Sri Lanka vs India: नोट कर लीजिए श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली Team India का कार्यक्रम, Kis Channel Par Aayega

Sri Lanka vs India: नोट कर लीजिए श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली Team India का कार्यक्रम, Kis Channel Par Aayega

जुलाई के महीने में Team India को श्रीलंका की धरती पर तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। Jaaniye Sri Lanka vs India kis channel par aayega

Team India B के कप्तान शिखर धवन होंगे और इस टीम के कोच राहुल द्रविड़ होंगे। इस सीरीज के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

Team India B इस वक्त क्वारंटाइन में है और ये टीम 28 जुलाई को श्रीलंका के लिए उड़ान भरेगी, जहां शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम को 1 जुलाई तक सख्त क्वारंटाइन में रहना होगा। 1 जुलाई के बाद भारतीय टीम वहां अभ्यास कर पाएगी।

भारत और श्रीलंका के दौरे का कार्यक्रम: Kitne Baje Se Match Hai

भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला वनडे 13 जुलाई को खेलेगी। ये मैच भारतीय समयानुसार दो बजकर तीस मिनट पर शुरू होगा। खास बात ये है कि वनडे और टी20, दोनों सीरीज कोलंबो में ही खेले जाएंगे। वहीं, दूसरा वनडे 16 जुलाई को और तीसरा वनडे 18 जुलाई को खेला जाएगा।

Advertisement

वहीं, श्रीलंका के खिलाफ पहला टी20 भारतीय टीम 21 जुलाई को खेलेगी। दूसरा टी20 23 जुलाई को और तीसरा टी20 25 जुलाई को खेला जाएगा। टी20 के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होंगे।

Sri Lanka vs India Kis Channel Par Aayega: कहां देख सकते हैं यह सीरीज ?

भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली तीन-तीन मैचों की सीरीज स्टार स्पोर्ट्स पर टेलीकास्ट नहीं किया जाएगा। इस सीरीज को आप सोनी के स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप सोनी लिव ऐप डाउनलोड कर लेते हैं और अगर आपके पास उसका सब्सक्रिप्शन है तो आप आसानी से इस सीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं। हालांकि, अगर आपके पास जियो टीवी है तो आप इसे फ्री में देख पाएंगे लेकिन इसके लिए आप पास जियो का सिम होना चाहिए और डेटा पैक भी होना चाहिए।

Sri Lanka vs India 2021: कौन-कौन जाएगा श्रीलंका, Team India के साथ ?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय क्रिकेट टीम के साथ दो चयनकर्ताओं अभय कुरुविला और देबाशीष मोहंती श्रीलंका दौरे कर जा सकते हैं। फिलहाल, ये दोनों मुंबई में हैं और भारतीय खिलाड़ियों के साथ क्वारंटीन में हैं। शिखर धवन इस टीम के कप्तान हैं तो वहीं, भुवनेश्वर कुमार इस टीम के उपकप्तान हैं। श्रीलंका दौरे पर खेले जाने वाले सभी मुकाबले कोलंबो के आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होंगे। वहीं, राहुल द्रविड़ को इस टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। इंडिया बी टीम के साथ तकरीबन 25 लोग स्पोर्ट स्टाफ के रूप में यात्रा करेंगे।

Advertisement

India Squad vs Sri Lanka

श्रीलंका दौरे पर जाने वाला स्टाफ: राहुल द्रविड़ (मुख्य कोच); सुधीर आसनानी (प्रबंधक), पारस म्हाम्ब्रे (गेंदबाजी कोच), टी दिलीप (फील्डिंग कोच); आशीष कौशिक (फिजियो), नारायण पंडित (फिजियो), आनंद दाते (ट्रेनर), एआई हर्ष (ट्रेनर), अशोक साध (प्रशिक्षण सहायक – थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट), सौरव अंबडकर (थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट), नंदन मांझी (मालिशिया), मंगेश गायकवाड़ ( मालिशिया), एल वरुण (विश्लेषक), आनंद सुब्रमण्यम (मीडिया मैनेजर), अमेया तिलक (कंटेंट प्रोड्यूसर), अभिजीत साल्वी (टीम डॉक्टर), रवींद्र धौलपुरे (भ्रष्टाचार विरोधी और सुरक्षा अधिकारी) और सुमीत मल्लापुरकर (लॉजिस्टिक्स मैनेजर)

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, नितीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, कुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया

नेट गेंदबाज: ईशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरजीत सिंह

ये भी पढ़ें: मैच में शतक या दोहरा शतक जड़ने वाले Players को BCCI Contract Salary देती है मोटी रकम

Advertisement

Recommended: Courses in Sports Management