जुलाई के महीने से जापान में Tokyo Olympics की शुरुआत होने वाली है। PM Modi Mann Ki Baat In Hindi mein Narendra Modi ne iski baat kari
यह टूर्नामेंट पिछले साल 2020 में खेला जाना था लेकिन एक चाइनीज वायरस की वजह से, जो चीन के वुहान से निकला और पूरी दुनिया में अब तक तबाही मचा रहा है, इस वजह से Tokyo Olympic को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया था लेकिन Tokyo Olympic का आयोजन जापान में किया जा रहा है।
Tokyo Olympic को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने इसके लिए सालों तक मेहनत की है। देशवासियों को उनपर दबाव डालने के बजाय उनका समर्थन करना चाहिए।
PM Modi Mann Ki Baat In Hindi: देशवासियों का समर्थन करें, पीएम मोदी
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, “टोक्यो जा रहे हर खिलाड़ी का अपना संघर्ष रहा है, बरसों की मेहनत रही है। वो सिर्फ अपने लिए ही नहीं जा रहें बल्कि देश के लिए जा रहे हैं। इन खिलाड़ियों को भारत का गौरव बढ़ाना है और लोगों का दिल भी जीतना है और इसलिए मेरे देशवासियों मैं आपको भी सलाह देना चाहता हूं, हमें जाने-अनजाने में भी हमारे इन खिलाड़ियों पर दबाव नहीं बनाना है, बल्कि खुले मन से, इनका साथ देना है, हर खिलाड़ी का उत्साह बढ़ाना है।’’
मन की बात में मिल्खा सिंह को याद किया पीएम मोदी ने
मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने मिल्खा सिंह को भी याद किया जिनका कोरोन वायरस की वजह से इस महीने निधन हो गया। पीएम मोदी ने कहा, “साथियों जब बात टोक्यो ओलंपिक की हो रही हो, तो भला मिल्खा सिंह जी जैसे दिग्गज एथलीट को कौन भूल सकता है। कुछ दिन पहले ही कोरोना ने उन्हें हमसे छीन लिया। जब वे अस्पताल में थे, तो मुझे उनसे बात करने का अवसर मिला था।”
टोक्यो ओलंपिक भाग लेने वाले खिलाड़ियों के बारे में क्या कहा पीएम मोदी ने ?
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के बारे में भी बात की। उन्होंने मन की बात में तीरंदाज दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव, हॉकी खिलाड़ी नेहा गोयल, मुक्केबाज मनीष कौशिक, पैदल चाल खिलाड़ी प्रियंका गोस्वामी, भालाफेंक एथलीट शिवपाल सिंह, बैडमिंटन खिलाड़ी चिराग शेट्टी और उनके साथी सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और तलवारबाज सीए भवानी देवी के जिंदगी के संघर्षों के बारे में बात की।
प्रधानमंत्री ने कहा, “हमारे देश में तो अधिकांश खिलाड़ी छोटे-छोटे शहरों, कस्बों, गांवों से निकल कर आते हैं। तोक्यो जा रहे हमारे ओलंपिक दल में भी कई ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जिनका जीवन बहुत प्रेरित करता है। ’’
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने पहले ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाले जाधव और गोयल की तारीफ भी की जो कठिन परिस्थितियों से गुजरे हैं। गोयल की मां साइकिल के कारखाने में काम करती थीं तो वहीं, जाधव के माता-पिता मजदूरी करते थे।
पीएम मोदी ने कहा, ‘‘जाधव के माता-पिता मजदूरी का काम करके अपना परिवार चलाते हैं, और अब उनका बेटा, अपना पहला ओलंपिक खेलने टोक्यो जा रहा है। ये सिर्फ उनके माता-पिता ही नहीं, हम सभी के लिए कितने गौरव की बात है। नेहा, टोक्यो जा रही महिला हॉकी टीम की सदस्य हैं।”
इसके साथ ही पीएम मोदी ने प्रियंका गोस्वामी के बारे में कहा कि वो 20 किलोमीटर पैदल चाल में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। उनके पिता एक बस कंडक्टर हैं।
पीएम मोदी ने कहा, “प्रियंका के पिता बस कंडक्टर हैं। बचपन में प्रियंका को वो बैग बहुत पसंद था, जो मेडल पाने वाले खिलाड़ियों को मिलता है। इसी आकर्षण में उन्होंने पहली बार पैदल-चाल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। अब, आज वो इसकी बड़ी चैम्पियन हैं।’’
वहीं, पीएम मोदी ने भवानी देवी के जीवन के बारे ने बात की। पीएम ने कहा कि वो देश की पहली तलवारबाज हैं जिन्होंने इस खेल के लिए क्वालीफाई किया है। पीएम ने कहा, “मैं कहीं पढ़ रहा था कि भवानी का प्रशिक्षण जारी रहे, इसके लिए उनकी माँ ने अपने गहने तक गिरवी रख दिये थे।’’
Tokyo Olympics 2021: ओलंपिक में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2012 में रहा था
आपको बता दें, साल 2012 के ओलंपिक में भारत ने लंदन में बेहतरीन प्रदर्शन किया था जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने दो रजत पदक के साथ छह पदक जीते थे। इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने रियो ओलंपिक में मात्र दो पदक जीते थे।
जापान में आयोजित हो रहा है Tokyo Olympic
आपको बता जापान में Tokyo Olympic आयोजित किया जा रहा है जिसकी शुरुआत 23 जुलाई से होगी और ये टूर्नामेंट 8 अगस्त तक खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें: मैच में शतक या दोहरा शतक जड़ने वाले Players को BCCI Contract Salary देती है मोटी रकम