एक समय था जब क्रिकेट का खेल जेंटलमेन गेम की श्रेणी में आता था लेकिन आज के समय पर हम गौर करें तो अब ऐसा नहीं रह गया है। IPL ki ladai ki puri list yehi batati hai.
अक्सर हमने देखा है कि मैदान पर खिलाड़ी कभी अंपायर से भिड़ जाते हैं तो कभी खिलाड़ी आपस में भिड़ जाते हैं। कभी कभी तो नौबत हाथापाई तक आ जाती है। इंटरनेशनल क्रिकेट तो इसका जीता जागता सबूत है जिसका जिक्र हम पिछले लेख में कर चुके हैं।
हालांकि, खिलाड़ियों का आपस में भिड़ जाना इंटरनेशनल क्रिकेट तक सीमित नहीं है। दुनिया की सबसे बड़ी लीग IPL में भी ऐसा हो चुका है जहां खिलाड़ी आपस में भिड़ गए थे। तो चलिए जानते हैं, IPL के उन टॉप 5 विवादों के बारे में जहां खिलाड़ियों ने खुद को लड़ाई की वजह से मशहूर किया था।
IPL ki ladai ki puri list
हरभजन सिंह और श्रीसंत
IPL में विवाद की शुरुआत पहले सीजन से ही हो गई थी। आईपीएल के पहले सीजन में हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था। उस समय श्रीसंत किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते थे और हरभजन सिंह मुंबई इंडियंस के लिए। उस मैच में पंजाब को जीत मिली थी लेकिन इसके बाद दोनों खिलाड़ियो में कहासुनी हो गई और हरभजन ने श्रीसंत को चांटा मार दिया।
भज्जी के इस करतूत के लिए उन्हें IPL से बाहर कर दिया गया और बाद में उन्हें 5 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच से भी बैन कर दिया गया था।
मिचेल स्टार्क और किरोन पोलार्ड
IPL के 7वें सीजन में मिचेल स्टार्क और किरोन पोलार्ड के बीच एक विवाद हो गया। उस दौरान पोलार्ड बल्लेबाजी कर रहे थे और स्टार्क गेंदबाजी लेकिन स्टार्क के गेंद फेंकने से कुछ पल पहले ही पोलार्ड क्रीज से हट गए लेकिन इसके बाद भी स्टार्क ने गेंद फेंक दी। पोलार्ड को ये अच्छा नहीं लगा और उन्होंने स्टार्क के ऊपर बल्ला फेंक दिया लेकिन बाद में ये मामला तुरंत शांत हो गया।
शेन वॉटसन और किरोन पोलार्ड
IPL में मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज किरोन पोलार्ड ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सुर्खियां तो बटोरी ही हैं, साथ ही उन्होंने झगड़े से भी सुर्खियां बटोरी है। IPL के छठे सीजन में इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच चल रहे मैच के दौरान ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वॉटसन और पोलार्ड में बहसबाजी हो गई थी।
दरअसल, जब वॉटसन बल्लेबाजी कर रहे थे तो पोलार्ड उनकी नकल उतार रहे थे। फिर बाद में दोनों एक दूसरे पर कमेंट्स करने लगे। फिर बाद में कप्तान रोहित शर्मा और अंपायर में मामले को शांत करवाया।
शेन वॉर्न और सौरव गांगुली
IPL के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वॉर्न और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान सौरव गांगुली के बीच भी विवाद हुआ था। मामला कुछ ऐसा था कि जब दादा का कैच ग्रीम स्मिथ ने पकड़ा तो गांगुली को ये लगा कि कैच नहीं हुआ है और उन्होंने अंपायर को रिव्यू लेने के लिए मजबूर किया।
फिर थर्ड अंपायर का फैसला गांगुली के पक्ष में गया तो शेन वार्न इस बात से नाराज हो गए और गांगुली और वार्न के बीच बहसबाजी हो गई । इस विवाद के कारण दोनों खिलाड़ियों पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया गया, जबकि अंपायर प्रताप कुमार पर भी एक मैच का बैन लगाया गया।
विराट कोहली और गौतम गंभीर
बात IPL के विवाद की हो और गौतम गंभीर और विराट कोहली का जिक्र ना हो, ऐसा हो नहीं सकता है। ये मामला 2013 के सीजन का है जब ये दोनों खिलाड़ी आपस में भिड़ गए थे।
दरअसल, विराट कोहली प्रदीप सांगवान की गेंद पर लगातार दो छक्के जड़ चुके थे और तीसरा छक्का लगाने जा रहे थे कि मात खा गए और अपना विकेट गवां बैठे। आउट होकर जा रहे कोहली और गंभीर के बीच कहा सुनी हो गई जिसके बाद अंपायर ने दोनों के बीच मामला शांत कराया। इस विवाद की वजह से दोनों खिलाड़ियों पर लेवल 1 यानी भद्दी भाषा का इस्तेमाल और गलत इशारा करने का आरोप लगाया गया था।