POK में आयोजित होने वाले Kashmir Premier League से अब पूर्व खिलाड़ी Monty Panesar ने अपना नाम लिया वापस

POK में आयोजित होने वाले Kashmir Premier League से अब पूर्व खिलाड़ी Monty Panesar ने अपना नाम लिया वापस

6 जून से पाक अधिकृत कश्मीर(POK) में Kashmir Premier League खेला जाएगा जिसको लेकर काफी बवाल मचा हुआ है aur isse Monty Panesar ne naam wapas lelia hai 

इस लीग के शुरू होने से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने अपना नाम वापस ले लिया है। मोंटी पनेसर का कहना है कि वो भारत और पाकिस्तान के किसी भी मामले में नहीं पड़ना चाहते हैं।

PCB आयोजित कर रहा है Kashmir Premier League

बता दें कि पाक अधिकृत कश्मीर(POK) जो भारत का हिस्सा है वहां पर पीसीबी Kashmir Premier League आयोजित करवा रहा है और उल्टा बीसीसीआई पर यह आरोप लगा रहा है कि बीसीसीआइ इस लीग में हिस्सा नहीं लेने के लिए खिलाड़ियों पर दवाब बना रही है। वहीं, बीसीसीआई ने यह साफ कर दिया है कि वो नियम के मुताबिक हर चीज कर रहे हैं।

Herschelle Gibbs ने BCCI पर लगाया आरोप

वहीं, अभी हाल ही में साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हर्शल गिब्स ने बीसीसीआई पर यह आरोप लगाते हुए कहा था कि बोर्ड की तरफ से उन्हें धमकी मिली है कि अगर वो Kashmir Premier League का हिस्सा बनते हैं तो उन्हें भारत में किसी भी प्रकार की क्रिकेट एक्टिविटी के लिए नहीं आने दिया जाएगा।

Advertisement

Kashmir Premier League Monty Panesar: क्या कहा मोंटी पनेसर ने ?

गौरतलब है कि मोंटी पनेसर ने पहले Kashmir Premier League में खेलने का फैसला किया था अब उन्होंने अपना यह फैसला बदल दिया हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट करते हुए दी है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, “कश्मीर को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच जो विवाद चल रहा है उसे देखते हुए मैंने केपीएल में नहीं खेलने का फैसला किया है। मैं इन सब चीजों में नहीं पड़ना चाहता क्योंकि इसकी वजह से मैं सहज नहीं रहूंगा।”

Advertisement

वहीं, मोंटी पनेसर ने एक स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि उन्हें इस लीग को छोड़ने के लिए किसी ने दवाब नहीं दिया। ना तो बीसीसीआई ने और ना ही ईसीबी ने।

बीसीसीआई ने आईसीसी को लिखा पत्र

आपको बता दें,पाक अधिकृत कश्मीर(POK) में Kashmir Premier League की शुरुआत 6 अगस्त से होगी और इसका फाइनल 17 अगस्त को खेला जायेगा। इस लीग में 6 टीम हिस्सा लेने वाली हैं। वहीं, इस Kashmir Premier League को लेकर बीसीसीआई ने आईसीसी को पत्र लिखकर यह कहा है कि वो इस लीग को मान्यता ना दें। बीसीसीआई ने साफ तौर पर आईसीसी को पत्र लिखकर नाराजगी जताई है।

यह भी पढ़ें: Braun Strowman Hints At Possible AEW Contract For Bray Wyatt After WWE Released Him

Advertisement

Recommended: Courses in Sports Management