MS Dhoni के बाद ये खिलाड़ी संभाल सकते हैं सीएसके की कमान | आज हम आपको इस आर्टिकल में उन 3 स्टार IPL Ka Captain Kaun Hai के बारे में बताते हैं, जिन्हें Dhoni के बाद मिल सकती है कप्तानी।
भारत में आईपीएल का 14वां सीजन खेला जा रहा है। इस सीजन में पिछले साल टॉप 4 में जगह ना बना पाने वाली टीम चेन्नई सुपरकिंग्स इस साल टॉप 4 की रेस में चल रही है और सभी को उम्मीद है कि MS Dhoni की कप्तानी वाली सीएसके इस साल आईपीएल के खिताब को अपने नाम कर सकती है | MS Dhoni की ही कप्तानी में सीएसके ने तीन बार आईपीएल के खिताब को अपने नाम किया है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि धोनी के बाद सीएसके की टीम का कप्तान कौन होगा।
अगर ये सवाल MS Dhoni के फैंस से करें तो नाम लेंगे सीएसके के चिन्ना थाला सुरेश रैना का लेकिन यदि आप टीम में देखें, तो रैना के अलावा कुछ ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जिन्हें चेन्ऩई की कमान सौपी जा सकती है। आज हम आपको इस आर्टिकल में उन 3 स्टार खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें MS Dhoni के बाद मिल सकती है सीएसके की कप्तानी।
IPL Ka Captain Kaun Hai: ये खिलाड़ी संभाल सकते हैं सीएसके की कमान
रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)
हमारी इस लिस्ट में पहला नाम स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का है। जडेजा काफी लंबे समय से सीएसके का हिस्सा हैं और अगर अगले साल खेले जाने वाले आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) टीम की अगुवाई नहीं करते है तो जडेजा कप्तानी के सबसे बड़े विकल्प हो सकते हैं।
इसकी सबसे बड़ी वजह है सीएसके फ्रेंचाइजी का उन पर भरोसा और कप्तान MS Dhoni के साथ एक बेहद अच्छा रिश्ता होना। ये बात किसी से छिपी नहीं है कि जडेजा गेंद और बल्ले से मैच का रुख पलटने का बुता रखते हैं और उनका अनुभव उनको एक बेहतर कप्तान बना सकता है।
रविंद्र जडेजा ने आईपीएल में भले ही पहले कभी कप्तानी ना कि हो लेकिन उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव उन्हें बेहतर कप्तान बना सकता है।
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)
हमारी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मुंबई के युवा तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर का नाम आता है। शार्दुल ठाकुर इस समय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए बहुत ही कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही शार्दुल ने अकेले अपने दम पर भारत को मैच जीताने का काम भी किया है।
शार्दुल ठाकुर भी आने वाले समय में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान बन सकते हैं। ठाकुर चेन्नई के युवा गेंदबाजों में से एक हैं और फ्रेंचाइजी उनको इसलिए कप्तान बना सकती है क्योंकि वो अभी युवा है और लंबे समय तक कप्तानी की भूमिका निभा सकते हैं।
29 वर्षीय शार्दुल ठाकुर को मुंबई के लिए भी घरेलू क्रिकेट में कप्तानी करते हुए देखा गया है और वो भी MS Dhoni के करीबी खिलाड़ियों में से एक हैं, जिसका फायदा उन्हें मिल सकता है।
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का कप्तान बनने की रेस में तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र के युवा सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ का नाम आता है।
गायकवाड़ को भी आने वाले समय में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के स्थान पर चेन्नई का नया कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
इसके पीछे की बड़ी वजह है, उनका घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करना और आईपीएल के पिछले सत्र में भी उन्होंने अपने बल्ले से काफी धूम मचाई थी।
24 साल के रितुराज ने महाराष्ट्र की टीम के लिए भी कप्तानी करते देखा जा चुका है और इसका फायदा भी उन्हें मिल सकता है।