस भी क्रिकेट को एक धर्म की तरह देखते हैं और भारत की हार-जीत के साथ फैंस के इमोशन भी बदलते रहते हैं।
जब भी भारतीय टीम अच्छा करती है, तो फैंस अपने खिलाड़ियों की तारीफ करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं और जब वो अच्छा करने में नाकाम होते हैं, तो वो हद से ज्यादा आलोचना भी करते हैं।
याद है आपको 2007 का वर्ल्ड कप, जब भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ हारकर पहले दौर से ही बाहर हो गई थी, तो पूरी टीम की काफी आलोचना हुई थी । यहां तक कि आलोचना सिर्फ टीम तक ही नहीं रूकती है, बल्कि जब कोई खिलाड़ी अच्छा नहीं कर पाता है, तो उन्हें भी फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ता है।
फिर चाहे वो एमएस धोनी हो, वीरेंद्र सहवाग हों या क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर लेकिन एक भारतीय टीम में एक ऐसा भी खिलाड़ी है जिसे अभी भी कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ता है और वो खिलाड़ी है, भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली। आज हम आपको तीन ऐसी कारण बताएंगे जिसके कारण फैंस हमेशा Virat Kohli को अपने निशाने पर ले लेते हैं।
Virat Kohli Kon Hai: इन तीन कारणों से करते हैं जमकर आलोचना
टीम इंडिया को एक भी आईसीसी ट्रॉफी ना जीता पाना
Virat Kohli ने साल 2017 में भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट की कमान संभाली थी और तब से लेकर अब तक Virat Kohli भारत को एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं दिला पाए हैं।
फिर चाहे वो चैंपियंस ट्रॉफी 2017 हो या वर्ल्ड कप 2019, इन दोनों टूर्नामेंट में भारतीय टीम अंतिम पड़ाव तक पहुंच कर मात खा गई | यही वजह है कि बाद में Virat Kohli की कप्तानी पर सवाल भी उठाए गए थे और Virat Kohli फैंस के निशाने पर भी आ गए थे jab ki cricket mein sabse jyada run kisne banaye hai mein unka naam hai।
आईपीएल में अपनी टीम को एक बार भी खिताब नहीं दिलाना
साल 2013 में Virat Kohli ने आरसीबी की कमान संभाली थी। वो साल 2013 का था और ये 2021 का है। तब से लेकर अब तक 9 साल गुजर चुके हैं और Virat Kohli अपनी टीम को एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं दिला सके हैं।
हर बार ये टीम शुरुआत अच्छी करती है, लेकिन अंतिम चार में जगह बनाने के बाद भी ये टीम नॉक आउट मुकाबलों में हार जाती है। आखिर तक पहुंच कर हार जाना हर किसी को चुभता है और खास कर ऐसा बार बार एक ही कप्तान के साथ हो तो और भी ज्यादा चुभता है। ऐसे में Virat Kohli इस वजह से भी फैंस के निशाने पर रहते हैं।
जरूरत से ज्यादा गुस्सा दिखाना
टीम इंडिया के कप्तान Virat Kohli अपने गुस्से के लिए काफी मशहूर हैं। Virat Kohli को अक्सर मैदान पर गुस्सा करते देखा गया है। फिर चाहे वो विपक्षी खिलाड़ी पर हो या अपने टीम के खिलाड़ी पर हो। अंपायर हो या मैच रेफरी, Virat Kohli हर किसी से उलझ जाते हैं और यही बात भारतीय फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं है।
अभी हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज खेली गई थी जिसके दूसरे मुकाबले में 10वें ओवर में जॉनी बेयरस्टो ने एक में शॉट खेला, जिसके बाद फील्डर ने गेंद को उठाकर विकेट्स के नजदीक खड़े Virat Kohli की ओर फेंका। Virat Kohli ने गेंद को पकड़ कर गुस्से में दोनों हाथों से उसे स्टंप्स में मारा।
इसी बीच गेंद Virat Kohli के हाथों से निकल कर पीछे की ओर चली गई जिसकी वजह से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को ओवरथ्रो का एक फालतू रन मिल गया। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने Virat Kohli को जमकर खड़ी खोटी सुनाई थी।