India vs County XI Injury Update: टीम इंडिया को बड़ा झटका, Virat Kohli और Ajinkya Rahane हुए चोटिल

India vs County XI Injury Update: टीम इंडिया को बड़ा झटका, Virat Kohli और Ajinkya Rahane हुए चोटिल

Jaaniye Virat Kohli aur Ajinkya Rahane ka injury update joh BCCI ne dia hai jab woh India vs County XI match mein nahi khele

टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है जहाँ उसे इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है लेकिन इस सीरीज की अभी शुरुआत नहीं हुई है लेकिन उससे पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है।

India vs County XI Injury Update: Virat Kohli और Ajinkya Rahane हुए चोटिल

दरअसल, टीम के कप्तान Virat Kohli और उपकप्तान Ajinkya Rahane दोनों एक तरह से चोटिल हो गए हैं। मंगलवार से काउंटी 11 और टीम इंडिया के बीच प्रैक्टिस मैच खेला जा रहा है जिसमें रोहित शर्मा कप्तानी कर रहे हैं।

आराम करने की दी गई है सलाह

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रैक्टिस मैच से पहले Virat Kohli और Ajinkya Rahane को थोड़ी तकलीफ महसूस हुई। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों को बीसीसीआई की मेडिकल टीम की तरफ से आराम की सलाह दी गई है।

प्रैक्टिस मैच से हैं बाहर

मिली हुई जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम Virat Kohli को पीठ में खिंचाव सा महसूस हुआ तो वहीं, Ajinkya Rahane को उपरी हैम्सट्रिंग में सूजन की शिकायत हुई। दोनों खिलाड़ियों की परेशानियों को देखते हुए उन्हें प्रैक्टिस मैच से बाहर रखा गया है।

Advertisement

रोहित शर्मा को मिली कप्तानी

प्रैक्टिस मैच में रोहित शर्मा कप्तानी कर रहे हैं क्योंकि कप्तान Virat Kohli और उप कप्तान Ajinkya Rahane दोनों ही इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। टीम मैनेजमेंट ने इन दोनों की गैरमौजूदगी में अनुभवी ओपनर रोहित को टीम की कप्तानी सौंपने का फैसला लिया। वहीं, इस मैच में कोरोना संक्रमित हुए रिषभ पंत नहीं खेल रहे हैं लेकिन उनकी कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है।

केएल राहुल कर रहे हैं विकेटकिपिंग

इसके साथ ही रिद्धिमान साहा भी इस समय आइसोलेशन में हैं इसलिए टीम में विकेटकिपिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल संभाल रहे हैं। इसके साथ ही इस मैच के लिए अनुभवी स्पिनर आर अश्विन, अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी आराम दिया गया है।

Advertisement

टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का विषय

भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए ये चिंता का विषय है कि टीम के नियमित विकेटकीपर इंग्लैंड दौरे पर हो सकता है शुरुआती मुकाबलों में टीम के साथ मौजूद नहीं रहेंगे। वहीं, ओपनिंग बल्लेबाज शुबमन गिल पैर में चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर हो चुके हैं।

भारत की Playing 11

रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

Advertisement

Watch: British Supporters Celebrate As Max Verstappen Endures Fatal Crash Due To Lewis Hamilton At The Silverstone Grand Prix

Recommended: Sports Physiotherapy Courses

Advertisement