Mankad के मुद्दे पर एक बार फिर बोले Ravichandran Ashwin, कहा- ‘मेरे माता-पिता से शिकायत नहीं करना’

Mankad के मुद्दे पर एक बार फिर बोले Ravichandran Ashwin, कहा- ‘मेरे माता-पिता से शिकायत नहीं करना’

भारतीय टेस्ट टीम के स्पिनर Ravichandran Ashwin ने एक बार फिर mankad के मुद्दे पर एक बयान दिया है। Ashwin ने कहा कि अगर आगे भी मौका मिलेगा तो वो ऐसे ही बल्लेबाजों को आउट करेंगे

दरअसल, Ravichandran Ashwin ने साल 2019 में आईपीएल मैच के दौरान राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर को मांकडिंग किया था। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर Ravichandran Ashwin की खूब आलोचना हुई थी।

कैसे उठा Ravichandran Ashwin Mankad का मुद्दा ?

यह मामला एक बार फिर सोशल मीडिया पर उस समय सामने आया जब एक यूजर ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की एक मैच की वीडियो शेयर की जिसमें एक वनडे मैच के दौरान कपिल देव पहले वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीकन बैट्समैन पीटर कर्स्टन को नॉन-स्ट्राइकर एंड पर अपनी क्रीज से बहुत पीछे हटने के लिए चेतावनी देते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन दूसरे मैच में कपिल देव ने पीटर कर्स्टन को बिना किसी चेतावनी के मांकडिंग आउट कर दिया और कपिल देव उनके ऊपर गुस्सा भी करते हुए दिखाई दिए।

Advertisement

वहीं, दूसरे यूज़र ने कपिल देव का समर्थन करते हुए लिखा कि कपिल देव ने जो भी किया वो सही किया। इसे सही बताते हुए, उस यूज़र ने Ravichandran Ashwin को भी टैग किया जिसका Ravichandran Ashwin ने बेहद ही मजाकिया अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि वो आगे अगर कभी किसी बल्लेबाज को मांकडिंग करेंगे तो उनसे अनुमति जरूर लेंगे। Ravichandran Ashwin ने आगे लिखा कि मुझे आशा है कि जब मैं मांकडिंग करूंगा तो आप मेरे माता- पिता से शिकायत नहीं करेंगे।

Advertisement

County Cricket England Mein खेल रहे हैं Ravichandran Ashwin

आपको बता दें, Ravichandran Ashwin अभी इंग्लैंड में हैं और वो काउंटी टीम ‘सरे’ की तरफ से खेल रहे हैं। समरसेट के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने  छह विकेट हासिल किये। वहीं, Ravichandran Ashwin भारत के दिग्गज स्पिनर जीतन पटेल के बाद काउंटी क्रिकेट में ओपनिंग गेंदबाजी करने वाले पहले स्पिनर भी बन गए हैं।

वहीं, Ravichandran Ashwin इंग्लैंड के खिलाफ केहली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा भी हैं। टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021 को हारने के बाद इसके अगले सीजन की तैयारियों में जुट गई है।

Advertisement

Also Read: MS Dhoni Adds Ford Mustang 1969 To His Car Collection | The SportsGrail