Watch Tokyo Olympics Indian Medal Winners Return To India: Olympics में शानदार प्रदर्शन करने के बाद वतन वापस लौटे भारतीय एथलीट, हुआ जोरदार स्वागत

Watch Tokyo Olympics Indian Medal Winners Return To India: Olympics में शानदार प्रदर्शन करने के बाद वतन वापस लौटे भारतीय एथलीट, हुआ जोरदार स्वागत

Tokyo Olympics में शानदार प्रदर्शन करने के बाद सोमवार यानी आज भारतीय एथलीट आखिरकार अपने वतन को लौट ही आए, dekhiye Indian medal winners ka swagat kaise hue

दिल्ली एयरपोर्ट पर बजरंग पूनिया, दीपक पुनिया, लवलीना बोरगोहेन, रवि दहिया और नीरज चोपड़ा का भव्य स्वागत किया गया। टोक्यो से भारत लौटने वाले खिलाड़ियों में गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा, कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया, रवि दहिया और पुरुष हॉकी टीम के साथ साथ कई अन्य खिलाड़ी भी शामिल थे।

सभी खिलाड़ी एयरपोर्ट से दिल्ली स्थित अशोका होटल गए जहां उनके सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए खिलाड़ियों से रूबरू हुए।

Tokyo Olympics Indian Medal Winners Ka Hua Swagat: नीरज चोपड़ा का तेजस्वी सूर्या ने किया स्वागत

गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा का एयरपोर्ट पर भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने स्वागत किया। वहीं, Tokyo Olympic में अपने प्रदर्शन को लेकर एथलीट संदीप कुमार ने कहा कि अपने सभी खिलाड़ियों को देश बहुत सम्मान दे रहा है। टोक्यो ओलंपिक के सभी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। अच्छा खेल दिखाते हुए, भारत ने दुनिया को यह बता दिया कि आने वाले पेरिस ओलंपिक में भारत और अच्छा प्रदर्शन करेगा।

Advertisement

क्या कहा रवि दहिया के पिता ने ?

रजत पदक जीतने वाले पहलवान रवि दहिया के पिता राकेश दहिया ने कहा कि ‘हमारे गांव के निवासी बहुत खुश हैं। ऐसे क्षण बहुत कम होते हैं।’

ढोल नगाड़ों के साथ हुआ स्वागत

बता दें कि एयरपोर्ट पर ‘ये मेरा इंडिया’ गाना बजाकर भारतीय एथलीटों का स्वागत हुआ। सभी खिलाड़ियों के स्वागत के लिए उनके समर्थक और परिवारजन एयरपोर्ट पर इकट्ठा हुए थे।

गौरतलब है कि खिलाड़ियों का सम्मान समारोह पहले मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में होना था लेकिन खराब मौसम की वजह से इसे अशोका होटल में आयोजित किया गया। इस दौरान केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ कई पूर्व ओलंपिक खिलाड़ी और भारत सरकार के अधिकारी भी मौजूद रहे।

बता दें कि मीराबाई चानू, पीवी सिंधु समेत कुछ खिलाड़ी पहले ही भारत लौट चुके हैं।

क्या कहा पूर्व खेल मंत्री ने ?

वहीं, पूर्व खेल मंत्री और वर्तमान में कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित करने की बात कही। किरेन रिजिजू ने कहा कि Tokyo Olympic 2-3 कारणों से खास रहा। उन्होंने कहा कि इसमें हमारे 127 खिलाड़ियों के दल ने भाग लिया। इस ओलंपिक में हमने सबसे ज्यादा 7 मेडल जीते। खिलाड़ियों का दमदार स्वागत है।

Indian Medalist: यह हैं भारत के लिए इस बार के ओलिंपिक में पदक जीतने वाले चैंपियन खिलाड़ी

नीरज चोपड़ा- एथलेटिक्स- मेन्स जैवलिन थ्रो- गोल्ड मेडल

Advertisement

मीराबाई चानू- वेट लिफ्टिंग- वूमेन्स 49 किलो- सिल्वर मेडल

रवि कुमार दाहिया- रेसलिंग- मेन्स फ्रीस्टाइल- सिल्वर मेडल

पीवी सिंधू- बैडमिंटन- वूमेन्स सिंगल्स- ब्रॉन्ज मेडल

लवलीना बोरगोहेन- बॉक्सिंग- वूमेन्स वेल्टरवेट- ब्रॉन्ज मेडल

इंडियन मेन्स हॉकी टीम- फील्ड हॉकी- मेन्स टूर्नामेंट- ब्रॉन्ज मेडल

बजरंग पूनिया- रेसलिंग- मेन्स फ्रीस्टाइल 65 किलो- ब्रॉन्ज मेडल

Advertisement

यह भी पढ़ें: Gareth Bale New Jersey Number And Transfer News: The Forgotten Man In The Real Madrid Camp