Tokyo Olympic से 1 अगस्त को एक नहीं बल्कि दो दो खुशखबरी सामने आई है। Jaaniye Tokyo Olympics mein India vs Belgium semi-final hockey match ki live streaming
पहली खबर बैडमिंटन से आई जहां पीवी सिंधु ने ब्रॉन्ज मेडल मैच जीतने का कीर्तिमान अपने नाम किया। अब दूसरी खबर हॉकी से आई है जहां भारतीय हॉकी टीम ने अपने क्वार्टर फाइनल मैच में ग्रेट ब्रिटेन पर 3-1 से हराकर इतिहास को दोहरा दिया है।
Tokyo Olympics India vs Belgium Hockey Semi-Final Match Live Streaming: 49 साल के बाद सेमीफाइनल
भारतीय हॉकी टीम 1972 के बाद पहली बार ओलंपिक सेमीफाइनल खेलने जा रही है। मतलब करीब 49 साल के बाद भारतीय हॉकी टीम ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल हो पाई है। अब भारतीय हॉकी टीम पदक से बस एक कदम दूर है।
भारत ने किया शानदार प्रदर्शन
आज के मैच के जीत के हीरो गोलकीपर पी श्रीजेश रहे जिन्होंने एक के बाद एक पेनल्टी कॉर्नर बचाकर ब्रिटेने को गोल करने से रोक दिया। पूरे टूर्नामेंट में भारतीय हॉकी टीम ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है। अगर ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए मुकाबलों को छोड़ दें तो भारतीय हॉकी टीम ने सभी मुकाबले जीतकर ग्रुप में दूसरा स्थान हासिल किया है।
इसके साथ ही गुरजंत और दिलप्रीत सिंह ने एक-एक गोल करके हाफ टाइम तक भारत को 2-0 की बढ़त दिला थी। वहीं, तीसरे क्वार्टर में टीम ने शानदार खेल दिखाया। फिर आखिरी क्वार्टर के अंत में हार्दिक सिंह ने गोल करके भारत को 3-1 की विजयी बढ़त दिला दी।
कब होगा सेमीफाइनल मैच ?
आज के मुकाबले को जीतने के अब फैंस की उम्मीदें भारतीय टीम से काफी बढ़ गई हैं। सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला बेल्जियम से होगा। वैसे, यह मुकाबला बेहद कड़ा हो सकता है क्योंकि बेल्जियम पहले भी कई बार भारत को मात भी दे चुकी है लेकिन अभी भारतीय टीम जिस ले में है, उसे देखकर यही लगता है कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। यह मुकबला 3 अगस्त को भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे शुरू होगा।
कहां देख सकते हैं यह मैच?
Tokyo Olympic का लाइव टेलिकास्ट आप सोनी नेटवर्क पर देख सकते हैं। सोनी टेन 1 और सोनी टेन 3 पर आप इंग्लिश कमेंट्री का लुत्फ उठा सकते हैं जबकि हिंदी कमेंट्री के लिए आपको सोनी टेन 3 पर जाना पड़ेगा। वहीं, अगर आप फ्री में इस टूर्नामेंट को देखना चाहते हैं तो आप दूरदर्शन या डीडी स्पोर्ट्स पर इसका लाइव टेलिकास्ट देख पाएंगे।
यहां पर देख सकते हैं Tokyo Olympic की लाइव स्ट्रीमिंग
Tokyo Olympic की लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव (SonyLiv) ऐप और जीओ टीवी पर भी देख सकते हैं।