Watch Sri Lanka vs India 2021 Ka Match: क्वारंटाइन में म्यूजिक एंड माइम नाम का गेम खेल रहे हैं शिखर धवन और पृथ्वी शॉ, BCCI ने शेयर किया वीडियो

Watch Sri Lanka vs India 2021 Ka Match: क्वारंटाइन में म्यूजिक एंड माइम नाम का गेम खेल रहे हैं शिखर धवन और पृथ्वी शॉ, BCCI ने शेयर किया वीडियो

कोहली की नेतृत्व वाली भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है तो वहीं दूसरी ओर शिखर धवन की नेतृत्व वाली दूसरी टीम इस समय श्रीलंका दौरे पर है। Dekhiye Sri Lanka vs India ka match se pehle kya ho raha hai

श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाली टीम इंडिया कोरोना प्रोटोकॉल को पूरा करते हुए, अभी क्वारंटाइन में समय बिता रही है।

इन सब के बीच BCCI ने क्वारंटाइन में अपना समय बिता रहे, कप्तान शिखर धवन और पृथ्वी शॉ का एक जबरदस्त वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि दोनों एक खेल खेल रहे हैं।

Sri Lanka vs India Ka Match 2021: म्यूजिक एंड माइम नाम का गेम खेल रहे हैं शिखर धवन और पृथ्वी शॉ

BCCI की तरफ से इसे म्यूजिक एंड माइम नाम का खेल बताया गया है। इस गेम में एक खिलाड़ी ने अपने कानों पर हेड फोन लगाकर रखा है तो वहीं, लिप्सिंग के माध्यम से कुछ कह रहा होता है जबकि हेड फोन लगाने वाले खिलाड़ी को यह पता करना होता है कि सामने वाला खिलाड़ी क्या कह रहा है।

Advertisement

क्या कहा पृथ्वी शॉ ने ?

इस वीडियो में पृथ्वी शॉ ने कहा, ”आज, हम कुछ दिलचस्प करने जा रहे हैं, और मेरे साथ हमारे प्यारे गब्बर, शिक्की भाई, शिखर धवन भी शामिल होंगे।”

पृथ्वी शॉ ने आगे कहा, ”हमारे पास एक बेहद ही दिलचस्प गेम है जिसका नाम है म्यूजिक और माइम। टेबल पर दो तरह के कार्ड हैं, एक में उन खिलाड़ियों के नाम हैं जो सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर आए हैं और दूसरे कार्ड में खाने का नाम है।”

Advertisement

खिलाड़ियों और खाने के नाम पूछे

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे दोनों खिलाड़ी इस गेम का मजा ले रहे हैं। सवाल पूछने के बाद काफी हंस भी रहे हैं। इस गेम के दौरान दोनों खिलाड़ियों ने आपसे में कई खिलाड़ियों के नाम और खाने के नाम भी पूछे।

गौरतलब है कि श्रीलंका दौरे के लिए शिखर धवन को इंडिया बी टीम का कप्तान बनाया गया है तो वहीं, भुवनेशवर कुमार को इस टीम का उपकप्तान बनाया गया है। इंडिया बी टीम में कई युवा खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। इसके साथ ही इस टीम के साथ कार्यवाहक कोच के रूप में राहुल द्रविड़ को चुना गया है।

भी पढ़ें: Battlegrounds Mobile India Kab Aaega

Advertisement

Recommended: Sports Fan Engagement

Topics: