Rohit Sharma की Vice-Captaincy खाना चाहते थे Virat Kohli, BCCI ने नाप दिया

Rohit Sharma की Vice-Captaincy खाना चाहते थे Virat Kohli, BCCI ने नाप दिया

Team India के captain Virat Kohli जिनके दिन आज कल कुछ अच्छे नहीं चल रहे हैं Rohit Sharma ko vice-captain se hatana chahte the

16 सितम्बर को जैसे ही Virat Kohli ने यह घोषणा की कि टी20 विश्व कप के बाद वो टी20 फॉर्मेट की कप्तानी नहीं करेंगे तो इसके बाद तो जैसे खुलासों का भण्डार लग गया। एक खबर ऐसी सामने आ रही है कि विराट कोहली (Virat Kohli) यह नहीं चाहते थे कि Rohit Sharma अब उपकप्तान के पद पर बने रहे। कोहली (Virat Kohli) चाहते थे कि रोहित शर्मा को उपकप्तान के पद से हटा दिया जाए।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई की मानें तो विराट कोहली (Virat Kohli) चयन समिति के पास यह प्रस्ताव लेकर गए थे कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भारतीय टीम के उपकप्तान के पद से हटा दिया जाए क्योंकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब 34 साल के हो गए हैं। वनडे टीम में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह केएल राहुल को उपकप्तान बनाया जाए जबकि टी20 फॉर्मेट में ये जिम्मेदारी रिषभ पंत संभाले लेकिन यहाँ कोहली (Virat Kohli) का दांव उलटा पड़ गया। बोर्ड को उनका यह प्रस्ताव पसंद नहीं आया और उन्होंने कोहली को नाप दिया।

Advertisement

रोहित के अंदर धोनी की झलक

एक सूत्र ने यह बताया कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अंदर धोनी की झलक है लेकिन अलग तरीके से। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जूनियर खिलाड़ी को अपने साथ खाने पर ले जाते हैं और जब युवा खिलाड़ी निराश होते हैं तो रोहित उनकी पीठ भी थपथपाते हैं जबकि विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर समस्या यह है कि मैदान के बाहर उनसे बात करना काफी मुश्किल है। कोहली (Virat Kohli) युवा खिलाड़ियों को मझधार में छोड़ देते हैं।

वहीं, जब धोनी टीम के कप्तान थे तो उनका कमरा खिलाड़ियों के लिए 24 घंटे खुला रहता था और खिलाड़ी अंदर जा सकते थे। वीडियो गेम खेल सकते थे, खाना खा सकते थे और जरूरत पड़ने पर क्रिकेट के बारे में भी बात कर सकते थे लेकिन कोहली (Virat Kohli) के साथ ऐसा नहीं है।

Advertisement

विराट कोहली (Virat Kohli) तो युवा खिलाड़ियों को बीच परेशानियों में छोड़ देते हैं। ऑस्ट्रेलिया में पांच विकेट लेने वाले कुलदीप यादव और रिषभ पंत तो इसका उदहारण हैं। वहीं उमेश यादव के साथ तो ऐसा है कि उन्हें इंतजार करना पड़ता है कि कोई खिलाड़ी चोटिल हो और उन्हें टीम में मौका मिल सके।

ALSO READ: Bellator MMA 266: Phil Davis vs Yoel Romero Date, Venue, Fight Card, Odds, Predictions, Tickets, Live Stream

Advertisement

Recommended: Courses in Sports Management