Video: Neeraj Chopra को आदर्श मानने वाले Arshad Nadeem ने फाइनल से पहले उनके साथ यह क्या कर दिया था ?

Video: Neeraj Chopra को आदर्श मानने वाले Arshad Nadeem ने फाइनल से पहले उनके साथ यह क्या कर दिया था ?

अभी हाल ही में Tokyo Olympics की समाप्ति हुई है जिसमें Neeraj Chopra ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया par usse pehle Pakistan ke Arshad Nadeem ne unka bhala chura lia tha

नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में 87.58 मीटर भाला फेंक कर भारत को पहली बार एथलेटिक्स में गोल्ड मेडल जिताया। बता दें कि भारत को पहली बार ओलंपिक के इतिहास में ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा में स्वर्ण पदक किसी एथलीट ने जिताया है लेकिन क्या आप जानते हैं जब फाइनल में Neeraj Chopra भाला फेंकने जा रहे थे तो उनके साथ एक घटना घट गई थी। इस बात का खुलासा खुद Neeraj Chopra ने किया है। क्या है वो घटना, पूरी जानकारी आपको देते हैं

Video: Neeraj Chopra Aur Arshad Nadeem Tokyo Olympics: मुकाबले से पहले गायब था नीरज का भाला

Neeraj Chopra के लिए फाइनल मैच से पहले सब कुछ ठीक नहीं था क्योंकि फाइनल मैच से पहले Neeraj Chopra का भाला गायब था। उन्हें अपना भाला कहीं नहीं मिल रहा था। अब सवाल यह है कि आखिर फाइनल से पहले Neeraj Chopra का भाला गया तो आखिर गया कहां ? तो आपको बता दें, इसकी जानकारी खुद Neeraj Chopra ने दे दी है। इस बात का खुलासा खुद उन्होंने ही किया है।

Advertisement

क्या बताया नीरज ने ?

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में Neeraj Chopra ने कहा, “फाइनल मैच से पहले मेरा जेवलिन मुझे मिल नहीं रहा था। मैं उसे खोज रहा था लेकिन फिर भी वो मुझे नहीं मिला। फिर मैंने देखा कि मेरा जेवलिन अरशद नदीम के पास है जो उसे लेकर खुद मेरे पास आ रहे थे। फिर मैंने उनसे कहा कि भाई यह भाला मुझे दे दो क्योंकि यह मेरा जेवलिन है, मुझे इसी के साथ थ्रो करना है, तब अरशद ने मुझे मेरा भाला वापस किया। आपने देखा होगा कि मैंने अपना पहला थ्रो जल्दबाजी में किया था।”

अरशद नदीम के बारे में नीरज की राय

Arshad Nadeem को लेकर Neeraj Chopra ने कहा,”वास्तव में उन्होंने फाइनल में अच्छा खेला। यह पाकिस्तान के लिए अच्छे संकेत हैं कि वो जेवलिन थ्रो में और अधिक रुचि दिखाएं और भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करें।”

Advertisement

नीरज को आदर्श मानते हैं अरशद नदीम

आपको बता दें, फाइनल में Arshad Nadeem पदक के दावेदार तो थे लेकिन उनका थ्रो महज 84.62 मीटर का था। वहीं, उन्होंने 85.16 मीटर भाला फेंक कर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। इसके साथ ही आपको यह भी बता दें कि Arshad Nadeem, Neeraj Chopra को अपना आदर्श मानते हैं। वो पाकिस्तान के पहले एथलीट हैं जिन्होंने ट्रैक और फील्ड स्पर्धा के किसी भी इवेंट में ओलंपिक में फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था।

Advertisement

यह भी पढ़ें: WWE Extreme Rules 2021 Date, Location, Tickets, Poster, When and Where To Watch In USA, UK, Australia, India