Ritu Phogat Fight: शनिवार को पहलवान से मिक्स मार्शल आर्ट्स फाइटर बनी भारतीय रेसलर Ritu Phogat को MMA चैंपियनशिप में पहली हार का सामना करना पड़ा।
Ritu Phogat को वियतनामी-अमेरिकी फाइटर बी एनगुएन ने करारी मात दी। पहले दो राउंड में Ritu Phogat ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन तीसरे राउंड में विरोधी फाइटर हावी हुई और मुकाबला जीता लिया। इसी के साथ Ritu Phogat अब वन टाइटल शॉट से बाहर भी हो गई हैं।
नतीजे के बाद फोगाट 4-1 पर फिसली जबकि एनगुएन ने सुधार करते हुए 6-6 की बराबरी की। Ritu Phogat को आने वाले समय में अपने करियर की सबसे बड़ी चुनौती का सामना करना था। Ritu Phogat की वन एटमवेट टाइटल के लिए आठ फाइटर ग्रांड प्रिक्स में उनकी पहली फाइट होती। लेकिन फिलहाल के लिए ये रूक गई है।
अगर Ritu Phogat ये मुकाबला जीत जाती तो वो 28 मई 2021 से शुरू हो रही वन चैंपियनश प एटमवेट ग्रां प्री में पहुंच सकती थीं, जहां उनका सामना आठ ऐसे लड़ाकों से होता जो विश्व चैंपियन बनने के लिए पूरी ताकत लगा देते।
Ritu Phogat Fight: एनगुएन की फाइनल में वापसी जोरदार
कहीं और नियमों के हिसाब से राउंड के बाद व्यक्तिगत स्कोर देखते हैं और फिर कुल योग किया जाता है। ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि Ritu Phogat ने तीन में से दो राउंड पर अपना कब्जा किया है और फाइट को जीत लिया है। वन नियम के अंतर्गत फाइट्स का स्कोर कुल योग में होता है और फिर रेफरी ने माना कि एनगुएन की फाइनल में वापसी जोरदार रही, जो Ritu Phogat के पिछले कुछ राउंड के काम पर हावी हुई।
फाइट के बाद रितु फोगाट का बयान
फाइट के बाद Ritu Phogat ने कहा, ‘मुझे लगा कि मैं जीत गई हूं, लेकिन मैं रेफरी के फैसले की इज्जत करती हूं। मैंने अपना 110 प्रतिशत दिया, लेकिन अगली बार खुद को ज्यादा झोकूंगी।’
भारतीय ओलंपिक स्क्वाड से समझौता किया था रितु फोगाट ने
Ritu Phogat ने एमएमए सपने को पूरा करने के लिए भारतीय ओलंपिक स्क्वाड से समझौता किया था। Ritu Phogat का परिवार यही भारत में रहता है, लेकिन Ritu Phogat ने विदेश जाने का फैसला किया था। जब कोरोना पूरे विश्व में फैला तो Ritu Phogat ने सिंगापुर में रुकने का फैसला किया था। वो अपनी बहन की शादी में शामिल नहीं हो पाईं क्योंकि Ritu Phogat वर्ल्ड टाइटल शॉट की तैयारी में जुटी हुई थीं।
Also Read: Cricket Khiladiyon Ne Kitne Paise Die COVID Ki Ladai Ke Lie