जानिए कहां देख सकते हैं Tokyo Paralympics 2020 Aur Uski Opening Ceremony, नोट कर लीजिए पूरा कार्यक्रम, India Schedule, Live Streaming Aur Date

जानिए कहां देख सकते हैं Tokyo Paralympics 2020 Aur Uski Opening Ceremony, नोट कर लीजिए पूरा कार्यक्रम, India Schedule, Live Streaming Aur Date

टोक्यो ओलंपिक 2020 के खत्म होने के बाद अब 24 अगस्त से Tokyo Paralympics 2020 की शुरुआत होने वाली है, jaaniye uski opening ceremony, live stream, India schedule aur date

अमेरिका के न्यूयॉर्क में 1984 में पैरालंपिक खेलों के बाद से भारत ने हर ग्रीष्मकालीन पैरालंपिक टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है। भारत ने 1968 में ग्रीष्मकालीन पैरालंपिक से डेब्यू किया था। वहीं, रियो पैरालंपिक में भारत की तरफ से 19 एथलीटों ने हिस्सा लिया था, लेकिन इस बार यह संख्या बढ़ गई है। इस बार भारत बैडमिंटन और ताइक्वांडो जैसे खेलों में भी हिस्सा लेगा।

54 एथलीट लेंगे हिस्सा

Tokyo Paralympic 2020 में इस बार भारत की तरफ से 54 एथलीट 9 अलग-अलग खेलों में हिस्सा लेंगे। भारतीय एथलीट तीरंदाजी, पैरा कैनोइंग, एथलेटिक्स, निशानेबाजी, टेबल टेनिस, तैराकी, बैडमिंटन, पावर लिफ्टिंग और ताइक्वांडो में हिस्सा लेने वाले हैं। इस बार भारत की तरफ से टोक्यो पैरालंपिक में पिछले बार के स्वर्ण पदक विजेता हाई जम्पर मरियप्पन थंगावेलु ध्वजवाहक होंगे।

कब शुरू होगा Tokyo Paralympics 2020 ?

बता दें कि Tokyo Paralympic 2020 24 अगस्त से शुरू होने वाला है और इसका समापन 5 सितंबर को होगा।

Kahan Dekh Sakte Hai Tokyo Paralympics 2020 ?

Tokyo Paralympic 2020 को आप DD Sports के चैनल पर फ्री में देख सकते हैं। इसका प्रसारण सुबह 9 बजे से होगा।

Tokyo Paralympics 2020 Aur Opening Ceremony की Live Streaming

Tokyo Paralympic 2020 की लाइव स्ट्रीमिंग आप Eurosport और Eurosport HD पर देख सकते हैं। इसके साथ ही Eurosport चैनल को Discovery+ ऐप पर स्ट्रीम किया जाएगा। वहीं, दर्शक इस टूर्नामेंट का लुत्फ डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे की प्रसार भारती के यूट्यूब चैनल पर भी उठा सकते हैं।

Tokyo Paralympics 2020 के मुकाबलों का कार्यक्रम Aur India Schedule

तीरंदाजी

शुक्रवार, 27 अगस्त

पुरुषों रिकर्व, व्यक्तिगत ओपन – हरविंदर सिंह, विवेक चिकारा
पुरुष कंपाउंड, व्यक्तिगत ओपन – राकेश कुमार, श्याम सुंदर स्वामी
महिला कंपाउंड, व्यक्तिगत ओपन – ज्योति बलियां

कंपाउंड मिक्स्ड टीम ओपन – ज्योति बलियां और TBC

बैडमिंटन

बुधवार, 1 सितंबर

पुरुष एकल SL3 – प्रमोद भगत, मनोज सरकार
महिला एकल SU5 – पलक कोहली
मिश्रित युगल SL3-SU5 – प्रमोद भगत और पलक कोहली

गुरुवार, 2 सितंबर

पुरुष एकल SL4 – सुहास लालिनाकेरे यथिराज, तरुण ढिल्लों
पुरुष एकल SS6 – कृष्णा नगर
महिला एकल SL4 – पारुल परमार
महिला युगल SL3-SU5 – पारुल परमार और पलक कोहली

