WTC Final के लिए भारत और न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय Squad हुई घोषणा WTC Final Squad India And New Zealand

WTC Final के लिए भारत और न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय Squad हुई घोषणा WTC Final Squad India And New Zealand

भारत और न्यूजीलैंड के बीच WTC final 2021 का फाइनल 18 जून से इंग्लैंड के साउथैम्पन में खेला जाएगा aur uski squad agayi hai।

यह पहली World Test Championship है, जिसकी शुरुआत 1 अगस्त, 2019 से एशेज सीरीज के साथ हुई थी। भारत और न्यूजीलैंज ने शानदार प्रदर्शन करने के बाद फाइनल में अपनी जगह पक्की की। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में छह सीरीज खेलीं और 520 अंक हासिल किए तो वहीं न्यूजीलैंड ने पांच सीरीज खेलीं और 420 अंक अपने नाम किए।

India vs New Zealand: साउथैम्पन पहुंची न्यूजीलैंड की टीम

भारतीय टीम 3 जून को ही साउथैम्पन पहुंच चुकी थी जबकि न्‍यूजीलैंड की टीम आज साउथैम्पन पहुंची है। न्‍यूजीलैंड ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर एक छोटी सी क्लिप शेयर की है जिसमें ये साफ देखा जा सकता है कि न्‍यूजीलैंड की टीम होटल के अंदर जा रही है।

इंग्लैंड में 22 साल बाद टेस्ट सीरीज जीती न्यूजीलैंड ने

हालांकि, न्‍यूजीलैंड की टीम पिछले महीने ही इंग्लैंड पहुंच चुकी थी जहां न्‍यूजीलैंड की टीम को इंग्लैंड के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी थी। खास बात ये है कि न्‍यूजीलैंड की टीम ने इस सीरीज को जीत लिया। पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ जबकि दूसरे टेस्ट मैच को न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से अपने नाम कर लिया।

इस जीत के साथ न्यूजीलैंड का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है। 22 साल में पहली बार न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज जीती है।

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर आई न्यूजीलैंड

इस जीत के साथ न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर आ गई है जबकि भारतीय टीम दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। हालांकि, World Test Championship से पहले न्यूजीलैंड की टीम के सामने एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई हैं।

Advertisement

WTC Final Squad: कप्तान केन विलियमसन हो गए हैं चोटिल

दरअसल, न्‍यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन चोटिल हो गए हैं। विलियमसन को बाएं हाथ की कोहनी में चोट लगी थी जिसकी वजह से वो इंग्‍लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट में नहीं खेल पाए थे। उम्मीद है कि वो World Test Championship शुरू होने से पहले फिट हो जाएंगे।

WTC Final के लिए भारत और न्यूजीलैंड की 15 Squad टीम घोषित

इसके साथ ही आज World Test Championship के लिए भारत और न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा भी कर दी गई। न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम में एजाज पटेल को विशेषज्ञ स्पिनर के तौर पर शामिल किया गया है।

वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का हिस्सा रहने वाले डग ब्रेसवेल जैकब डफ, डैरेल मिशेल, रिचन रविंद्र और मिशेल सैंटनर को टीम में जगह नहीं दी गई है जबकि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले डेवॉन कॉन्वे को टीम के जगह मिली है।

उन्होंने लॉर्ड्स में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करते हुए शानदार दोहरा शतक जड़ा था जबकि एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में 80 रन की पारी खेली थी। अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने ये साबित कर दिया कि उनके अंदर टेस्ट क्रिकेट खेलने का बूता है।

वहीं, बात करें भारतीय टीम की तो इसमें लगभग टीम वही है जिसे हमने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में देखा था। बदलाव बस इतना सा है कि शार्दुल ठाकुर की जगह उमेश यादव को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल होने वाले मोहम्मद शमी और हनुमा विहारी की वापसी हुई है।

इसके साथ ही मयंक अग्रवाल, अक्षर पटेल और केएल राहुल को भी 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। हालांकि, यहां गौर करें तो कहीं ना कहीं केएल राहुल के साथ नाइंसाफी ही हो रही है।

केएल राहुल के साथ नाइंसाफी क्यों?

Advertisement

लम्बे समय से केएल राहुल टेस्ट क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं और जब उन्हें टेस्ट स्क्वाड में शामिल किया जाता है तो अंतिम ग्यारह में उन्हें जगह नहीं मिलती है। यही हाल वनडे क्रिकेट में भी है। जब मर्जी उन्हें नंबर चार, पांच या छह पर भेज दिया जाता है और जब मर्जी हो उन्हें ओपन करने के लिए भेज दिया जाता है।

केएल राहुल एक सलामी बल्लेबाज हैं और बतौर सलामी बल्लेबाज उन्होंने खुद को साबित भी किया है, आईपीएल तो इसका उदाहरण है जबकि मिडिल ऑर्डर में वो आज भी संघर्ष करते हुए ही नजर आए हैं। अगर केएल राहुल को टीम शामिल नहीं करना था तो उन्हें WTC Final के लिए चुना ही क्यों गया?

केएल राहुल को श्रीलंका दौरे के लिए इंडिया की बी टीम में जगह दी जा सकती थी। जहां वो अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खीच सकते थे। ऐसे टैलेंटेड खिलाड़ी को बेंच पर बिठा कर सिर्फ उसका समय बर्बाद किया जा सकता है। ऐसे में बीसीसीआई, कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली को इस बारे में सोचने की जरूरत है।

World Test Championship Final के लिए टीम इंडिया

वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम ने ओपनर के रूप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल को चुना गया है। वहीं विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत और साहा को भी टीम में रखा गया है। स्पिनर के रूप में टीम के पास आर अश्विन और ऑलराउंडर के रूप में रविंद्र जडेजा होंगे जबकि तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव के साथ मोहम्मद सिराज के कंधो पर होगी।

न्यूजीलैंड की टीम

केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डेवन कॉन्वे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मैट हेनरी, काइली जैमिनसन, टॉम लाथम, हैनरी निकोलस, एजाज पटेल, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वैगनर, बीजे वॉल्टिंग, विल यंग

भारतीय टीम 

Advertisement

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋधिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।

ये भी पढ़ें: BCCI Contract Players Salary And List

Recommended: Sports Fitness System

Topics: