भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों के वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया जिसे टीम इंडिया ने पांच गेंद और तीन विकेट शेष रहते ही जीत लिया jiske baad Rahul Dravid ne di winning speech
इस मैच के हीरो दीपक चाहर रहे जिन्होंने नाबाद 69 रनों की पारी खेली और इसमें उनका साथ निभाया टीम के उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार ने जिन्होंने नाबाद 19 रन की पारी खेली। भूवी ने दीपक के साथ 84 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को जीत दिलाई।
Sri Lanka vs India: विराट कोहली ने की तारीफ
एक समय था जब टीम इंडिया 193 पर 7 विकेट गंवाकर संकट में दिखाई दे रही थी लेकिन दीपक चाहर ने श्रीलंका के मुंह से जीत का निवाला छीन लिया और भारत को जीत दिलाई। इस जीत की चर्चा हर तरफ हो रही है। इंग्लैंड में बैठी विराट कोहली की कप्तानी टीम भी इस मैच को देख रही थी। एक तरफ जहाँ विराट कोहली ने इस जीत की तारीफ की तो वहीं, टीम के कोच Rahul Dravid ने भी खिलाड़ियों की प्रशंसा की।
SL vs IND Rahul Dravid Winning Speech: Coach ने की प्रशंसा
Rahul Dravid ने कहा कि हमने मैच सही परिणाम के साथ समाप्त किया जो आश्चर्यजनक है लेकिन अगर हमने नहीं किया होता तो भी हमने जो लड़ाई दिखाई, वह आप सभी के लिए बहुत अच्छी थी। अभी व्यक्तिगत नामों के बारे में बात करने का समय नहीं है। जाहिर है, कुछ शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन हुए हैं लेकिन हम अपनी मीटिंग में इसके बारे में बात करेंगे। लेकिन मुझे लगता है कि जब आप पूरे खेल को देखते हैं तो यह वास्तव में अच्छा टीम प्रदर्शन था।
From raw emotions to Rahul Dravid's stirring dressing room speech 🗣️🗣️@28anand & @ameyatilak go behind the scenes to get you reactions from #TeamIndia's 🇮🇳 thrilling win over Sri Lanka in Colombo 🔥 👌 #SLvIND
DO NOT MISS THIS!
Full video 🎥 👇https://t.co/j2NjZwZLkk pic.twitter.com/iQMPOudAmw
— BCCI (@BCCI) July 21, 2021
Rahul Dravid ने आगे कहा
द्रविड़ ने यह भी कहा कि हमें पता था कि हमें उनका सम्मान करना होगा, वे भी एक अंतरराष्ट्रीय टीम हैं। उन्होंने जवाब दिया और हमने एक चैंपियन टीम की तरह जवाब दिया। दीवार पर हमें जीत का एक रास्ता मिला और आप सभी के लिए वास्तव में यह बहुत अच्छी बात है।
Rahul Dravid ने भेजा सन्देश
गौरतलब है कि दीपक चाहर जब मैदान पर खेल रहे थे, उस समय आखिरी ओवर चल रहा था, इसके बाद Rahul Dravid ड्रेसिंग रूम से बाहर आए और डगआउट में राहुल चाहर को कुछ कहकर मैदान पर भेजा। इसके बाद Rahul Dravid वापस ड्रेसिंग रूप में चले गए।
दीपक चाहर ने क्या कहा ?
मैच खत्म होने के बाद दीपक चाहर ने कहा कि द्रविड़ सर ने मुझे यही कहा था कि सभी गेंद खेलना है। इससे टीम को जीत दर्ज करने में सफलता मिली।
ODI Series सीरीज हुई भारत के नाम
आपको बता दे, दूसरा वनडे जीतकर टीम ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है और सीरीज को भी अपने नाम कर लिया है। अब भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों के वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 23 जुलाई को खेला जाएगा।
Also Read: India vs County XI Ka Injury Update