लगभग चार महीने के बाद FAU-G गेम में डेथमैच मोड शुरू हो गया है। Jaaniye FAUG ka TDM update Early Access ke baare mein
अभी तक यह गेमिंग मोड बीटा वर्जन में उपलब्ध है और इसको लेकर कम्पनी की तरफ से यह कहा गया है कि वो यूज़र्स की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा है। इस बात की घोषणा FAU-G गेम बनाने वाली कम्पनी और इस गेम के ब्रांड एंबेसडर अक्षय कुमार ने ट्विटर के जरिये की है।
FAU-G गेम को इस साल की शुरुआत में सिंगल कैंपेन मोड के साथ लॉन्च किया गया था। डेथमैच मोड को शुरू करके FAU-G गेम बनाने वाली कम्पनी की उम्मीद होगी कि वो PUBG के नए अवतार बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के यूज़र्स के बीच भी लोकप्रियता भी हासिल कर ले।
डेथमैच मोड में यूज़र्स पांच सदस्यों की एक टीम बनाकर इस गेम को खेल सकते हैं। हालांकि, कम्पनी की तरफ से यह कहा गया है कि अब तक उन्होंने गेम को अपग्रेड करने की कोशिश नहीं की है। अमूमन, डेथमैच गेम में होता यह है कि अधिक से अधिक फाइट करते हैं और खुद को बचाते भी हैं।
FAUG Ka Update TDM Early Access Kya Hai: लांच के दो महीने के बाद गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हुआ FAU-G
FAU-G गेम के लांच होने के दो महीने के बाद यह गेम गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हुआ। इस गेम का साइज 643MB है और iPhone यूज़र्स के लिए यह गेम 10.0 या उसके बाद के वर्जन पर उपलब्ध होगा। वहीं, iPads पर गेम डाउनलोड करने वालों के लिए iPadOS 10.0 या उसके बाद के वर्जन की जरूरत पड़ेगी।
एंड्रॉइड की तरह ही यह गेम आईओएस पर 89 रुपये से लेकर 3,599 रुपये तक की उपलब्ध ऐप खरीदारी के साथ फ्री-टू-प्ले है। कम्पनी का कहना है कि नए मोड के साथ वो और नए यूज़र्स को बढ़ाना चाहती है। कम्पनी का कहना है कि समीक्षा के दौरान उन्हें यह पता चला कि FAU-G गेम के ग्राफिक्स काफी तेज थे। थोड़ी लड़ाई के बाद दृश्य थोड़े नीरस लग रहे थे। इस गेम में गेमिंग मोड्स की कमी ने भी इसे कम रोमांचक बनाया है।
PUBG Aur BGMI को टक्कर देने के लिए बनाया गया था FAU-G
आपको बता दें, FAU-G को भारत में PUBG के बैन होने के बाद लांच किया गया था। हालांकि, इसमें कम गेमिंग मोड्स होने के कारण यह गेम यूज़र्स के डिम में अपनी ज्यादा जगह नहीं बना पाया है।
Also Read: DDC vs WCC Dream11 Team Prediction, Darwin Cricket Club vs Waratah Cricket Club, Fantasy Cricket Tips, Playing11, Captain Pick