Euro 2020: इस दिग्गज खिलाड़ी को पीछे छोड़कर Cristiano Ronaldo ने बना दिया International Goals Record

Euro 2020: इस दिग्गज खिलाड़ी को पीछे छोड़कर Cristiano Ronaldo ने बना दिया International Goals Record

फ्रांस की तरफ से दो गोल दागे गए थे और वो दोनों गोल करीम बेंजेमा ने किए थे। वहीं, पुर्तगाल की तरफ से दो गोल Cristiano Ronaldo ने दागे थे Euro 2020 mein aur isse hi bana international goals record

EURO Cup 2020 की शुरुआत 12 जून से हो चुकी है। इस टूर्नामेंट में खेलने वाली पुर्तगाल और फ्रांस की टीमों ने अंतिम 16 में जगह पक्की कर ली है। बुडापेस्ट में खेले गए, ग्रुप-एफ का मुकाबला 2-2 की बराबरी पर छूट गया।

France vs Portugal: 5 साल बाद बेजेंमा की हुई वापसी

फ्रांस की तरफ से दो गोल दागे गए थे और वो दोनों गोल करीम बेंजेमा ने किए थे। वहीं, पुर्तगाल की तरफ से दो गोल Cristiano Ronaldo ने दागे थे। Cristiano Ronaldo ने ये दोनों गोल पेनल्टी के द्वारा दागे जबकि फ्रांस की टीम में 5 साल बाद बेजेंमा की EURO Cup 2020 के लिए वापसी हुई है।

Advertisement

Cristiano Ronaldo ने हासिल किया अनोखा Record International Goals Ka Euro 2020 Mein

इसके साथ ही ये मुकाबला Cristiano Ronaldo के लिए भी बेहद खास रहा क्योंकि उन्होंने इस मैच में ईरान के पूर्व स्ट्राइकर अली देई के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। अली देई के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 109 गोल हैं जिसकी बराबरी Cristiano Ronaldo ने कर ली है। 36 साल के Cristiano Ronaldo ने अपनी दूसरी पेनाल्टी को गोल में तब्दील करते हुए, इस मुकाम को अपने नाम कर लिया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर Cristiano Ronaldo के 178 मैच में 109 गोल हो गए हैं।

Euro 2020 Round of 16 Matches: पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है पुर्तगाल

यूरो कप 2020 में Cristiano Ronaldo अब तक तीन मैचों में 5 गोल कर चुके हैं। वहीं, पॉइंट्स टेबल में अब पुर्तगाल की टीम 4 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर आ गई है। तीन मुकाबलों में से पुर्तगाल ने 1 कैच जीता है जिसमें से 1 हार और 2 ड्रॉ शामिल है। वहीं, इतने ही अंको से साथ दूसरे स्थान पर जर्मनी की टीम है।

Advertisement

चार साल पर होता है यूरो कप का आयोजन

आपको बता दें, साल 1960 में पहली बार EURO Cup का आयोजन किया गया था और हर चार साल पर इसका आयोजन किया जाता है। इस टूर्नामेंट का आयोजन हमेशा 2 देश मिलकर करते हैं लेकिन इस बार 11 देश मिलकर इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहे हैं। पिछले साल कोरोना महामारी की वजह से इस टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था लेकिन अब हालत थोड़े सामान्य हो गए हैं इसलिए इस टूर्नामेंट का आयोजन दोबारा किया गया है।

ये भी पढ़ें: BCCI Contract Players Salary And List

Advertisement

Recommended: Sports Fitness System