Cricket Ka Itihaas Aur Niyam: Cricket के इतिहास से जुड़ी ये बातें आपको जरूर पता होनी चाहिए

Cricket Ka Itihaas Aur Niyam: Cricket के इतिहास से जुड़ी ये बातें आपको जरूर पता होनी चाहिए

Cricket Ka Itihaas: Cricket एक ऐसा खेल जिसकी शुरुआत लगभग 16वीं शताब्दी में हुई थी। उस समय के लोग आपस में मन को बहलाने के लिए मैच खेलते थे।

कहा जाता है कि इंग्लैंड के लोग समय बिताने के लिए शहर से बाहर जाते थे और वहां Cricket खेलते थे। यहां सोचने वाली बात ये है कि क्रिकेट के की शुरुआत भी वहीं से हुई थी जहां अंग्रेजों का शासन रहा था।

इस समय तक भारत, उत्तर अमेरिका और वेस्ट इंडीज में Cricket की शुरुआत हो चुकी थी। ऐसा कहा जाता है कि 1709 में, तत्कालीन अंग्रेज़ उपनिवेश वर्जीनिया के अपने जेम्स रीवर इस्टेट में विलियम बायर्ड ने क्रिकेट खेला था।

Cricket Ka Itihaas Aur Niyam: भारत में क्रिकेट की शुरुआत

इतिहास के कुछ तथ्यों की मानें तो भारत में Cricket की शुरुआत 1721 में अंग्रेजों द्वारा हुई थी। उस समय ईस्ट इंडिया कंपनी के अंग्रेज नाविकों ने बड़ौदा के पास कैम्बे में Cricket खेला था और ये पहली बार था जब भारत में क्रिकेट खेला गया था। ईस्ट इंडिया कंपनी के द्वारा भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश में क्रिकेट की शुरुआत की गई थी।

Cricket Ke Baare Mein Jankari: पहला अंतरराष्ट्रीय मैच

साल 1844 में पहला अंतरराष्ट्रीय Cricket मैच खेला गया था और आधिकारिक रूप से 1877 में अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत हुई थी। पहला अंतरराष्ट्रीय मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था जो 2 मैचों की टेस्ट सीरीज थी।

15 मार्च 1877 यही वो ऐतिहासिक दिन है जब पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेला गया था। इस पहले टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने से जीता था और ये टेस्ट मैच मेलबर्न के मैदान पर खेला गया था। खास बात ये थी कि इस मैच की कोई समय सीमा नहीं थी। दोनों टीमों को दो-दो पारियां खेलनीं थी, चाहे इसमें कितने भी दिन क्यों ना लग जाए।

इस मैच में कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 245 रन का स्कोर बनाया था।

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से चार्ल्स बैनरमैन ने पहली पारी में 165 रन की एक शानदार शतकीय पारी खेली थी और ये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का पहला शतक भी था।चार्ल्स बैनरमैन ने अपनी इस पारी में 18 चौके लगाए थे।

वहीं, इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 196 रन बना थे जबकि दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 104 रन। इसके जवाब में दूसरी पारी में कंगारू टीम 108 रन के स्कोर पर ढेर हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 45 रन से जीत लिया।

टेस्ट क्रिकेट के बाद शुरू हुआ वनडे और टी20

टेस्ट क्रिकेट के शुरुआत होने 94 साल के बाद वनडे क्रिकेट की शुरुआत हुई। साल 1971 में वनडे क्रिकेट की शुरुआत हुई थी और उस समय ये 60 ओवर का खेला जाता था लेकिन बाद में नियम में बदलाव कर इसे 50 ओवर का कर दिया गया।

पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच 5 जून 1971 को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच खेला गया था। इस मुकाबले को भी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 5 विकेट के अंतर से जीता था। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने 190 रन का स्कोर खड़ा किया था जिसे कंगारू टीम ने 34.6 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।

Advertisement

वनडे क्रिकेट शुरू होने के 34 साल के बाद टी-20 क्रिकेट की शुरुआत हुई। 17 फरवरी 2005 को पहला अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच आकलैंड में खेला गया था। इस मैच को भी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 44 रन के बड़े अंतर से जीता था।

Cricket Ka Itihaas: कहां से आया क्रिकेट का शब्द ?

ऐसा कहा जाता है कि 1598 में Cricket को क्रेक्केट (Creckett) कहा जाता था। ये नाम मध्य डच के क्रिक (-ए ), यानि छड़ी से उत्पन्न है या फिर पुरानी अंग्रेजी के क्रिक या क्राइके अर्थात बैसाखी या लाठी से लिया हुआ शब्द है। इसके साथ ही सामुएल जॉनसन के अंग्रेज़ी भाषा के शब्दकोश (1755) में उन्होंने क्रिकेट की उत्पत्ति “क्राइके , सक्सोन, एक छड़ी” से बताया है।

Advertisement

इतिहास के पन्नो में Cricket एक और संभावित स्रोत मध्य डच शब्द क्रिकस्टोल के नाम से भी दर्ज है जिसका अर्थ एक लंबा हल्का स्टूल है और इसका उपयोग चर्च में घुटने टेकने के लिए किया जाता था।

Also Read: Cricket Ke Niyam

Recommended: Sports Fan Engagement

Advertisement