यह बात बहुत कम लोग जानते होंगे कि देश और दुनियाभर में जो गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को मिलते हैं, उसका वो क्या करते हैं, jaaniye Neeraj Chopra ki javelin ka auction price
सबको ऐसा ही लगता होगा कि आम आदमी की तरह पीएम मोदी (PM Modi) भी उन उपहारों को अपने घर में सजा कर रखते होंगे या फिर उन उपहारों को कहीं वो किसी रिश्तेदारों को तो नहीं चेप देते हैं। जैसा अक्सर लोग किया करते हैं लेकिन जनाब ऐसा नही है।
PM Modi Ke गिफ्ट्स की होती है Auction
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को जो भी गिफ्ट्स मिलते हैं, उसकी नीलामी की जाती है और यह अभी से पीएम मोदी (PM Modi) नहीं करते हैं बल्कि जब वो गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो तब भी वो ऐसा ही करते थे। इस बात को उन्होंने खुद एक बार बताया था। हालांकि, अब तक जो भी प्रधानमंत्री हुए हैं, उन्होंने अपने गिफ्ट्स का क्या किया है, उसकी फिलहाल हमारे पास जानकारी नही है।
कौन करता है गिफ्ट्स की नीलामी ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को जो भी गिफ्ट्स मिले हैं उसकी नीलामी संस्कृति मंत्रालय की जाती है। इसके लिए मंत्रालय की तरफ से नीलामी आयोजित की जाती है। अभी हाल ही में टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा जो उपहार पीएम मोदी (PM Modi) को मिले हैं, उसकी ई-नीलामी संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित की गई है। ई-नीलामी से होने वाली आय नमामि गंगे मिशन को दी जाएगी।
आप भी ले सकते हैं भाग
यह ई-नीलामी 17 सितंबर से शुरू हो चुकी है और यह 7 अक्टूबर तक चलेगी। इसके लिए आपको https://pmmementos.gov.in की वेबसाइट पर जाना होगा और यहां से आप इस ई-नीलामी में भाग ले सकते हैं। बताया जा रहा है कि इसमें स्मृति-चिन्हों में पदक जीतने वाले ओलंपियन और पैरालिंपियन के स्पोर्ट्स गियर और उपकरण, अयोध्या राम मंदिर की प्रतिकृति, चारधाम, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, मॉडल, मूर्तियां, पेंटिंग, अंगवस्त्र आदि शामिल हैं।
यह सारे उपहार अब तक प्रधानमंत्री ऑफिस की शान बढ़ा रहे थे जिसे आप अब अपना बना सकते हैं। यह करीब 2700 गिफ्ट्स हैं जिसने से कोई एक आपकी भी हो सकती है।
अब तक कितने की लगी बोली Aur Price Neeraj Chopra Ke Javelin Ki Auction Mein
संस्कृति मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक टोक्यो पैरालंपिक की बैडमिंटन स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने वाले कृष्णा नागर और रजत पदक जीतने वाले सुहास एल यथीराज के बैडमिंटन रैकेटों बोली लगाई है। नागर के रैकेट की कम से कम कीमत 80 लाख रुपये जबकि यथीराज के रैकेट की कम से कम कीमत 50 लाख रुपये तय की गई है।
वहीं, भवानी देवी के लिए तलवार के लिए 10 करोड़ की बोली लगाई गई है। मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन के दस्ताने की बोली 1.80 करोड़ रुपये की लगी है। बता दें कि नीरज चोपड़ा के भाले की बोली Rs.10 करोड़ रुपये लगी है जबकि टोक्यो पैरालंपिक में मनीष नरवाल द्वारा पहने गए चश्मे की अभी तक 95.94 लाख रुपये की बोली लग चुकी है। वहीं, इसमें राम मंदिर का प्रारूप भी नीलामी के लिए रखा गया है जिसकी कीमत तीन लाख रुपए है।