इस खास मौके पर PM Narendra Modi ने ट्वीट करते हुए एथलीट वर्ग को शुभकामनाएं दी हैं और इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में एक क्विज का लिंक भी दिया है| Jaaniye Olympic Day kab aur kyu manaya jata hai
आज 23 जून है और आज का दिन खेल जगत की दुनिया के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि आज के दिन को ओलिंपिक दिवस के रूप में मनाया जाता है। PM Narendra Modi ने युवाओं से आग्रह किया है कि वो इस क्विज में हिस्सा लें और इसका जवाब दें।
PM Narendra Modi ने क्या कहा ?
ओलिंपिक दिवस के अवसर पर PM Narendra Modi ने ट्वीट करते हुए लिखा, “आज, ओलंपिक दिवस के अवसर पर मैं उन सभी लोगों की सराहना करता हूं जो काफी समय से ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। हमारे देश को खेलों में उनके योगदान और अन्य एथलीटों को प्रेरित करने के उनके प्रयासों पर गर्व है।”
इसके बाद PM Narendra Modi ने क्विज का लिंक ट्वीट करते हुए और टोक्यो ओलंपिक को लेकर लिखा, “अगले कुछ हफ्तों में टोक्यो ओलंपिक शुरू होने जा रहा है। इसमें भाग लेने वाले सभी दल को शुभकामनाएं। खेल से पहले यहां एक दिलचस्प क्विज है। मैं आप सभी से ये निवेदन करूंगा और खासकर युवाओं से कि वो इसमें भाग लें।”
Today, on Olympic Day, I appreciate all those who have represented India in various Olympics over the years. Our nation is proud of their contributions to sports and their efforts towards motivating other athletes.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 23, 2021
गौरतलब है कि अगर आप इस क्विज में भाग लेते हैं तो भारत सरकार की तरफ से आपको इसका सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
International Olympic Day Kab Aur Kyu Manaya Jata Hai: क्या है ओलंपिक 2021 का स्लोगन
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस 2021 के लिए एक स्लोगन तैयार किया है। वो स्लोगन कुछ इस प्रकार है – ‘स्वस्थ रहें, मजबूत रहें, Olympic Day वर्कआउट के साथ एक्टिव रहें’।
क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस ?
दरअसल, 23 जून 1894 को पेरिस में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक की स्थापना हुई थी और यही कारण है कि इस दिन को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को खेल और फिटनेस को समर्पित किया जाता है।
इन देशों में पहली बार हुआ था अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस का आयोजन
आपको बता दें, दुनिया में पहला अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस साल 1948 में मनाया गया था और इसका आयोजन पुर्तगाल, यूनान (ग्रीस), ऑस्ट्रिया, कनाडा, स्विट्जरलैंड, ग्रेट ब्रिटेन, उरुग्वे, वेनेजुएला और बेल्जियम जैसे देश में किया गया था।
ये भी पढ़ें: BCCI Contract Players Salary And List