SL vs IND 2nd ODI 2021: बीच मैच में MS Dhoni बन गए Ishan Kishan, बोल के किया Run Out

SL vs IND 2nd ODI 2021: बीच मैच में MS Dhoni बन गए Ishan Kishan, बोल के किया Run Out

भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया jisme Ishan Kishan ne kia ek run out

इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के सामने सीरीज बचाने के लिए 276 रन का लक्ष्य रख दिया।

SL vs IND 2nd ODI: Ishan Kishan ने किया कमाल Ka Run Out

दूसरे वनडे की पहली पारी में Ishan Kishan ने ऐसा कमाल किया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। इस मैच में Ishan Kishan ने एक कैच और एक रन आउट किया लेकिन रन आउट की चर्चा सोशल मीडिया पर काफी हो रही है। दरअसल, Ishan Kishan ने आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर विपक्षी टीम के बल्लेबाज लक्षण संदाकन को रन आउट आउट किया।

Sri Lanka vs India: बोल के किया रन आउट

हुआ दरअसल यह कि संदाकन तेजी से रन बटोरना चाहते थे लेकिन Ishan Kishan विकेट के पीछे बेहद फुर्तीले नजर आए। Ishan Kishan के इस अंदाज ने फैंस को MS Dhoni की याद दिला दी। Ishan Kishan ने अंडर-आर्म गेंद थ्रो करते हुए स्टंप्स की गिल्लियां बिखेर दीं। इसके बाद Ishan Kishan ने जो कहा वो स्टंप माइक में कैद हो गया।

उन्होंने कप्तान शिखर धवन से कहा कि बोल के रन आउट किया है। दरअसल, Ishan Kishan इस बात को भाप गए थे कि संदाकन रन लेकर स्ट्राइक करुणरत्ने को देने की कोशिश करेंगे, क्योंकि वो अच्छी बैटिंग कर रहे थे और इसी का फायदा Ishan Kishan ने उठाया।

Advertisement

श्रीलंका की पारी

पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 275 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से चरीथ असालंका ने 65 और अविष्का फर्नांडो ने 50 रन की शानदार पारी खेली।असालंका के 68 गेंदों पर 6 चौकों के मदद से 65 रन और अविष्का के 71 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए। वहीं,चमीका करुणारत्ने 33 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से नाबाद 44 की पारी खेली। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल ने तीन-तीन विकेट और दीपक चाहर ने दो विकेट लिए।

भारत की प्लेइंग Playing 11

पृथ्वी शॉ, शिखर धवन (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल।

Advertisement

श्रीलंका की प्लेइंग Playing 11

अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, धनंजय डिसिल्वा, चरित असलंका, दसुन शनाका (कप्तान), वनिंदु हसरंगा, चमीका करुणारत्ने, कसुन रजीथा, दुशमांथा चमीरा और लक्षण संदाकन।

Advertisement

Watch: British Supporters Celebrate As Max Verstappen Endures Fatal Crash Due To Lewis Hamilton At The Silverstone Grand Prix

Recommended: Sports Physiotherapy Courses

Advertisement