Watch: Rapper Om Prakash Mishra ने रद्द करवाया है New Zealand का Pakistan दौरा, पाक मंत्री का दावा

Watch: Rapper Om Prakash Mishra ने रद्द करवाया है New Zealand का Pakistan दौरा, पाक मंत्री का दावा

जब से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने पाकिस्तान में सुरक्षा कारणों का हवाला देकर सीरीज को रद्द किया है, उससे Pakistan बौखलाया हुआ है aur ab bol raha hai rapper Om Prakash Mishra iska karan hai

इस बात को लेकर उसने चारों तरफ हाय तौबा मचा कर रखी है। एक तरह से खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे वाला हिसाब किताब है। वहीं, पाकिस्तान से न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर एक ऐसी तस्वीर सामने आई थी जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया था।

तस्वीरों में यह देखने को मिला था कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए कई जवान तैनात थे, मानो वो किसी देश के खिलाड़ी ना होकर प्रधानमंत्री हों। इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम को पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप से पहले 2 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी थी लेकिन अब पाकिस्तान की हालत उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली हो गई है।

मैच से 5 मिनट पहले New Zealand ने रद्द की सीरीज

बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान पहुंच कर पहले वनडे से ठीक 5 मिनट पहले सीरीज को रद्द कर दिया। अब इससे ज्यादा बेइजत्ती क्या हो सकती है। इसके बाद इंग्लैंड ने भी सुरक्षा कारणों का हवाला दिया और पाकिस्तान जाने इनकार कर दिया। फिर क्या था, पाकिस्तान को तो सांप ही सूंघ गया। इसके बाद से पाकिस्तान में कोहराम मचा हुआ है। वहां के मंत्री अजीबो गरीब बयान दिए जा रहे हैं जिसमें पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी का नाम शामिल है।

Advertisement

क्या कहा Pakistan Minister Fawad Chaudhri ने Om Prakash Mishra Rapper Ke Baare Mein

दरअसल, फवाद चौधरी का यह आरोप है कि इस सीरीज के रद्द होने पीछे भारत का हाथ है। फवाद चौधरी ने कहा, “न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को धमकी भरा ईमेल भारत से मिला था। यही कारण है कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया।”

फवाद चौधरी ने आगे कहा, “ओम प्रकाश मिश्रा (Om Prakash Mishra) नाम के भारतीय शख्स ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिल गुप्टिल की पत्नी को फेक आइडी बनाकर धमकी भरा मेल भेजा था।”

Advertisement

उन्होंने यह दावा किया कि जो धमकी भरा मेल न्यूजीलैंड टीम को भेजा गया उसके भेजने के लिए हम्जा अफरीदी नाम की फेक आईडी बनाई गई थी। फवाद चौधरी ने कहा, “इस मेल को वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) से भेजा गया था जिसमें इसकी लोकेशन सिंगापुर बताई जा रही है। इस डिवाइस पर 13 और भी आइडी थी जिसमें से ज्यादातर सभी भारतीय नाम थे।”

ट्रेंड कर रहे हैं ओम प्रकाश मिश्रा

आपको बता दें कि इस समय ओम प्रकाश मिश्रा (Om Prakash Mishra) ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं। यह वही ओम प्रकाश मिश्रा (Om Prakash Mishra) हैं जिन्होंने कुछ साल पहले बोल ना आंटी आउं क्या घंटी में बजाऊं क्या’ गाने के जरिए सोशल मीडिया पर बवाल काटने का काम किया था। अब यह नाम फिर से सुर्खियों में है।

ALSO WATCH: Video Claiming To Be Of Benjamin Mendy In Jail Emerges As His Sex Shower Tape Is Leaked Online

Advertisement

Recommended: Courses in Sports Management