ये हैं कबड्डी के 5 बेहतरीन खिलाड़ी जिनका लोहा मानती है पूरी दुनिया | आज हम आपको कबड्डी के पांच बेहतरीन खिलाड़ियों aur kabaddi ke khiladi ka naam के बारे में बताएंगे
बीते कुछ सालों में भारत का अपना खेल कबड्डी लोगों की जुबान पर आ गया है। कबड्डी का खेल अब मिट्टी के बजाय मैट पर इंडोर स्टेडियम में खेला जाता है और ये खेल भी अन्य खेलों की तरह टीवी और इंटरनेट पर खूब मशहूर हो रहा है। कबड्डी का प्रमोशन कर रही प्रो कबड्डी लीग में इन दिनों भारत ही नहीं बल्कि कबड्डी खेलने वाले दूसरे देशों के खिलाड़ी भी अपना लोहा मनवा रहे हैं।
आज हम आपको कबड्डी के पांच बेहतरीन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे। (TOP 5 Kabaddi Players)
Kabaddi Ke Khiladi Ka Naam PKL Mein: कबड्डी के पांच बेहतरीन खिलाड़ी
प्रदीप नरवाल
प्रदीप नरवाल हरियाणा के दिग्गज कबड्डी के खिलाड़ी हैं। प्रदीप नरवाल अपनी शानदार रेड के लिए कइ लिए काफी मशहूर हैं। रेड के दौरान उनकी चपलता के कारण उन्हें डुबकी किंग भी कहा जाता है। प्रदीप अपनी रेड से विपक्षी टीम को पाले से बाहर कर देते हैं और उनसे पॉइंट्स भी खींच लेते हैं। इससे विपक्षी टीम पर ऑल आउट होने का खतरा भी बना रहता है।
रोहित कुमार
हरियाणा के रोहित कुमार ऐसे खिलाड़ी हैं जो विपक्षी पाले में खलबली मचा देते हैं। अपनी इसी फुर्तीले अंदाज की वजह से रोहित कुमार प्रो कबड्डी लीग में बेंगलुरु बुल्स का अहम हिस्सा हैं। रोहित कुमार ने मनजीत छिल्लर, मोहित छिल्लर और राकेश कुमार सरीखे जैसे सीनियर खिलाड़ियो के नेतृत्व में खुद को बेहद फुर्तीला बनाया है।
अनूप कुमार
अनूप कुमार कबड्डी के एमएस धोनी हैं जो अपने शांत और सटीक खेल के लिए मशहूर हैं। भारत को एशियन गेम्स (2010 और 2014) में 2 गोल्ड और 2016 वर्ल्ड कप में विजेता बनाने में अनूप कुमार का बेहद अहम योगदान रहा है। प्रो कबड्डी लीग में अनूप कुमार पिंक पैंथर्स की तरफ से खेलते हैं।
जैंग कुन ली, साउथ कोरिया
ऐसे में तो कबड्डी में ज्यादातर भारतीय खिलाड़ियों का ही दबदबा है लेकिन साउथ कोरिया के युवा खिलाड़ी जैंग कुन ली भी अपने दमदार खेल से खेल प्रमियों का दिल जीत रहे हैं। जैंग कुन ली पर प्रो कबड्डी लीग में फ्रेंचाइजी बोली लगाकर खरीदने के लिए उत्साहित रहती है। ये खिलाड़ी अपनी फुर्ती से मैच का रुख पलट सकता है।
डांग जु हांग (साउथ कोरिया)
डांग जु हांग को कबड्डी का शानदार खिलाड़ी माना जाता है क्योंकि ये खिलाड़ी हारी हुई बाजी को पलट सकता है। एक बार हांग ने अनुप कुमार की भारतीय टीम पर आखिरी मिनट की जीत से सबको हैरान कर दिया था। हांग दबाव को ये बात पता है कि दबाव में अच्छा प्रदर्शन कैसे करना है।
Yeh Bhi Padhiye: Kabaddi Ke Niyam