IPL 2021 की तैयारी में जुटे MS Dhoni, Ranveer Singh के साथ Football खेलकर खुद को रख रहे हैं फिट

IPL 2021 की तैयारी में जुटे MS Dhoni, Ranveer Singh के साथ Football खेलकर खुद को रख रहे हैं फिट

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके और आईपीएल की टीम CSK के MS Dhoni की फिटनेस कैसी है, इस बात से हर कोई वाकिफ है aur woh dikhi jab woh Ranveer Singh ke saath football khele

बात अगर तेजी से रन चुराने की हो तो इसमें MS Dhoni का नाम सबसे ऊपर है और अगर बात विकेट के पीछे से बल्लेबाज को पवेलियन भेजना हो तो इसमें भी MS Dhoni सबसे ऊपर हैं क्योंकि यह हर कोई जानता है कि विकेट के पीछे MS Dhoni के हाथ बिजली से भी तेज चलते हैं और बात अगर कप्तानी की हो तो यहां भी MS Dhoni ही आगे हैं।

वैसे, आप सभी रावण से तो वाकिफ ही होंगे, वेद पुराणों के मुताबिक रावण के दस सिर थे और उन सभी दस सिरों दस दिमाग थे लेकिन MS Dhoni भारतीय क्रिकेट टीम और विश्व क्रिकेट के इकलौते ऐसे कप्तान थे जिनके एक सिर में दस दिमाग था। अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तो MS Dhoni के कप्तानी की झलक तो नहीं दिखती है लेकिन आईपीएल में हम और आप इसका लुत्फ उठा सकते हैं।

अब आप सोच रहे होंगे कि MS Dhoni की इतनी बात क्यों हो रही है। बात होनी भी चाहिए, MS Dhoni काम ही कुछ ऐसा कर रहे हैं। दरअसल, धोनी आईपीएल 2021 पार्ट 2 की तैयारी में अभी से ही जुट चुके हैं। हर कोई जानता है कि MS Dhoni अपनी फिटनेस का ख्याल रखने के लिए जिम में पसीना तो बहाते ही हैं, साथ ही साथ वो नेट्स में भी जमकर मेहनत करते हैं लेकिन इस बार अपनी फिटनेस को बरकरार रखने के लिए MS Dhoni ने नया तरीका अपनाया है।

Advertisement

Football के जरिए खुद को फिट रख रहे हैं MS Dhoni Ranveer Singh Ke Saath

अब MS Dhoni का फुटबॉल प्रेम किसी से छुपा तो है नहीं। ऐसी में MS Dhoni खुद को फिट रखने के लिए फुटबॉल भी खेल रहे हैं और वो भी फिल्म स्टार Ranveer Singh के साथ। MS Dhoni रणवीर सिंह के साथ फुटबॉल का लुत्फ लेते नजर आए हैं।

सोशल मीडिया पर तस्वीर हो रही है वायरल

इन दिनों सोशल मीडिया पर MS Dhoni और Ranveer Singh की फुटबॉल प्रैक्टिस करते हुए कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें MS Dhoni और Ranveer Singh एक दूसरे को गले लगाते हुए भी नजर आ रहे हैं। रविवार को यह दोनों दिग्गज ऑल स्टार्स फुटबॉल मैच में खेलते दिखाई दिए। इन दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

Advertisement

फैंस देखना चाहते हैं MS Dhoni का विस्फोटक अंदाज

आपको बता दें, MS Dhoni ने साल 2020 में 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। इसके बाद से MS Dhoni सिर्फ आईपीएल ही खेल रहे हैं।आईपीएल में फैंस को अभी तक MS Dhoni के विस्फोटक अंदाज का इंतजार है क्योंकि पिछले सीजन में MS Dhoni कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे जबकि 2021 के सीजन में भी MS Dhoni बल्ले से कमाल नहीं कर पाए हैं।

भारत में कोरोना वायरस की वजह से मई में आईपीएल को स्थगित कर दिया गया था जिसके बाद अब इसका पार्ट 2 यूएई में सितंबर से शुरू होगा। पार्ट वन में अब तक खेले मैच में पॉइंट्स टेबल में सीएसके दूसरे स्थान पर है। 19 सितंबर को सीएसके की भिड़ंत पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस से होगी।

यह भी पढ़ें: “I am sorry,” Bhavani Devi Apologises After Losing Her Tokyo Olympics Fencing Match

Advertisement

Recommended: Sports Fan Engagement App