टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए मुक्केबाज Lovlina Borgohain ने 69 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश करके पदक की दावेदारी को पेश कर दिया है, jaaniye unka semi-final match kab hoga
Lovlina Borgohain असम की रहने वाली हैं और उनकी उम्र 23 साल की है। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उन्होंने निएन चिन चेन को 4-1 के स्कोर से करारी मात दी जिसके बाद Lovlina Borgohain ने भारत के लिए कांस्य पदक तय कर दिया है। अब Lovlina Borgohain सेमीफाइनल में ट्यूनीशिया की शीर्ष वरीय बुसेनाज सुरमेनेली से दो दो हाथ करेंगी।
Lovlina Borgohain ने की सावधानी वाली शुरुआत
मुकाबले की शुरुआत दोनों ही मुक्केबाजों ने बहुत ही सावधानी से की। दोनों ने एक दूसरे को पंच मरना शुरू किया। पहले दौर में Lovlina Borgohain ने सावधानी वाली शुरुआत की। इसके बाद दूसरे राउंड में Lovlina Borgohain ने जोरदार शुरुआत की और विरोधी खिलाड़ी पर बेहद ही आक्रामक तरीके से पंच मारने की कोशिश की। चेन ने Lovlina Borgohain को मुक्के मार कर पॉइंट्स बटोरने की कोशिश की लेकिन Lovlina Borgohain ने चेन से दूरी बनाते हुए, उनके इरादों पर पानी फेर दिया।
रोमांचक मोड़ तक पहुंचा मुकाबला
गौरतलब है कि मुकाबला बेहद ही रोमांचक मोड़ तक चला गया था। Lovlina Borgohain ने अपने खेल के कौशल के दम पर पॉइंट्स को जीता और उन्होंने अपनी सूझ बूझ का परिचय भी दिया।
मीडिया से बात करते हुए, Lovlina Borgohain के पिता टिकेट बोरगोहेन ने कहा कि वे अपनी बेटी के पदक हासिल करने पर बेहद खुश हैं। इसके साथ ही उन्होंने भारत वासियों को शुक्रिया कहते हुए कहा कि “लवलीना ने यह पदक देशवासियों के आशीर्वाद से जीता है।”
पदक जीतने वाली तीसरी भारतीय मुक्केबाज हैं Lovlina Borgohain
आपको बता दें कि ओलंपिक पदक जीतने वाली Lovlina Borgohain तीसरी भारतीय मुक्केबाज हैं। Lovlina Borgohain से पहले विजेंदर सिंह (पुरुष मिडिलवेट कांस्य, बीजिंग 2008) और मैरी कॉम (महिला फ्लाईवेट कांस्य, लंदन 2012) ने ओलंपिक पदक को हासिल किया है। वहीं, पिछले साल कोरोना से संक्रमित होने की वजह से Lovlina Borgohain प्रैक्टिस के लिए यूरोप नहीं जा पाई थी लेकिन अपनी कड़ी मेहनत से उन्होंने पूरे देश का मान बढ़ाया है। जैसे ही Lovlina Borgohain विजेता बनी, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
Tokyo Olympics Boxing Live Lovlina Borgohain Semi-Final Match: कब है अगला मुकाबला ?
Lovlina Borgohain का अगला मैच अब 4 अगस्त को है। Lovlina Borgohain तुर्की की खिलाड़ी Busenaz Surmeneli के खिलाफ सेमीफाइनल खेलने उतरेंगी। आप यह मुकाबला सोनी नेटवर्क्स या डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं।यह मुकाबला सुबह 11 बजे से शुरू होगा।
यह भी पढ़ें: NHL Legend Shannon Sharpe Puts Giannis Antetokounmpo Ahead Of LeBron James