Indian Olympic Flag Bearers: टोक्यो ओलंपिक 2021 में Mary Kom और Manpreet Singh होंगे उद्घाटन समारोह में ध्वजधारक

Indian Olympic Flag Bearers: टोक्यो ओलंपिक 2021 में Mary Kom और Manpreet Singh होंगे उद्घाटन समारोह में ध्वजधारक

टोक्यो ओलंपिक 2021 के उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजधारक मुक्केबाज़ Mary Kom और पुरुष हॉकी टीम के कप्तान Manpreet Singh होंगे Indian Olympic flag bearers

इसके साथ ही इस बात की भी घोषणा की गई है कि ओलंपिक खेलों के समापन समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व पहलवान Bajrang Punia करेंगे।

Indian Olympic Flag Bearers: भारत की तरफ से तीसरी ध्वजधारक महिला होंगी Mary Kom

टोक्यो ओलंपिक की शुरुआत 23 जुलाई से होने जा रही है जिसमें भारतीय मुक्केबाज Mary Kom भारत के इतिहास की तीसरी महिला ध्वजधारक बनेंगी। इससे पहले भारत की तरफ से लॉन्ग जम्पर Anju Bobby George (एथेंस 2004) और धावक Shiny Wilson (1992 बार्सिलोना) ध्वजधारक की भूमिका निभा चुकी हैं।

Tokyo Olympics 2021: भारत की तरफ से उद्घाटन समारोह में तिरंगा उठाने वाले सातवें खिलाड़ी हैं Manpreet Singh

Advertisement

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान Manpreet Singh भारत के सातवें खिलाड़ी हैं जो ओलंपिक के खेल में भारत की तरफ से तिरंगा उठाएंगे। Manpreet Singh से पहले Major Dhyanchand और Balbir Singh Sr. जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस अवसर को प्राप्त कर चुके हैं।

क्या कहा Mary Kom ने?

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “मैं कोशिश करूंगी और दबाव को संभालूंगी। अच्छा प्रदर्शन करना बहुत जरूरी है। मैं सही मायने में कड़ी मेहनत कर रहीं हूँ और हर पहलू पर ध्यान दे रहीं हूँ। खेलों में मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की कोशिश करूंगी। मेरे पास अपनी खुशी व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं क्योंकि यह मेरा आखिरी ओलंपिक होगा और ध्वजवाहक होने के नाते, यह वास्तव में बहुत बड़ी बात है। हां, उम्मीदें दबाव देती हैं, इससे निपटना आसान नहीं है लेकिन उस दबाव को कैसे संभालना है, मैंने सीखा है।”

Advertisement

क्या कहा Manpreet Singh ने ?

वहीं, Manpreet Singh ने हॉकी इंडिया से बात करते हुए कहा,”महान Mary Kom के साथ ओलंपिक खेलों का ध्वजधारक होना मेरे लिए एक बहुत सम्मान की बात है। यह मेरे लिए एक बड़ा क्षण होने के साथ हॉकी के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण मौका है।मैं टोक्यो में होने वाले उद्घाटन समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए काफी उत्साहित हूँ।”

ये भी पढ़ें: Subodh Bhati Ne Banayi T20 Mein Double Century

Advertisement

Recommended: Sports Fan Engagement App In India