MS Dhoni की कप्तानी में CSK ने जिस तरह से IPL 2021 में शुरुआत की थी, ठीक उसी तरह इस टीम ने इसका समापन भी किया, jaaniye awards prize money players list and distribution in Hindi
फाइनल मुकाबले में सीएसके ने केकेआर को 27 रन से हराकर आईपीएल (IPL 2021) के खिताब पर चौथी बार अपना कब्जा जमाया।
शुरुआत में जब केकेआर के ओपनर बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल बल्लेबाजी कर रहे थे तब ऐसा लग रहा था कि कहीं सीएसके के हाथ से मैच फिसल ना जाए, लेकिन यूं ही धोनी (MS Dhoni) को दुनिया का बेहतरीन कप्तान नहीं कहा जाता है। उन्होंने संयमता से बेहतरीन कप्तानी की और टीम को जीत दिलाई। बता दें कि टी20 फॉर्मेट में धोनी (MS Dhoni) का ये 300वां मुकाबला था, जो उनके लिए ऐतिहासिक साबित हुआ।
IPL 2021 Awards Prize Money Players List And Distribution In Hindi
आईपीएल 2021 (IPL 2021) का समापन अब हो चुका है और सभी को इस बात का इंतजार था कि ऑरेंज कैप और पर्पल कैप किस खिलाड़ी के सिर पर सजेगा। तो बता दें कि इस साल ऑरेंज कैप पर ऋतुराज गायकवाड़ ने कब्जा जमाया है।
उन्होंने फाइनल मुकाबले में 32 रनों की पारी खेलकर ऑरेंज कैप अपने नाम कर लिया। ऋतुराज गायकवाड़ को 10 लाख का चेक दिया गया। वहीं, हर्षल पटेल ने 32 विकेट के साथ पर्पल कैप पर कब्जा जमाया है। हर्षल पटेल को 10 लाख का चेक दिया गया।
IPL 2021 Awards Prize Money Players List And Distribution: इन्हें मिला प्लेयर ऑफ द मैच, मैन ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीजन
आईपीएल 2021 (IPL 2021) के प्लेयर ऑफ द मैच की बात करें तो यह खिताब वेंकटेश अय्यर को मिला जिन्होंने फाइनल मैच में सीएसके के खिलाफ 32 गेंदों में 3 छक्के और 5 चौके की मदद से 50 रन की पारी खेली। वहीं, बात मैन ऑफ द मैच की करें तो इस खिताब को फाफ डु प्लेसिस ने अपने नाम किया जिन्होंने फाइनल मैच में 59 गेंदों में 3 छक्के और 7 चौके की मदद से 86 रन की पारी खेली। इसके साथ ही प्लेयर ऑफ द सीजन वेंकटेश अय्यर को मिला। इन सभी को 10 लाख की मोटी रकम मिली।
जीतने और हारने वाली टीम को मिली मोटी रकम
बता दें कि इस सीजन में हारने वाली टीम यानी केकेआर को 12,50,00,000 रुपए प्राइज मनी के तौर पर दिया गया जबकि जीतने वाली टीम सीएसके को 20 करोड़ रुपए रुपए प्राइज मनी के तौर पर दिया गया।
IPL Awards Prize Money Distribution: आइए एक नजर डालते हैं आईपीएल 2021 की प्राइज मनी पर
1. ऑरेंज कैप विजेता (आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला प्लेयर): 10 लाख रुपये
2. पर्पल कैप विजेता (आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला प्लेयर): 10 लाख रुपये
3. सीजन का सबसे मूल्यवान खिलाड़ी (आईपीएल 2021 में हरफनमौला प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी): 10 लाख रुपये
4. सीजन का सुपर स्ट्राइकर (सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाला खिलाड़ी): 10 लाख रुपये
5. इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन (सबसे ज्यादा उभरता हुआ युवा क्रिकेटर): 10 लाख रुपये
6. सबसे ज्यादा छक्के (आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी): 10 लाख रुपये
7. गेम चेंजर ऑफ द सीजन (पूरे सीजन में अपनी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी): 10 लाख रुपये
8. जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपए रुपए
9. रनरअप टीम को 12,50,00,000 रुपए
आईपीएल की ट्रॉफी जीतने वाली टीमें
IPL Winners List: साल विजेता उपविजेता
2008 – राजस्थान रायल्स – चेन्नई सुपर किंग्स
2009 – डेक्कन चार्जर्स – रायल चैलेंजर्स बैंगलोर
2010 – चेन्नई सुपर किंग्स – मुंबई इंडियंस
2011 – चेन्नई सुपर किंग्स – रायल चैलेंजर्स बैंगलोर
2012 – कोलकाता नाइट राइडर्स – चेन्नई सुपर किंग्स
2013 – मुंबई इंडियंस – चेन्नई सुपर किंग्स
2014 – कोलकाता नाइट राइडर्स – किंग्स इलेवन पंजाब
2015 – मुंबई इंडियंस – चेन्नई सुपर किंग्स
2016 – सनराइजर्स हैदराबाद – रायल चैलेंजर्स बैंगलोर
2017 – मुंबई इंडियंस – राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स
2018 – चेन्नई सुपर किंग्स – सनराइजर्स हैदराबाद
2019 – मुंबई इंडियंस – चेन्नई सुपर किंग्स
2020 – मुंबई इंडियंस – दिल्ली कैपिटल्स
2021 – चेन्नई सुपर किंग्स- कोलकाता नाइट राइडर्स
ALSO READ: List Of The Biggest Fan Owned Football Clubs In The World, Their Ownership And Net Worth