इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल (IPL) जिसे क्रिकेट का महाकुंभ कहा जाता है। Jaaniye IPL Winners list from 2008 to 2021
काफी लंबे समय से सभी क्रिकेट फैंस को इस बात का इंतजार था कि आईपीएल (IPL) 2021 का फाइनल मुकाबला किन दो टीमों के बीच खेला जाएगा। तो इंतजार की घड़ियां अब खत्म हो चुकी हैं। 13 अक्टूबर को दिल्ली और कोलकाता के बीच हुए मुकाबले ने इस बात का फ़ैसला कर दिया कि फाइनल चेन्नई और कोलकाता के बीच खेला जाएगा। 15 अक्टूबर को यह दोनों टीमें आमने सामने होंगी।
IPL 2021 Mein नहीं मिलेगा कोई नया चैंपियन
इससे एक बात तो साफ होती है कि इस बार भी आईपीएल (IPL) को कोई नया चैंपियन नहीं मिलने वाला है क्योंकि केकेआर दो बार जबकि चेन्नई 3 बार आईपीएल (IPL) का खिताब जीत चुकी है। वहीं, आईपीएल (IPL) के इतिहास में मुंबई इंडियंस के सफल टीम रही है क्योंकि इस टीम के पास 5 ट्रॉफियां हैं। हालांकि, इस सीजन में यह प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही है।
IPL Winners List From 2008 To 2021: आईपीएल की बॉस मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस एक या दो नहीं, बल्कि 5 बार खिताब अपने नाम किया है और अभी तक मौजूदा चैंपियन भी मुंबई इंडियंस है लेकिन इस बार मुंबई से जीत का तमगा छिनने वाला है, जो चेन्नई सुपर किंग्स या कोलकाता नाइट राइडर्स के सिर पर सजेगा।
तीन टीमों ने नहीं जीता है एक बार भी खिताब
बता दें कि आईपीएल (IPL) में पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर वो टीमें हैं जिन्होंने एक बार भी आईपीएल (IPL) का खिताब अपने नाम नहीं किया है जबकि बाकी की टीमों ने कम से कम एक बार आईपीएल (IPL) का खिताब जीता है। इस सीजन में यह तीनों टीमें फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं। ऐसे में 14 साल के बाद भी इन टीमों का दामन आईपीएल (IPL) की ट्रॉफी से खाली रहा है।
अगले साल दो नई टीमें शामिल
वहीं, कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि अगले साल दो नई टीमें इस टूर्नामेंट में शामिल हो सकती है तो ऐसे में इन टीमों के लिए अगले साल भी ट्रॉफी पर कब्जा जमाना बेहद मुश्किल होगा, क्योंकि प्रतियोगिता भी कड़ी होगी।
तो चलिए एक नजर डाल लेते हैं आईपीएल (IPL) की विजेता और उपविजेता की टीमों पर।
IPL Winners List By Year
साल विजेता उपविजेता
2008 – राजस्थान रायल्स – चेन्नई सुपर किंग्स
2009 – डेक्कन चार्जर्स – रायल चैलेंजर्स बैंगलोर
2010 – चेन्नई सुपर किंग्स – मुंबई इंडियंस
2011 – चेन्नई सुपर किंग्स – रायल चैलेंजर्स बैंगलोर
2012 – कोलकाता नाइट राइडर्स – चेन्नई सुपर किंग्स
2013 – मुंबई इंडियंस – चेन्नई सुपर किंग्स
2014 – कोलकाता नाइट राइडर्स – किंग्स इलेवन पंजाब
2015 – मुंबई इंडियंस – चेन्नई सुपर किंग्स
2016 – सनराइजर्स हैदराबाद – रायल चैलेंजर्स बैंगलोर
2017 – मुंबई इंडियंस – राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स
2018 – चेन्नई सुपर किंग्स – सनराइजर्स हैदराबाद
2019 – मुंबई इंडियंस – चेन्नई सुपर किंग्स
2020 – मुंबई इंडियंस – दिल्ली कैपिटल्स
2021 – सीएसके बनाम केकेआर के मुकाबले का नतीजा 15 अक्टूबर को निकलेगा।
ALSO READ: WWE King Of The Ring 2021 Tournament Bracket, Date, Matches, Predictions, Live Stream