इंडियन रैंकिंग सिलेक्शन फॉर गोवा के चयन के लिए डार्ट्स एसोसिएशन द्वारा कानपुर डार्ट्स प्रतियोगिता समाजसेवी डॉ शाज़िया तशनेम सिद्दीकी अध्यक्षता में कराई गई।

इंडियन रैंकिंग सिलेक्शन फॉर गोवा के चयन के लिए डार्ट्स एसोसिएशन द्वारा कानपुर डार्ट्स प्रतियोगिता समाजसेवी डॉ शाज़िया तशनेम सिद्दीकी अध्यक्षता में कराई गई।

दिनांक 31.07.2022 को विश्वविख्यात समाज सेवी डॉ शाज़िया तशनेम सिद्दीकी की अध्यक्षता में सनशाइन कैफे में कानपुर डार्ट्स एसोसिएशन के बैनर तले इंडिया रैंकिंग के लिए उत्तर प्रदेश की टीम का चयन हुआ।

जो गोवा में नेशनल रैंकिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे। कानपुर डार्ट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ शाजिया तशनेम सिद्दीकी , शैलेश कुमार और उत्तर प्रदेश डार्ट्स स्पोर्ट्स की अध्यक्ष श्रीमती मौसमी साहू ने बताया की उत्तर प्रदेश शीर्ष 5 लडके और शीर्ष 5 लडकियॅा उत्तर प्रदेश टीम से प्रतियोगिता में भाग लेंगे।


जूनियर बालक वर्ग – स्वर्ण पदक प्रियम कुमार सिंह ने जीता वही रजत पदक दीपक अवस्थी को मिला

जूनियर गर्ल्स में गोल्ड मेडल करिश्मा सोनी को सिल्वर मेडल काजल राजपूत और ब्रॉन्ज मेडल अनुष्का राठौर को मिला। गोवा डार्ट्स नेशनल रैंकिंग में एशिया कप के लिए चयन होगा जो की 15-18 सितंबर 2022 को सन प्राइड विलेज गोवा में समपन्न होगी।

ADVERTISEMENT

जहां 2 लाख का नकद पुरस्कार भी रखा गया है .. हाल ही में डॉ शाज़िया को इंटरनेशनल ओलंपिक एसोसिएशन एंड वर्ल्ड स्पोर्ट्स एसोसिएशन का ऑफिशियल रिप्रेशंटातिव बनाया गया था। जिसके बाद खेल जगत के लिए भी कार्य कर रही है कानपुर इवेंट का आगाज़ था । इस कार्यक्रम में अन्य समाजसेवी अखिलेश सिंह, मो अमीर सिद्दीकी शानू आलम, इमरान शाह, मोनू शाह , मो वसीम , रॉबिन , अर्पित वर्मा, शाक़ीब , कृष्णा देशमुख , वरुण , सचिन सिंह आदि मौजूद रहे

लड़कों के फाइनलिस्ट

  • जीशान सिद्दीकी
  • शैलेश कुमार
  • अखंड प्रताप सिंह
  • अंशुमेंद्र
  • प्रियम

 

गर्ल्स फाइनलिस्ट

ADVERTISEMENT
  • महिमा गौतमी
  • सौम्या पटेल
  • हिमांशी राठौर
  • करिश्मा सोनी

 ALSO READ: Is BGMI Coming Back In India After Being Banned Again And Latest Unban News 2022

Recommended: Courses in Sports Management

Topics: