अभी हाल ही में टोक्यो ओलंपिक समाप्त हुआ है और इसके समाप्त होने के बाद Tokyo Paralympics 2020 की तैयारी शुरू हो गई, jaaniye iska India ka contingent aur schedule
इसमें भी दुनिया भर के खिलाड़ी मेडल जीतने के लिए उतरेंगे। टोक्यो ओलंपिक में भारत ने 7 पदक हासिल किए हैं। अब सबकी उम्मीदें भारतीय पैरालंपिक(Tokyo Paralympics 2020) दल से भी है कि वो इस लय को बरकरार रखें।
कब खेला जाएगा Tokyo Paralympics 2020 गेम?
ब्राजील रियो पैरालंपिक के दौरान भारत ने कुल चार पदक हासिल किए थे जिसमें से दो पदक स्वर्ण थे। बता दें कि Tokyo Paralympics 2020 भी कोरोना के कारण स्थगित कर दिया गया था। यह मुकाबला 24 अगस्त से 5 सितंबर के बीच जापान की राजधानी टोक्यो में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में 28 गेम विकलांग एथलीट भाग लेने वाले हैं। भारत 9 गेम में हिस्सा ले रहा है जबकि 43 खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं।
Tokyo Paralympics 2020 India Schedule And Contingent: भारत का कार्यक्रम
– देवेंद्र झाझरिया, अजीत सिंह और सुंदर सिंह गुर्जर पुरुषों की भाला F46 संदीप चौधरी और सुमित F-64 : 30 अगस्त।
– मरियप्पन थंगावेलु, शरद कुमार और वरुण सिंह भट्टी , 31 अगस्त को हाई जंप फाइनल।
– हाई जंप टी-47 इवेंट में निषाद कुमार और राम पाल 29 अगस्त को फाइनल में मुकाबला – शॉट पुट एफ-57 कैटेगरी में सोनम राणा – 7 सितंबर।
– जेवलिन एफ-41 में नवदीप – 4 सितंबर।
– प्रवीण कुमार (हाई जंप टी-64)- 3 सितंबर।
– योगेश कथुनिया और विनोद कुमार डिस्कस थ्रो एफ-56, 30 अगस्त।
– रंजीत भाटी (भाला एफ-57), 28 अगस्त।
– अरविन्द शॉटपुट में (एफ-35), 2 सितंबर।
Kis Channel Par Aayega: कहां देख सकते हैं Tokyo Paralympics 2020 ?
Tokyo Paralympics 2020 का लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर होगा। सुबह 9 बजे से आप इसका लुत्फ उठा सकते हैं।
कहां Live Streaming Aur Broadcast होगा Tokyo Paralympics 2020 ?
आपको बता दें, आप Tokyo Paralympics 2020 टूर्नामेंट को प्रसार भारती के यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं। वहां इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होगी।
क्या है Tokyo Paralympics 2020 ?
पैरालंपिक गेम विकलांग एथलीटों के लिए एक अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता है। यह ओलंपिक खेल के ठीक बाद शुरू होता है। Tokyo Olympics mein 7 medals jeetne ke baad, India Paralympics mein bhi kamaal dikhana chahegi aur best medal tally ke lie jayegi.
यह भी पढ़ें: Top 50 Best, Funny, Unique Innovative Names Ideas For Fantasy Premier League, FPL 2021/22