पैरा कैनोइंग

गुरुवार, 2 सितंबर
महिला VL2 – प्राची यादव

पावर लिफ्टिंग

शुक्रवार, 27 अगस्त

पुरुष 65 किग्रा – जयदीप देसवाल
महिला 50 किग्रा – सकीना खातून

तैराकी

शुक्रवार, 27 अगस्त
200 व्यक्तिगत मेडले SM7 – सुयश जाधव

शुक्रवार, 3 सितंबर

50 मीटर बटरफ्लाई S7 – सुयश जाधव, निरंजन मुकुंदन

टेबल टेनिस

बुधवार, 25 अगस्त

Advertisement

व्यक्तिगत C3 – सोनलबेन मधुभाई पटेल
व्यक्तिगत C4 – भावना हसमुखभाई पटेल

ताइक्वांडो

गुरुवार, 2 सितंबर

महिला K44 -49kg – अरुणा तंवर

शूटिंग

सोमवार, 30 अगस्त

पुरुषों की R1 – 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 – स्वरूप महावीर उन्हालकर, दीपक सैनी
महिला R2 – 10 मीटर एयर राइफल SH1 – अवनी लेखरा

मंगलवार, 31 अगस्त

पुरुष P1 – 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 – मनीष नरवाल, दीपेंद्र सिंह, सिंघराजी
महिला P2 – 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 – रुबीना फ्रांसिस

बुधवार, 1 सितंबर

मिश्रित R3 – 10 मीटर एयर राइफल प्रोन SH1 – दीपक सैनी, सिद्धार्थ बाबू और अवनी लेखरा

गुरुवार, 2 सितंबर

मिश्रित P3 – 25 मीटर पिस्टल SH1 – आकाश और राहुल जाखड़

Advertisement

शुक्रवार, 3 सितंबर

पुरुष R7 – 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन SH1 – दीपक सैनी
महिला R8 – 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन SH1 – अवनी लेखरा

शनिवार, 4 सितंबर

मिश्रित P4 – 50 मीटर पिस्टल SH1 – आकाश, मनीष नरवाल और सिंहराजी

रविवार, 5 सितंबर

मिश्रित R6 – 50 मीटर राइफल प्रोन SH1 – दीपक सैनी, अवनी लेखा और सिद्धार्थ बाबू

एथलेटिक्स

शनिवार, 28 अगस्त

पुरुष भाला फेंक F57 – रंजीत भाटी

रविवार, 29 अगस्त

पुरुष डिस्कस थ्रो F52 – विनोद कुमार
पुरुष लंबी कूद T47 – निषाद कुमार, राम पाल

सोमवार, 30 अगस्त

Advertisement

पुरुष डिस्कस थ्रो F56 – योगेश कथुनिया
पुरुष भाला फेंक F46 – सुंदर सिंह गुर्जर, अजीत सिंह, देवेंद्र झाझरिया
पुरुष भाला फेंक F64 – सुमित अंतिल, संदीप चौधरी

मंगलवार, 31 अगस्त

पुरुष ऊंची कूद T63 – शरद कुमार, मरियप्पन थंगावेलु, वरुण सिंह भाटी
महिला 100 मीटर T13 – सिमरन
महिला शॉट पुट F34 – भाग्यश्री माधवराव जाधव

बुधवार, 1 सितंबर

मेन्स क्लब थ्रो F51 – धर्मबीर नैन, अमित कुमार सरोहा

गुरुवार, 2 सितंबर

पुरुष शॉट पुट F35 – अरविंद मलिक

शुक्रवार, 3 सितंबर

पुरुष ऊंची कूद T64 – प्रवीण कुमार
पुरुष भाला फेंक F54 – टेक चांडो
पुरुष शॉट पुट F57 – सोमन राणा
महिला क्लब थ्रो F51 – एकता व्यान, कशिश लकड़ा

शनिवार, 4 सितंबर

पुरुष भाला फेंक F41 – नवदीप सिंह

यह भी पढ़ें: Marseille Staff Member Knocks Out One Of The Nice Ultras Fan After Torrid Fight Erupts During Nice vs Marseille 

Advertisement

Recommended: Courses in Sports Management