Raj Kundra Ki Dirty Picture: अश्लील Film App बनाने के आरोपी Kundra आईपीएल में भी कर चुके हैं बड़ा कांड

Raj Kundra Ki Dirty Picture: अश्लील Film App बनाने के आरोपी Kundra आईपीएल में भी कर चुके हैं बड़ा कांड

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम के पूर्व मालिक और बॉलीवुड की अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति Raj Kundra इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं, jaaniye in ki dirty picture aur film app ke baare mein

अब उनके सुर्खियों में रहने की वजह भी है। वजह है, उनका मुंबई पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लेना।

Raj Kundra Ki Dirty Picture: पोर्न रैकेट चला रहे थे Kundra App HotShot Pe

दरअसल, Raj Kundra एक बहुत हाई प्रोफाइल पॉर्न रैकेट चला रहे थे और इसी मामले में मुंबई पुलिस ने Raj Kundra के मुंबई स्थित विआन इंडस्ट्रीज लिमिटेड के ऑफिस और कुछ अन्य ठिकानों पर छापा मारा जिसके बाद कुछ चौंकाने तथ्य सामने आए हैं।

Advertisement

हर दिन लाखों की कमाई करते थे Raj Kundra

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Raj Kundra अश्लील फिल्मों के कारोबार से हर दिन लाखों की कमाई करते थे। Raj Kundra ने एक दिन में कई बार 10 लाख से ज्यादा की कमाई की है। मिली हुई जानकारी के मुताबिक Raj Kundra के बैंक की डिटेल भी सामने आई है जिससे इस बात का पता चलता है कि पोर्न फिल्म बनाने और ऑनलाइन ऐप के जरिए पब्लिश करने में उन्हें कितना फायदा हुआ है।

एक दिन में होती थी 10 लाख तक की कमाई

Raj Kundra अश्लील फिल्मों के जरिए एक दिन में 50 हजार से 10 लाख रुपए तक की कमाई बड़े आराम से कर लेते थे। Raj Kundra ने 26 दिसंबर 2020 को 10 लाख रुपए की कमाई की थी। फिलहाल Raj Kundra 23 जुलाई तक मुंबई पुलिस की हिरासत में हैं।

आईपीएल में भी कर चुके हैं कांड

आपको बता दें, साल 2009 में Raj Kundra मॉरिशस की एक कंपनी जरिए आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स टीम के मालिक बने थे। Raj Kundra ने 75 करोड़ रुपये में राजस्‍थान रॉयल्‍स के 11.7 प्रतिशत स्टेक को खरीदा था। हालांकि, Raj Kundra का आईपीएल सफर ज्यादा दिन तक नहीं चल पाया और उन्हें सट्टा लगाने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और इसके बाद से Raj Kundra को आईपीएल से आजीवन बैन कर दिया गया।

Advertisement

Raj Kundra ने पूछताछ के दौरान यह स्वीकार किया था कि उन्होंने अपनी टीम पर दांव लगाया और सट्टे में काफी पैसा गंवाया। अब राजस्‍थान रॉयल्‍स से उनकी हिस्सेदारी खत्म हो चुकी है। वहीं, राजस्‍थान रॉयल्‍स टीम को दो साल के लिए बैन भी कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics 2021: Events, Schedule, Time, Dates, Live Stream In India, USA, UK, Japan

Advertisement

Recommended: Sports Physiotherapy Courses