Tokyo Olympics Australia vs India Women’s Quarter-Final Match Live Streaming: भारतीय महिला हॉकी टीम ने रच दिया इतिहास, कारनामा सुनकर आप भी कहेंगे ‘वाह’

Tokyo Olympics Australia vs India Women’s Quarter-Final Match Live Streaming: भारतीय महिला हॉकी टीम ने रच दिया इतिहास, कारनामा सुनकर आप भी कहेंगे ‘वाह’

टीम ने ऐसा कमाल किया है जिसे सुनकर आप भी वाह कहने से पीछे नहीं हटेंगे। Jaaniye Tokyo Olympics Australia vs India women’s quarter-final match live streaming ke baare mein

दरअसल, ओलिंपिक के इतिहास में पहली बार भारतीय महिला हॉकी (Hockey) टीम क्वार्टर फाइनल खेलेंगी। महिला हॉकी (Hockey) टीम के लिए शनिवार का दिन ग्रहण की तरह था क्योंकि सबसे टीम को दक्षिण अफ्रीका को हराना था और फिर इसके बाद यह उम्मीद लगानी थी कि ग्रेट ब्रिटेन, आयरलैंड को हरा दे। सबकी दुवाएं काम आई और अब क्वार्टर फाइनल में रानी रामपाल की टीम की टक्कर मजबूत ऑस्ट्रेलिया से होगी।

दक्षिण अफ्रीका को दी करारी मात

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को इस मैच में 4-3 से करारी मात दी। इस मुकाबले में स्ट्राइकर वंदना कटारिया ने तीन शानदार गोल दागे जिसकी बदौलत भारत ने निचली रैंकिंग वाली दक्षिण अफ्रीका टीम को 4-3 से हराकर टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।

भारत की तरफ से वंदना ने चौथे, 17वें और 49वें मिनट में गोल दागा। इसी के साथ वंदना ओलिंपिक के इतिहास में तीन गोल करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी भी बन गई। वहीं, नेहा गोयल ने 32वें मिनट में एक गोल दागा। दक्षिण अफ्रीका के लिए टेरिन ग्लस्बी (15वां), कप्तान एरिन हंटर (30वां) और मेरिजेन मराइस (39वां मिनट) ने गोल दागे।

Advertisement

ब्रिटेन की जीत से सांस में आई सांस

भारत ने ग्रुप स्टेज में लगातार तीन मुकाबले हारने के बाद आखिरी दो मैचों में जीत दर्ज की जिससे भारत पूल ए में चौथे स्थान पर आ गया लेकिन ग्रुप ए के आखिरी पूल मैच में अगर ग्रेट ब्रिटेन आयरलैंड को हरा देता या ड्रॉ खेलता तो आयरलैंड टीम पिछड़ जाती और किस्मत को भी शायद यही मंजूर था। ब्रिटेन ने इस मैच को 2-0 से अपने नाम किया। टोक्यो ओलंपिक में मिली चौथी हार के बाद अब आयरलैंड का सफर खत्म हो गया।

कोच मारिन का बयान

भारतीय महिला हॉकी (Hockey) टीम की कोच मारिन ने कहा, “प्रदर्शन में निरंतरता जरूरी है। टीम अगर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है और अब वहां हालात एकदम अलग होंगे। कल हमने बहुत अच्छा खेला और फिर आज लगातार दूसरे दिन मैच खेलना था। हमारे बेसिक्स आज उतने सही नहीं थे जितने कि कल।”

India vs Great Britain: पुरुष हॉकी टीम की टक्कर ब्रिटेन से होगी

आपको बता दें, भारत की पुरुष हॉकी टीम (Hockey) भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है जहां रविवार को भारत को ब्रिटेन के खिलाफ मैच खेलना है। बता दें कि पिछले पांच साल में भारतीय हॉकी टीम (Hockey) के प्रदर्शन में काफी सुधार आया है, जिससे यह टीम विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंची है।

Advertisement

Tokyo Olympics Australia vs India Women’s Quarter-Final Match Live Streaming: कहां देख सकते हैं मुकाबले?

Tokyo Olympic का लाइव टेलिकास्ट आप सोनी नेटवर्क पर देख सकते हैं। सोनी टेन 1 और सोनी टेन 3 पर आप इंग्लिश कमेंट्री का लुत्फ उठा सकते हैं जबकि हिंदी कमेंट्री के लिए आपको सोनी टेन 3 पर जाना पड़ेगा। वहीं, अगर आप फ्री में इस टूर्नामेंट को देखना चाहते हैं तो आप दूरदर्शन या डीडी स्पोर्ट्स पर इसका लाइव टेलिकास्ट देख पाएंगे।

यहां पर देख सकते हैं Tokyo Olympic की लाइव स्ट्रीमिंग

Tokyo Olympic की लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव (SonyLiv) ऐप और जीओ टीवी पर भी देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics Discus Throw Live 2021: Kamalpreet Kaur Finals Match Schedule, Opponents, Throw, Live Streaming

Advertisement

Recommended: Sports Fan Engagement

Topics: