सात साल के बेटे की वजह से पिता को लग गया लगभग 1.3 लाख Price का Apple iPhone Game Bill Ka चूना

सात साल के बेटे की वजह से पिता को लग गया लगभग 1.3 लाख Price का Apple iPhone Game Bill Ka चूना

एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। खबर ऐसी है कि एक पिता को अपने सात साल के बेटे की वजह से अपनी पारिवारिक कार को बेचना पड़ गया iPhone game bill ka price ki wajah se

दरअसल, मामला यह है कि एक सात साल के बेटे ने मोबाइल पर गेम खेलकर एक घंटे में £1,300 (लगभग 1.3 लाख) का बिल बना दिया।

डेली मेल के मुताबिक मुहम्मद मुताज़ा को ऐप्पल आईट्यून्स बिल £1,289.70 थमाया गया था, जब उनके बेटे आशाज़ ने ‘ड्रैगन्स: राइज़ ऑफ़ बर्क’ का एक फ्री वर्जन खेलते हुए कई सारे ऐप खरीदारी कर ली।

Apple iPhone Ka Game Bill Ka Price: मुहम्मद मुताज़ा का बयान

मीडिया से बात करते हुए, 41 वर्षीय पिता ने बताया कि पहले तो उन्हें लगा कि उनके साथ धोखाधड़ी की गई है लेकिन बाद में उन्हें इसकी मोटी कीमत चुकानी पड़ी। उन्हें अपनी टोयोटा आयगो कर को बेचना पड़ गया।

उन्होंने आगे कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि बच्चों के खेल पर इतना पैसा खर्च करना पड़ जाएगा। उनके बेटे पर कई बार खरीदारी करने के लिए “दबाव” बना था क्योंकि उसे गेम हारने या उसके कैरेक्टर के मरने का डर था।

Advertisement

इसके साथ ही, मुताजा ने बताया कि उनका आईट्यून्स अकाउंट एक ईमेल आईडी से कनेक्ट है जिसे वह रोज चेक नहीं करते हैं। और इसीलिए वह अपने बेटे को इस प्रकार के गेम को खेलने की आज्ञा नहीं देते हैं, खासकर जो मुफ्त नहीं हैं, उन्हें नहीं लगा था कि आशाज़ के गेम खेलने में कोई परेशानी होगी।

पिता ने की शिकायत

गौरतलब है कि, iTunes के बिल के बाद, पिता ने Apple कम्पनी से शिकायत की और इसके बाद उन्हें £207 ($287) का रिफंड मिल गया। मुताज़ा 2005 से Apple के कस्टमर हैं, लेकिन अब उन्होंने यह फैसला किया है कि वो प्रौद्योगिकी दिग्गज पर “एक भी पैसा” खर्च नहीं करेंगे। वहीं, 41 वर्षीय मुताज़ा ने कानूनी कार्रवाई करने का सोचने है क्योंकि उनके मुताबिक Apple ने उनके बेटे को “धोखा” दिया है।

पिता को नहीं था मालूम

Advertisement

बता दें कि गेम खेलते समय सात साल के लड़के ने कई महंगे टॉप-अप खरीद लिए थे। उसके पिता के मुताबिक वो इसके बारे में नहीं जानते थे कि गेम में £99.99 तक की असीमित इन-ऐप खरीदारी ऑफर की गई है। उनके अनुसार £1.99 से लेकर £99.99 तक के लेन-देन के लिए 29 ईमेल रसीदें मिलने के बाद उन्हें इसका पता चला।

Apple ने क्या दी सलाह?

इस घटना के बाद Apple ने समझाते हुए कहा है कि 13 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए इसकी ‘आस्क टू बाय’ वाली सुविधा डिफ़ॉल्ट रूप से चालू थी। अगर बच्चे कुछ खरीदना चाहते हैं तो इस प्रकार की सुविधा परिवार के आयोजक को अपने डिवाइस का उपयोग करके अनुरोध को स्वीकार या अस्वीकार करने की अनुमति देता है।

कंपनी की तरफ से यह भी कहा गया कि माता-पिता पैरेंटल कंट्रोल, प्रति यूजर ऐप्पल आईडी और आईक्लाउड फैमिली शेयरिंग जैसे कई सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके की फालतू की खरीदारी ना हो पाए।

भी पढ़ें: Battlegrounds Mobile India Kab Aaega

Advertisement

Recommended: Sports Fan Engagement