Pro Kabaddi League Auction 2021: PKL Season 8 के ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अपने कप्तानों को भी कर दिया रिलीज, Jaaniye Sab Released Players

Pro Kabaddi League Auction 2021: PKL Season 8 के ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अपने कप्तानों को भी कर दिया रिलीज, Jaaniye Sab Released Players

पिछले साल कोरोना की वजह से स्थगित हुए PKL 2021 की वापसी होने जा रही है aur इसके लिए season 8 के ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अपने कुछ खिलाड़ियों को released players mein daal dia hai

इसके लिए सभी टीमों की तरफ से इसकी लिस्ट भी जारी कर दी गई है। कुल मिलाकर सभी टीमों ने 161 खिलाड़ियों को रिलीज किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सभी खिलाड़ी इस महीने 29 अगस्त से शुरू हो रहे ऑक्शन में हिस्सा लेंगे।  यह ऑक्शन 31 अगस्त तक चलेगा।

यहाँ हैरान करने वाली बात यह है कि इन सभी टीमों ने अपने कप्तानों को भी रिलीज कर दिया है जिसमें परदीप नरवाल, रोहित कुमार, दीपक हूडा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का नाम शामिल है। इसके साथ ही तमिल थलाइवाज ने अपनी टीम के तीन सबसे अनुभवी और शानदार खिलाड़ी अजय ठाकुर, राहुल चौधरी और मंजीत छिल्लर को भी रिलीज कर दिया है।

तो चलिए जानते हैं कि PKL 2021 के Auction से पहले सभी टीमों Ke Released Players

यू मुंबा ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज

अर्जुन देशवाल, अतुल एमएस, डोंग जिओन ली, गौरव कुमार, रोहित बालियान, विनोत कुमार, राजगुरु सुब्रमणिन, हर्ष वर्धन, अनिल, यंग चैंग को, सुरिंदर सिंह, संदीप नरवाल, मोहित बालियान।

यूपी योद्धा ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज

रिशांक देवाडिगा, श्रीकांत जाधव, मोनू गोयत, मासुद करीम, अंकुश, आजाद सिंह, गुलवीर सिंह, सुरेंदर सिंह, आशीष नागर, अमित, अक्रम शेख, गुरदीप, मोहसेन मघसौदलू, नरेंदर और सचिन कुमार।

तमिल थलाइवाज ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज

राहुल चौधरी, अजय ठाकुर, मंजीत छिल्लर, मोहित छिल्लर, रण सिंह, विक्टर ओबिएरो, हेमंत चौहान, आरिफ रोबानी, अजीत, यशवंत बिश्नोई, पोनपर्थीबन सुब्रमणिन, अजीत कुमार, विनीत शर्मा, शब्बीर बापू, आनंद।

तेलुगु टाइटंस ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज

सिद्धार्थ देसाई, सूरज देसाई, अमित कुमार, कमल सिंह, मुला सिवा गणेश रेड्डी, पल्ले मल्लिकार्जन, विशाल भारद्वाज, अरुण, क्रुष्णा मदने, अबोजार मोहाजेरमेघानी, अरमान और फरहाद मिलाघर्दन।

पटना पाइरेट्स ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज

Advertisement

परदीप नरवाल, जैंग कुन ली, आशीष, मोहम्मद इस्माइल, नवीन, पुर्ना सिंह, महेंद्र चौधरी, जयदीप, जवाहर, अमित कुमार, हादी ओशतोरक, रविंदर और विकास जगलान।

बेंगलुरु बुल्स ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज

रोहित कुमार, लाल मोहर यादव, सुमित सिंह, विनोद कुमार, राजुलाल चौधरी, विजय कुमार, महेंद्र सिंह, अमन, संदीप, अजय, अंकित, आशीष कुमार और संजय श्रेष्ठा।

गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज

रोहित गुलिया, विनोद कुमार, पंकज, ऋतुराज कोरावी, अमित खरब, शाजिद होसैन, सोनू, सचिन तंवर, जीबी मोरे, ललित चौधरी, गुरविंदर सिंह और अबोलफजल मघसौदलूमहाली।

हरियाणा स्टीलर्स ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज

Advertisement

नवीन, प्रशांत कुमार राय, के सेल्वामणी, अरुण कुमार, आमिरहोसैन मलेकी, रवि कुमार, विकास काले, सुनील, धर्मराज चेरलाथन, परवीन, सुभाश नरवाल, विक्रम कंडोला, कुलदीप सिंह और टिम फोंचू।

पुणेरी पलटन ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज

नितिन तोमर, अमित कुमार, दर्शन कादियान, इमाद सेदाघटनिया, मंजीत, श्रीराम, सुरजीत सिंह, सागर कृष्णा, सुशांत सेल, दीपक यादव, शुभम शिंदे, अमिक कुमार, गिरीश एर्नाक और संदीप।

दबंग दिल्ली ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज

अमन कादियान, चंद्रन रंजीत, सुमित कुमार, जोगिंदर नरवाल, विशाल माने, प्रतीक पाटिल, रविंदर पहल, अनिल कुमार, सैयद घफ्फारी, सत्यवान, सोम्बीर और मेराज शेख।

Advertisement

जयपुर पिंक पैंथर्स ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज

दीपक हूडा, संदीप ढुल, डोंग ग्यू किम, संथापनासेल्वम, सुनील सिद्धगावली, निलेश सालुंखे, लोकेश कौशिक, मिलंदा चतुरंगा, कर्मवीर, गुमन सिंह, दीपक नरवाल और अजिंक्य पवार।

बंगाल वॉरियर्स ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज

सुकेश हेगड़े, के प्रपंजन, मोहम्मद ताघी, राकेश नरवाल, अमित, नवीन नरवाल, बलदेव सिंह, विराज लांगड़े, जीवा कुमार, टी आदर्श, धर्मेंद्र सिंह, अमित धूमल, अविनाश, मयूर शिवकरकर, सौरभ पाटिल और सुनील दुबिली।