इंडिया ने पांच गेंद और तीन विकेट शेष रहते ही जीत लिया dusra ODI। Match ke baad hui Mickey Arthur aur Dasun Shanaka ke beech ladai
इस मैच के हीरो दीपक चाहर रहे जिन्होंने नाबाद 69 रनों की पारी खेली और इसमें उनका साथ निभाया टीम के उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार ने जिन्होंने नाबाद 19 रन की पारी खेली। भूवी ने दीपक के साथ 84 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को जीत दिलाई।
एक समय था जब टीम इंडिया 193 पर 7 विकेट गंवाकर संकट में दिखाई दे रही थी लेकिन दीपक चाहर ने श्रीलंका के मुंह से जीत का निवाला छीन लिया और भारत को जीत दिलाई।
SL vs IND Mickey Arthur aur Dasun Shanaka ki fight: कप्तान और कोच में हुई तीखी बहस
श्रीलंका की इस करारी हार के बाद बीच मैदान पर कप्तान Dasun Shanaka और कोच Mickey Arthur के बीच तीखी बहस देखने को मिली जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, हुआ यह कि श्रीलंका की हार के बाद कोच Mickey Arthur ने कप्तान Dasun Shanaka को उनके साथ बाहर आने का संकेत दिया, लेकिन Dasun Shanaka वहां से नहीं हिले और Mickey Arthur अकेले मैदान से बाहर गए। अब इसी मामले पर कोच Mickey Arthur ने अपनी चुप्पी तोडी है।
क्या कहा Mickey Arthur ने ?
Arthur और Shanaka के बीच की हुई इस तीखी बहस पर श्रीलंका के पूर्व ऑलराउंडर और वर्तमान में कमेंटेटर रसेल अर्नोल्ड ने एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि कोच और कप्तान के बीच बातचीत मैदान पर नहीं बल्कि ड्रेसिंग में होनी चाहिए थी।
रसेल को बातों का जवाब देते हुए Arthur ने कहा कि ‘रस हम एक साथ जीतते हैं और एक साथ हारते हैं, लेकिन हम हर समय सीखते हैं! Shanaka और मैं एक टीम बना रहे हैं और हम दोनों टीम की हार से बहुत निराश थे। यह वास्तव में एक बहुत अच्छी बहस थी, इसे मुद्दा बनाने की कोई जरूरत नहीं है!’
Mickey Arthur and Shanaka had a little argument on loss to India at Premadasa. It was a great game of cricket by the way and @deepak_chahar9
and @BhuviOfficial had made it possible @BCCI @anandmahindra @hvgoenka @YUVSTRONG12 @harbhajan_singh pic.twitter.com/XeuS30pfh7— Bharani – Lost in Space🇮🇳 (@bharanitarimana) July 21, 2021
Sri Lanka vs India सीरीज को भारत ने किया अपने नाम
आपको बता दे, दूसरा वनडे जीतकर टीम ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है और सीरीज को भी अपने नाम कर लिया है। अब भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों के वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 23 जुलाई को खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: India vs County XI Ka Injury Update