Best Cricket Shoes: क्या आप जानते हैं क्रिकेट में कितने प्रकार के जूते इस्तेमाल किए जाते हैं?

Best Cricket Shoes: क्या आप जानते हैं क्रिकेट में कितने प्रकार के जूते इस्तेमाल किए जाते हैं?

क्रिकेट खेलते समय खिलाड़ियों को एक सबसे अहम चीज चाहिए होती है और वो है शूज(Shoes) यानी जूते। आज हम देखेंगे Best Cricket Shoes अच्छे से अच्छा

इसके बगैर क्रिकेट क्या, कोई भी खेल नहीं खेला जा सकता है लेकिन क्या आप जानते हैं, गेंदबाजी करते समय दूसरे जूते इस्तेमाल किए जाते हैं, बैटिंग करते समय दूसरे जूते और फील्डिंग करते समय दूसरे जूते इस्तेमाल होते हैं।

हालांकि, सभी खिलाड़ी हमेशा ऐसे इस्तेमाल नहीं करते हैं बल्कि कुछ ही खिलाड़ी ऐसे हैं जो खेलते समय अगल – अलग जूतों का इस्तेमाल करते हैं। इसके साथ ही क्या आप जानते हैं, क्रिकेट के जूतों को लेकर आईसीसी के क्या नियम हैं? और कुछ चीजें ऐसी भी हैं जिन्हें आईसीसी अपनी स्वीकृति नहीं देती है।

Best Cricket Shoes

आज हम आपको क्रिकेट खेलते समय खिलाड़ियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली जूतों (Best Cricket Shoes) के बारे में बताएंगे और साथ ही आपको ये भी बताएंगे कि कौन से जूतों को कब इस्तेमाल किया जाता है।

क्रिकेट में चार तरह के जूतों का इस्तेमाल होता है। पहला Full Spikes Shoes, दूसरा Half Spikes Shoes, तीसरा Astro Turf Shoes और चौथा Rubber base shoes.चलिए इन जूतों(Cricket Shoes) के बारे में विस्तार से समझते हैं।

Advertisement

Full Spikes Shoes

इस जूते(Cricket Shoes) का इस्तेमाल मैदान पर हर जगह होता है, फिर चाहे वो फील्डिंग हो, बॉलिंग हो या बैटिंग। इसे आप जूतों(Cricket Shoes)  का ऑलराउंडर भी कह सकते हैं और इसे आसानी से इस्तेमाल भी किया जा सकता है।

Half Spikes Shoes

बात अगर प्रोफेशनलिज्म की हो तो कुछ तो अगल होना ही चाहिए। इसलिए Half Spikes Shoes को बनाया गया है। इस जूते(Cricket Shoes)  का इस्तेमाल अक्सर बल्लेबाज ही करते हैं और इसको बल्लेबाजी के लिए ही बनाया भी गया है।

क्रिकेट में बैटिंग के लिए अगर बल्लेबाज जरूरी है तो बल्लेबाज के लिए जूते (Cricket Shoes) भी जरूरी हैं। ये जूते एक बल्लेबाज को विकेट के बीच में भागकर रन बटोरने में काफी मदद करता है। इसमें आगे के हिस्से में स्पाइक रहता है और पीछे के हिस्से में रबर रहता है।

अगर किसी बल्लेबाज को पीछे हटकर शॉट खेलना है तो ये जूते उसके लिए काफी मददगार साबित होंगी जबकि Full Spikes Shoes से पीछे हटकर शॉट लगाना मुश्किल होता है क्योंकि हो सकता है आपके जूते जमीन के अंदर ही धंस जाए।

Advertisement

ये भी पढ़ें: Best Cricket Gloves: क्रिकेट मैच में बल्लेबाज इन दस्तानों का करते हैं इस्तेमाल

Astro Turf Shoes

इस प्रकार के जूतों (Cricket Shoes)  का इस्तेमाल नेट बॉलिंग या नेट बैटिंग के दौरान इस्तेमाल किया जाता है। नेट प्रैक्टिस के दौरान Half Spikes Shoes या Full Spikes Shoes को मंजूरी नहीं दी जाती है। Astro Turf Shoes के नीचे का भाग समतल होता है और पूरी तरह से रबर का होता जिसमें रबर के दाने भी निकले होते हैं।

Rubber base shoes

इस तरह के जूतों (Cricket Shoes) का इस्तेमाल तेज गेंदबाज या फील्डर्स करते हैं। फील्डिंग या बॉलिंग के दौरान अगर पिच सूखी होती है तो ये जूते ग्रिप बनाने में बहुत काम आते हैं। अगर बरसात या ठंड का मौसम है तो खिलाड़ी इन जूतों का इस्तेमाल नहीं करते हैं।

अब बात करते हैं आईसीसी के नियम की। क्या आईसीसी इस बात की मंजूरी देती है कि एक बैटिंग के समय कोई और जूते या फील्डिंग के समय कोई और जूते पहन कर खिलाड़ी खेलेंगे? तो जवाब है हां, इसमें आईसीसी की कोई पाबंदी नहीं है लेकिन आईसीसी के कुछ नियम भी हैं।

आईसीसी का कहना है कि मैच के दौरान जो भी जूते आप इस्तेमाल कर रहे हैं वो रजिस्टर्ड होने चाहिए और मैच शुरू होने से पहले खिलाड़ी को मैच रेफरी और टीम के कप्तान को इस बात की जानकारी देनी होगी कि वो एक जोड़ी जूते के साथ खेलेंगे या तीन जोड़ी जूते के साथ।

Advertisement

Recommended: Sports Education Courses In India