Ind vs NZ के बीच ICC WTC Final 2021 का फाइनल 18 जून से इंग्लैंड के साउथैम्पन में खेला जाएगा भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में छह सीरीज खेलीं और 520 अंक हासिल किए तो वहीं न्यूजीलैंड ने पांच सीरीज खेलीं और 420 अंक अपने नाम किए।
आज के इस लेख में हम आपको न्यूजीलैंड के टॉप 3 बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जो ICC World Test Championship के फाइनल में भारतीय गेंदबाजों के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं।
WTC Final 2021 Ind vs NZ इन बल्लेबाजों की बदौलत न्यूजीलैंड पहुंचा ICC World Test Championship के फाइनल में
केन विलियमसन
ICC World Test Championship के लिए खेले जा रहे मुकाबले में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन केन विलियमसन ने बनाए हैं। ICC World Test Championship के लीग मुकाबलों में केन विलियमसन ने 9 मैच की 14 पारियों में 817 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत 58.35 का रहा है। 9 मैचों की 14 पारियों में केन विलियमसन के बल्ले से तीन शतक और 1 अर्धशतक निकले हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 251 रन का रहा है।
टॉम लैथम
न्यूजीलैंड के लिए खेलने वाले बाए हाथ के बल्लेबाज टॉम लैथम भारतीय गेंदबाजों के लिए परेशानी बढ़ा सकते हैं। टॉम लैथम ने 11 मैचों की 18 पारियों में 680 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत 40.00 का रहा है। 11 मैचों की 18 पारियों में टॉम लैथम के बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं जिसमें से उनका बेस्ट स्कोर 154 रन का रहा है।
हेनरी निकोल्स
न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज हेनरी निकोल्स अपनी टीम के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं। हेनरी निकोल्स ने 10 मैचों की 15 पारियों में 525 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत 41.78 का रहा है। 10 मैचों की 15 पारियों में हेनरी निकोल्स के बल्ले से 2 शतक और 1 अर्धशतक निकले हैं जिसमें से उनका बेस्ट स्कोर 174 रन का रहा है।
Ind vs NZ पहली बार साल 1975 में भिड़े थे भारत और न्यूजीलैंड
आईसीसी के टूर्नामेंट में भारत और न्यूजीलैंड की पहली बार भिड़ंत साल 1975 में हुई थी। वो मुकाबला विश्व कप था और उस मैच को न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से अपने नाम किया था।
इसके बाद दोनों टीमों की भिड़ंत साल 1979 के वर्ल्ड कप में हुई जहां न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले को 8 विकेट से जीता था लेकिन जब 1987 के विश्व कप में दोनों टीमों का आमना सामना हुआ तो इस बार बाजी भारत ने मारी। उस मुकाबले को भारत ने16 रन और 9 विकेट से अपने नाम किया था। वहीं, साल 1992 के विश्व कप में कीवियों ने भारतीय टीम को 4 विकेट से हराया था।
जब न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को सेमीफाइनल में हराया
इसके बाद दोनों टीमें छठी बार 1999 में भिड़ीं। न्यूजीलैंड ने इस मैच में 5 विकेट से जीत हासिल की थी। भारत और न्यूजीलैंड की टीम के आईसीसी के टूर्नामेंट में सातवीं बार साल 2000 में आमना सामना हुआ था। Ye आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी मैच था, जिसमें न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से भारत को हराया था।
वहीं, आठवीं मर्तबा जब दोनों टीमें टकराईं तो जीत भारत की झोली में आई। भारत ने साल 2003 के विश्व कप में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया था। हालांकि, भारत को 9वें मैच में 46 रन से शिकस्त मिली थी और ये 2016 का टी20 विश्व कप मुकाबला था। दोनों टीमें 10वीं और आखिरी बार 2019 विश्व कप में भिड़ीं थी, जिसमें भारत को 18 रन से हार का सामना करना पड़ा था और ये सेमीफाइनल मुकाबला था।