भारत की तरफ से यह दो दिग्गज Commentators करेंगे ICC WTC Final 2021 में कमेंट्री

भारत की तरफ से यह दो दिग्गज Commentators करेंगे ICC WTC Final 2021 में कमेंट्री

ICC WTC final 2021 के शुरू होने में अब एक हफ्ते से भी कम का समय रह गया है और इसके लिए आईसीसी से लेकर भारतीय टीम और न्यूजीलैंड की टीम ने पूरी तैयारी कर ली है, commentators ke saath।

एक तरफ जहां आईसीसी की तरफ से खेल नियम और अंपायरों की लिस्ट जारी कर दी गई है तो वहीं, दूसरी तरफ आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के लिए कमेंटेटर का चुनाव भी कर लिया है। इस टूर्नामेंट के लिए कमेंट्री पैनल में भारत की तरफ से सुनील गावस्‍कर और दिनेश कार्तिक को शामिल किया गया है।

WTC Final 2021 Commentators: इन दिग्गजों को भी कमेंट्री के लिए चुना है आईसीसी ने

क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज की रिपोर्ट की माने तो सुनील गावस्कर और दिनेश कार्तिक भारत का प्रतिनिधित्‍व करेंगे। वहीं, न्‍यूजीलैंड की तरफ से साइमन डाउल कमेंट्री पैनल का हिस्‍सा होंगे। इसके साथ ही इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान नासिर हुसैन और माइक अथर्टन भी आईसीसी की कमेंट्री पैनल का हिस्सा होंगे।

WTC Final Ke Commentators: कई दिग्गजों ने कमेंट्री पैनल का हिस्सा बनने से कर दिया मना

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आईसीसी की तरफ से भारत और न्‍यूजीलैंड के बहुत से पूर्व क्रिकेटर्स को इस मैच में कमेंट्री करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था लेकिन कई दिग्गजों ने सख्‍त क्‍वारंटाइन नियम और बायो-बबल की पेचीदगियों को देखते हुए, इस प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया। हालांकि, इन सब के बीच ये भी खबर सामने आई है कि इयान स्मिथ भी आईसीसी की कमेंट्री पैनल का हिस्सा हो सकते हैं लेकिन इसको लेकर अभी खबर पक्की नहीं है।

World Test Championship Final: स्काई स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री करेंगे दिनेश कार्तिक

कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक को स्‍काई स्‍पोर्ट्स ने इंग्‍लैंड की द हंड्रेड लीग के कमेंट्री पैनल में भी शामिल किया है। यही कारण है कि उन्होंने ICC World Test Championship का हिस्सा बनने के लिए अपनी हामी भर दी है। अब जब दिनेश कार्तिक इंग्लैंड जा रहे हैं तो वो अब जुलाई में श्रीलंका का दौरा करने वाली इंडिया बी टीम के लिए कमेंट्री नहीं करेंगे।

Advertisement

India vs New Zealand:18 जून को खेला जाएगा फाइनल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच World Test Championship का फाइनल 18 जून से इंग्लैंड के साउथैम्पन में खेला जाएगा। यह पहली World Test Championship है, जिसकी शुरुआत 1 अगस्त, 2019 से एशेज सीरीज के साथ हुई थी। भारत और न्यूजीलैंज ने शानदार प्रदर्शन करने के बाद फाइनल में अपनी जगह पक्की की। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में छह सीरीज खेलीं और 520 अंक हासिल किए तो वहीं न्यूजीलैंड ने पांच सीरीज खेलीं और 420 अंक अपने नाम किए।

ये भी पढ़ें: BCCI Contract Players Salary And List

Advertisement

Recommended: Sports Fitness System