Tokyo Olympics में Bronze Medal हासिल कर PV Sindhu ने रचा इतिहास, सुशील कुमार के इस रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

Tokyo Olympics में Bronze Medal हासिल कर PV Sindhu ने रचा इतिहास, सुशील कुमार के इस रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

PV Sindhu ने आज इतिहास रच कर रख दिया है। PV Sindhu ओलिंपिक में लगातार 2 मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं jab unhone Tokyo Olympics mein bronze medal jeeta

पहलवान सुशील कुमार के बाद वो भारत की दूसरी एथलीट हैं जिन्होंने लगातार ओलंपिक में दूसरी बार मेडल हासिल किया है। PV Sindhu ने टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है। PV Sindhu ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में चीन की जियाओ बिंग हे को 21-13, 21-15 से हराया। बता दें कि रियो ओलंपिक 2016 में PV Sindhu ने सिल्वर मेडल को अपने नाम किया था जबकि सुशील कुमार ने बीजिंग ओलिंपिक 2008 में ब्रॉन्ज और लंदन ओलिंपिक 2012 में सिल्वर मेडल जीता था।

Tokyo Olympics Badminton Bronze Medal: PV Sindhu और जियाओ के बीच हुए हैं 16 मुकाबले

अब तक PV Sindhu और जियाओ के बीच कुल 16 मुकाबले हुआ हैं जिसमें से 9 मैच जियाओ ने और PV Sindhu ने 7 मैचों में बाजी मारी है। बता दें कि PV Sindhu ने जियाओ को पिछले दोनों मैचों में पटखनी दी है। इस चीनी खिलाड़ी को PV Sindhu ने 21-19, 21-19 से हराया था।बता दें कि यह PV Sindhu का दूसरा ओलंपिक था। PV Sindhu ने रियो ओलंपिक से डेब्यू किया था।

सेमीफाइनल मैच हार गई थीं PV Sindhu

गौरतलब है कि PV Sindhu सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 चीनी ताइपे की ताइजु यिंग के खिलाफ 21-18, 21-13 से हार गई थी। चीनी ताइपे की खिलाड़ी ने PV Sindhu को लंबी रैली, माइंड गेम और नेट प्ले में हराया था।

टोक्यो ओलंपिक में PV Sindhu का सफर

1.अपने पहले मुकाबले में PV Sindhu ने इजराइल की सेनिया पोलिकरपोवा को 21-7, 21-10 से हराया।

Advertisement

2. वहीं, दुसरे मैच में हांगकांग की गन यी चियुंग को 21-9, 21-16 से हराया।

3. प्री-क्वार्टर फाइनल में मिया ब्लिचफेल्ट को 21-15, 21-13 हराया।

4. PV Sindhu ने क्वार्टर फाइनल में जापान की अकाने यामागूची को 21-13, 22-20 से हराया।

5. सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की ताइजु यिंग ने सिंधु को 21-18, 21-12 से हराया।

Advertisement

6. ब्रॉन्ज मेडल में जियाओ बिंग को 21-13, 21-15 हराया।

ओलंपिक में मेडल जीतने वाले शटलर

1.साइना नेहवाल -ब्रॉन्ज मेडल : लंदन ओलंपिक (2012)

2.पीवी सिंधु- सिल्वर मेडल: रियो ओलंपिक (2016)

3.पीवी सिंधु- ब्रॉन्ज मेडल: टोक्यो ओलंपिक (2020)

यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics Australia vs India Women’s Quarter-Final Match Live Streaming: भारतीय महिला हॉकी टीम ने रच दिया इतिहास, कारनामा सुनकर आप भी कहेंगे ‘वाह’

Advertisement

Recommended: Sports Fan Engagement