पोर्नोग्राफी केस में Raj Kundra को राहत नहीं मिली है बल्कि Raj Kundra की मुश्किलें अब बढ़ती ही जा रही हैं kyunki police ke paas kaafi proof hai un ki gandi film ko leke
जी हां, Raj Kundra को अब 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। Raj Kundra के वकील का कहना
था कि अब जब जांच पूरी हो गई है तो उन्हें जमानत दे दी जाए लेकिन कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ा दी है।
Raj Kundra Ki Film: 27 जुलाई तक थी पुलिस कस्टडी
बता दें कि Raj Kundra की पुलिस कस्टडी 27 जुलाई तक ही थी। Raj Kundra पर यह आरोप है कि वो अश्लील फिल्म बनाते थे और एप पर प्रसारित करते थे जिसको लेकर कोर्ट की तरफ से उन्हें राहत नहीं मिली है। हाईकोर्ट का कहना है कि इस मामले में हम अभियोजन पक्ष को सुनने के बाद ही कोई आदेश जारी करेंगे।
मंगलवार को हुई सुनवाई
मंगलवार को न्यायमूर्ति अजय गड़करी के सामने Raj Kundra की याचिका पर सुनवाई हुई जिसके बाद न्यायमूर्ति ने पुलिस को Raj Kundra की याचिका पर हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया। राज कुंद्रा को 19 जुलाई को मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था जिसे Raj Kundra ने अपनी याचिका में अवैध बताया है।
वकील ने पुलिस पर लगा दिए आरोप
कोर्ट में सुनवाई के दौरान Raj Kundra के वकील आबाद पोंडा ने कहा कि पुलिस ने मेरे मुवक्किल को गिरफ्तार करते समय कानूनी प्रक्रिया का पालन नहीं हुआ। पुलिस ने Raj Kundra को गिरफ्तार करने से पहले आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 41 ए के तहत नोटिस नहीं जारी किया।
Raj Kundra Ki Movie Aur HotShott Phone App Videos: न्यायमूर्ति ने हलफनामा दायर करने को कहा
सबसे पहले तो सरकारी वकील अरुणा पई ने Raj Kundra के वकील का विरोध करते हुए कहा कि 41ए के तहत नोटिस जारी की गई थी जिसको लेकर न्यायमूर्ति ने सरकारी वकील को मामले को लेकर हलफनामा दायर करने को कहा। इसके बाद पोंडा ने कहा कि मेरे मुवक्किल को अगली सुनवाई तक अंतरिम राहत दी जाए, लेकिन न्यायमूर्ति ने कहा कि जब तक हम अभियोजन पक्ष को नहीं सुन लेंगे, तब तक अंतरिम राहत का आदेश नहीं जारी करेंगे।
29 जुलाई को होगी सुनवाई
न्यायमूर्ति अब Raj Kundra की याचिका पर 29 जुलाई को सुनवाई करेंगे। अपनी याचिका में Raj Kundra ने कहा है कि उनके वीडियों को कामुक कहा जा सकता है लेकिन इसे अश्लील फिल्म की संज्ञा नहीं दी जा सकती है क्योंकि उसमे यौन क्रिया नहीं दिखाई गई है।
पुलिस ने लगाई धाराएं
Raj Kundra के खिलाफ पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 34, 292 व 293 के अलावा सूचना प्रद्योगिकी कानून की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल, Raj Kundra न्यायिक हिरासत में है।
आईपीएल में भी कर चुके हैं कांड
आपको बता दें, साल 2009 में Raj Kundra मॉरिशस की एक कंपनी जरिए आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स टीम के मालिक बने थे। Raj Kundra ने 75 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स के 11.7 प्रतिशत स्टेक को खरीदा था। हालांकि, Raj Kundra का आईपीएल सफर ज्यादा दिन तक नहीं चल पाया और उन्हें सट्टा लगाने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और इसके बाद से Raj Kundra को आईपीएल से आजीवन बैन कर दिया गया।