England vs India Lord’s 2nd Test Match: जानिए कब खेला जाएगा दूसरा टेस्ट मैच, Kis Channel Par Aayega

England vs India Lord’s 2nd Test Match: जानिए कब खेला जाएगा दूसरा टेस्ट मैच, Kis Channel Par Aayega

भारत और इंग्लैंड(Eng vs Ind 2nd test match) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकबला बारिश के कारण रद्द हो गया। Jaaniye England vs India kis channel par aayega

अब दूसरा मुकाबला दोनों टीमें एक बार फिर एक दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार हैं। पहले मुकाबले में भारतीय टीम मजबूत स्तिथि में थी और जीतने के चांस भी थे लेकिन बारिश ने मामला गड़बड़ कर दिया।

पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया का जोरदार प्रदर्शन

टीम इंडिया और इंग्लैंड (Eng vs Ind 2nd test match) के बीच पहला टेस्ट मैच ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर खेला गया था जहां भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। मैच की पहली पारी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 183 रन पर समेट दिया था। इसके बाद पहली पारी में टीम इंडिया ने 278 रन बनाकर बढ़त हासिल की। इसके बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 303 रन पर सिमट कर रह गई।

वहीं, दूसरी पारी में भारतीय टीम एक विकेट के नुकसान पर 52 रन की बना पाई थी कि बारिश ने खेल बिगाड़ा और मैच को रद्द करना पड़ा। अब देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे टेस्ट में दोनों टीमें किन खिलाड़ियों और किस रणनीति के साथ मैदान पर उतरती हैं।

Advertisement

England vs India Lord’s 2nd Test Match Kis Channel Par Aayega: कहां खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड 

भारत और इंग्लैंड(Eng vs Ind 2nd test match) का दूसरा टेस्ट मैच लंदन में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर 12 अगस्त से 16 अगस्त के बीच खेला जाएगा। यह पांच मैचों का दूसरा टेस्ट मैच होगा।

कब शुरू होगा भारत और इंग्लैंड(Eng vs Ind 2nd test match) का दूसरा टेस्ट मैच

भारत और इंग्लैंड(Eng vs Ind 2nd test match) का दूसरा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार 12 अगस्त को पांच दिनों तक 3.30 बजे शुरू होगा जबकि 3 बजे टॉस होगा।

Advertisement

कहां देख सकते हैं भारत और इंग्लैंड (Eng vs Ind 2nd test match) का दूसरा टेस्ट मैच

भारत और इंग्लैंड(Eng vs Ind 2nd test match) का दूसरा टेस्ट मैच आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के तमाम चैनलों पर अंग्रेजी व हिंदी कमेंट्री में देख पाएंगे। इसके लिए आप जियो टीवी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर आप सोनी लिव एप पर भी इस मुकाबले का लुत्फ उठा सकते हैं।

दूसरे टेस्ट मैच के दौरान सौरव गांगुली रहेंगे मौजूद

आपको बता दें, टीम इंडिया सोमवार को ही लंदन के लिए रवाना हो चुकी है जबकि सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ नॉटिंघम में ही अपना क्वारंटाइन पूरा कर रहे हैं। इसके साथ ही खबर यह भी है कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली दुसरे टेस्ट मैच के दौरान मौजूद रह सकते हैं।

यह भी पढ़ें: La Liga 2021-22: Barcelona In Critical Need Of Money As They Face Salary Issues And The La Liga Salary Cap

Advertisement

Recommended: Courses in Sports Management