England vs India Test Series 2021 Ki Team: इंग्लैंड के लिए रवाना हो सकते हैं Bhuvneshwar Kumar समेत दो और खिलाड़ी !

England vs India Test Series 2021 Ki Team: इंग्लैंड के लिए रवाना हो सकते हैं Bhuvneshwar Kumar समेत दो और खिलाड़ी !

इंडिया इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है जहाँ उसे अगस्त में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है| Jaaniye England vs India test series 2021 ki team

इस सीरीज की अभी शुरुआत नहीं हुई है लेकिन उससे पहले Team India के लिए एक बुरी खबर सामने आ चुकी है। भारतीय टीम को तीन झटके लग चुके हैं। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल, युवा गेंदबाज आवेश खान और युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर चोट की वजह से पूरे सीरीज से बाहर हो गए हैं।

पहले गिल हुए चोटिल

सबसे पहले युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल के चोटिल होने की खबर सामने आई। पहले यह कहा गया था कि वो शुरुआत के दो मुकाबले नहीं खेल पांएगे लेकिन इसके बाद यह खबर सामने आई कि युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल को भारत वापस लौटना पड़ा है। बताया जा रहा है कि उनकी चोट गंभीर है और वो अगले कुछ समय के लिए Team India से बाहर हो गए हैं। इस चोट से उबरने में शुभमन गिल को काफी समय भी लग सकता है।

आवेश और सुंदर की भी खबर आई

इसके बाद खबर यह आई कि टीम के गेंदबाज आवेश के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया और कहा जा रहा है कि, वो अगले एक महीन तक गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। फिर खबर आई वॉशिंगटन सुंदर को लेकर जिनके बारे में कहा गया कि वाशिंगटन सुंदर को भी उंगली में चोट लगी है और इसकी वजह से ही वो सीरीज से बाहर हुए हैं।

England vs India Test Series 2021 Ki Team: भारत की बढ़ी चिंता

खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह से टीम इंडिया की चिंता बढ़ गई हैं क्योंकि भारत को पांच टेस्ट खेलने हैं और ये लंबी सीरीज है। अब खबर ऐसी आ रही है कि Bhuvneshwar Kumar समेत तीन खिलाड़ियों को बीसीसीआई इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना कर सकती है। Bhuvneshwar Kumar इस समय श्रीलंका दौरे का हिस्सा हैं और इंडिया बी टीम के उपकप्तान भी हैं। बीसीसीआई के एक सूत्र ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि पहले हम देखेंगे कि क्या खिलाड़ियों तुरंत इंग्लैंड भेजे जाने की जरूरत है।

Advertisement

बीसीसीआई ने ठुकरा दिया था प्रस्ताव

पहले जब बोर्ड से पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडिडकल को इंग्लैंड भेजने की अपील हुई थी तब बीसीसीआई ने इसे ठुकरा दिया था लेकिन अब ऐसा कहा जा रहा है कि उन तीन खिलाड़ियों में से एक भुवी हो सकते हैं। अगर Bhuvneshwar Kumar इंग्लैंड जाते हैं तो विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम को काफी फायदा हो सकता है क्योंकि वों गेंद को स्विंग कराने में माहिर हैं। वहीं, Bhuvneshwar Kumar ने लगभग तीन साल से भारत के लिए टेस्ट मैच नहीं खेला है।

Advertisement

कोहली और रहाणे की चोटिल होने की खबर आई थी

आपको बता दें, बीच में कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के भी चोटिल होने की खबर सामने आई थी। इसलिए इन दोनों खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस मैच में भी हिस्सा नहीं लिया था और विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा ने कप्तानी की थी।

खिलाड़ियों का चोटिल होना शुभ संकेत नहीं

Team India के इतने खिलाड़ियों का लगातार चोटिल होना यह अच्छे संकेत नहीं हैं क्योंकि टीम इंडिया को 4 अगस्त से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर गई 24 सदस्यीय टीम में से तीन खिलाड़ी पहले ही बाहर हो चुके हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Triple H Gifts Milwaukee Bucks And Giannis Antetokounmpo Customised WWE Championship Belt Ensuing Their NBA Finals Triumph

Recommended: Sports Physiotherapy Courses

Advertisement