Tokyo Olympics 2020: Israel के National Anthem से पकड़ी गई Anu Malik की चोरी, सोशल मीडिया पर बज गई बैंड

Tokyo Olympics 2020: Israel के National Anthem से पकड़ी गई Anu Malik की चोरी, सोशल मीडिया पर बज गई बैंड

मशहूर कंपोजर और सिंगर Anu Malik पर चोरी का आरोप लगा है और यह आरोप सोशल मीडिया यूजर्स ने लगाया है।Tokyo Olympics 2020 men jab Israel ka national anthem baja toh Anu Malik nikle chor

मामला कुछ ऐसा है कि रविवार को जैसे ही इजराइल के जिमनास्ट डोल्गोपयात ने जिम्नास्टिक में गोल्ड मेडल जीता, उसके बाद ही ऑवर्ड सेरेमनी हुई जिसके बाद अनु मलिक ट्रोल होने शुरू हो गए।

अब यह बात थोड़ी दिमाग को घुमाने वाली लग रही होगी। Anu Malik का इजराइल के खिलाड़ी की जीत से क्या कनेक्शन है। अगर आप नहीं जानते हैं तो बिल्कुल सही पते पर आए हैं क्योंकि हम आपके सामने कन्फ्यूजन वाली खबरों का रस निचोड़कर आपके सामने पेश करते हैं ताकि खबर आपके गले में सीधा उतर जाए।

Tokyo Olympics 2020 Israel National Anthem Anu Malik: धुन चुराने का लगा है गंभीर आरोप

दरअसल, मशहूर कंपोजर और सिंगर Anu Malik पर धुन चुराने का आरोप लगा है और वो भी धुन किसका, इजराइल के राष्ट्र गान का। हुआ यह कि जब जिमनास्ट डोल्गोपयात के गले में सोने का मेडल डाला गया, इसके बाद इजराइल का नेशनल एंथम बजने लगा। इजराइल का नेशनल एंथम सुनने के बाद लोगों ने Anu Malik को ट्रोल करना शुरू कर दिया। ऐसा इसलिए क्योंकि इजराइल के राष्ट्रगान की धुन बिल्कुल 1996 की फिल्म दिलजले के गीत ‘मेरा मुल्क मेरा देश है’ से मिलती जुलती है।

Advertisement

बस फिर क्या था, लोगों को तो बात का बखेड़ा बनाने के लिए एक मुद्दा मिल गया। सोशल मीडिया यूजर्स ने Anu Malik पर धुन चुराने का आरोप लगाना शुरू कर दिया। अब Anu Malik पर उटपटांग बातें हो रही हैं। लोगों का कहना है कि Anu Malik को कॉपी करने के लिए दूसरे देश का नेशनल एंथम ही मिला था।

Advertisement

बॉलीवुड के बड़े म्यूजिक कंपोजर हैं Anu Malik

गौरतलब है कि Anu Malik बॉलीवुड के बड़े म्यूजिक कंपोजर हैं। उन्होंने बॉलीवुड को कई हिट गाने दिए हैं जिसमें से तुमसे मिलके दिल का है जो हाल, एली रे एली क्या है यह पहेली, बाजीगर ओ बाजीगर, छम्मा-छम्मा जैसे अनेक गाने शामिल हैं।

कॉन्ट्रोवर्सीज से है पुराना नाता

वहीं, अनु मलिक का कॉन्ट्रोवर्सीज से काफी गहरा नाता रहा है। मीटू मूवमेंट के दौरान कई फीमेल सिंगर्स ने उन पर यौन उत्पीड़न आरोप लगाया था जिसमें नेहा भसीन, श्वेता पंडित और सोना मोहपात्रा का नाम शामिल है। जब Anu Malik पर इस तरह के आरोप लगने शुरू हुए तो उन्होंने इंडियन आइडल शो छोड़ दिया था। शो छोड़ते समय उन्होंने कहा था कि उन पर लगे सभी आरोप गलत हैं।

यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics Australia vs India Women’s Quarter-Final Match Live Streaming: भारतीय महिला हॉकी टीम ने रच दिया इतिहास, कारनामा सुनकर आप भी कहेंगे ‘वाह’

Advertisement

Recommended: Sports Fan Engagement