ICC WTC Final के लिए स्टार स्पोर्ट्स ने 16 Sponsors और 30 विज्ञापनदाताओं के साथ किया है करार

ICC WTC Final के लिए स्टार स्पोर्ट्स ने 16 Sponsors और 30 विज्ञापनदाताओं के साथ किया है करार

फैंस के इस सपने को आईसीसी ने पूरा किया और ICC WTC शुरू कराया जिसका फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। Jaaniye WTC final ke sponsors kaun hai.

काफी लंबे समय से क्रिकेट प्रेमियों को इस बात का इंतजार था कि टेस्ट क्रिकेट में भी वनडे और टी20 टूर्नामेंट की तरह कोई विश्व कप जैसा फाइनल हो जहां दुनिया की टॉप टीमों के बीच टक्कर हो और अंत में दो टीमों के बीच फाइनल टेस्ट खेला जाए।

ICC World Test Championship के फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम ने एड़ी चोटी का जोड़ लगा दिया। इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत के हर खिलाड़ी ने अहम योगदान दिया।

अब इस टूर्नामेंट में मात्र एक दिन का समय बचा हुआ है। भारतीय समयानुसार ये टूर्नामेंट शाम के 3 बजे से शुरू हो जाएगा।

WTC Final On DD Sports: भारतीय उपमहाद्वीप में कहां देख सकते हैं ये टूर्नामेंट ?

भारतीय उप महाद्वीप यानी बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, मालदीव और श्रीलंका में ICC World Test Championship का लाइव प्रसारण स्टार नेटवर्क के स्पोर्ट्स चैनल पर देखा जा सकता है। इसमें DD Sports, स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स 3 हिंदी और इनके HD चैनल भी शामिल है।

Advertisement

ICC World Test Championship फाइनल का लाइव स्ट्रीम

अगर आप इंटरनेट यूजर हैं तो आप ICC World Test Championship का फाइनल Disney+ Hotstar के VIP सब्सक्रिप्शन पर बड़े आसानी से देख सकते हैं।

WTC Final Sponsors: 16 कंपनियों के साथ करार किया है स्टार स्पोर्ट्स ने

अब जब आप टीवी या इंटरनेट पर ये मैच देखेंगे तो आपको बीच में एडवरटाइजमेंट यानी विज्ञापन भी देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही ICC World Test Championship में आपको स्पॉन्सर्स भी देखने को मिलेंगे। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि मैच के बीच में आपको कौन कौन से विज्ञापन और स्पॉन्सर्स देखने को मिलने वाले हैं।

ICC World Test Championship के लिए स्टार स्पोर्ट्स ने 16 स्पॉन्सर्स कंपनियों के साथ करार किया है जिसमें Byjus, Dream 11, Cars24, Thums Up, Skoda, MRF, Cred, PolicyBazaar, Pharmeasy, PaisaBazaar, Niyo Solutions, Google Search, YouTube, Google Voice Assistant, and mobile handset brand Realme का नाम शामिल है।

WTC Final Brands: 30 से अधिक श्रेणियों के साथ हुआ है करार

स्टार स्पोर्ट्स की तरफ से आधिकारिक बयान में ये भी कहा गया है कि उन्होंने edtech, gaming, online payments and financial services, auto & ancillaries, construction, consumer durables and beverages जैसी श्रेणियों में 30 से अधिक विज्ञापनदाताओं पर हस्ताक्षर किए हैं। इसमें प्रमुख विज्ञापनदाताओं में Kia India, Renault, Unacademy, Apple, Dell, and TVS का नाम शामिल है।

Advertisement

World Test Championship Final 2021 Star Sports: स्टार स्पोर्ट्स को ज्यादा दर्शकों के आने की है उम्मीद

शाम 3 बजे से लेकर रात के साढ़े दस बजे तक के प्राइम टाइम स्लॉट में स्टार स्पोर्ट्स को ज्यादा टीआरपी आने की उम्मीद है। इसके पीछे की वजह ये है कि ICC World Test Championship का मैच पहले तीन दिन शुक्रवार, शनिवार और रविवार को खेले जाएंगे। कई राज्यों के लॉकडाउन और प्रतिबंधों से दर्शकों की संख्या में और मदद मिलने की उम्मीद है।

ICC WTC फाइनल Kab Hai

Date: 28 – 22 jun 2021

Time: 3:30 PM IST (भारतीय समयानुसार)

Place: The Rose Bowl, Southampton

Advertisement

ये भी पढ़ें: BCCI Contract Players Salary And List

Recommended: Sports Fitness System