दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के मैदान पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है aur isse pehle Sunil Gavaskar ko gussa aya Nasser Hussain pe
आपको एक किस्सा बताते हैं, किस्सा हमारे दोस्त से जुड़ा है, किस्सा बचपन का है। हमारे मित्र दो भाई हैं। दोनों में कहा सुनी हो गई। बड़े भाई ने छोटे भाई को डांट दिया। ऐसे में शिकायत पिताजी के सामने जानी लाजमी थी। छोटे भाई ने शिकायत की कि उसके बड़े भाई ने उसे मारा है लेकिन ऐसा हुआ नहीं था।
उसने तो बस डांटा था। हमारे मित्र जब पिताजी के सामने पेश हुए तो उन्होंने साफ इनकार किया। क्रोधित आंखे जब छोटे भाई की तरफ गई तो उसका जवाब था, बड़े भाई ने उसे मुंह से बोलकर मारा है। फिर क्या था, ठहाकों की गूंज शुरू हो गई। भला कोई मुंह से कैसे मार सकता है। अब इतनी कहानी इसलिए बताई ताकि आपको आज की घटना का विवरण दे सके।
England vs India 3rd Headingley Test Match
भारतीय टीम की हालत बहुत खराब है जो पहली पारी में 78 रन पर ऑल आउट हो चुकी है। मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच तो गहमा गहमी हो ही रही है लेकिन लेकिन मैदान के बाहर भी भारत और इंग्लैंड के बीच तू तू मैं मैं हो रही है। अब आप सोच रहे होंगे कि मैदान के बाहर कैसे भारत और इंग्लैंड भिड़ सकते हैं। ना तो कोई जंग छिड़ी है और ना ही भारत अंग्रेजो से आजादी ले रहा है क्योंकि ऐसा तो कुछ हुआ ही नहीं है।
अब हम आपको समझाते चलते हैं कि मामला क्या है। दरअसल, यह तू तू मैं मैं चल रही है भारत के पूर्व स्टार बल्लेबाज Sunil Gavaskar और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान Nasser Hussain के बीच। तीसरे टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले ही दोनों के बीच बातों वाली झड़प हो गई। अब आप समझ गए होंगे कि यह पूरा मामला वही है, ऊपर कहानी में आपने पढ़ा। तो चलिए अब आपको मुद्दा भी समझाए देते हैं।
Sunil Gavaskar Aur Nasser Hussian Ka क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, डेली मेल से बात करते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान Nasser Hussain ने कहा कि पहले की भारतीय टीमें इंग्लैंड में डर जाती थीं लेकिन इस बार की टीम यानी विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया वैसी नहीं है। Nasser Hussain की इस टिप्पणी के बाद Sunil Gavaskar कैसे चुप रह सकते थे।
उन्होंने ऑन एयर ही Nasser Hussain से यह सवाल किया कि वो किस भारतीय टीम की बात कर रहे हैं और वो कौन सी भारतीय क्रिकेटरों की पीढ़ी है जिसके बारे में वो बोल रहे हैं।
क्या कहा गावस्कर ने ?
Sunil Gavaskar ने Nasser Hussain से पूछा,”आपने कहा कि पुरानी पीढ़ी की टीम की तरह इस इंडियन टीम का मजाक नहीं उड़ाया जा सकता है। मैं पहले वाली पीढ़ी से आता हूं। क्या आप बता सकते हैं कि आप किस पीढ़ी की बात कर रहे हैं? और मजाक उड़ाने का सही मतलब क्या है।”
हुसैन ने दिया जवाब
इसके बाद Nasser Hussain ने Sunil Gavaskar को जवाब देते हुए कहा कि विराट कोहली ने भारतीय टीम को काफी मजबूत और निर्भय बना दिया है। इसकी शुरुआत सौरव गांगुली ने की थी जिसे विराट कोहली ने बरकरार रखा है। यहां तक कि जब विराट नहीं थे तब भी अजिंक्य के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर कड़ा प्रहार किया था।
गावस्कर ने फिर पलटवार किया
कुछ आंकड़ों के साथ Sunil Gavaskar ने कहा, “आपके हिसाब से पिछली पीढ़ी की टीमों को ‘धमकाया’ गया था तो मुझे ऐसा नहीं लगता। अगर मेरी पीढ़ी को ‘धमकायी जा सकने वाली’ कहा जाता है तो मैं बहुत गुस्सा हो जाऊंगा। अगर आप रिकार्ड पर नजर डालें तो 1971 में हमने जीत हासिल की जो इंग्लैंड का मेरा पहला दौरा था।
इसके बाद 1974 में अंदरूनी समस्याओं के कारण हम 0-3 से हारे थे। 1979 में हम 0-1 से हारे थे, अगर हम ओवल में रन चेज कर लेते तो यह 1-1 से बराबर हो सकता था। 1982 में हम 0-1 से हारे। 1986 में हमने 2-0 से जीत दर्ज की जो 3-0 भी हो सकती थी, इसलिये मुझे नहीं लगता कि हमारी पीढ़ी को ‘बुली’ किया जा सकता था। ’’
बिना नाम लिए कोहली पर क्या बोले गावस्कर
इसके बाद Sunil Gavaskar ने विराट कोहली नाम लिए बिना कहा, “मेरे हिसाब से आक्रामक होने का मतलब यह नहीं है कि आपको हमेशा प्रतिद्वंद्वी के मुंह पर जवाब देना होता है। आप अपना जुनून दिखा सकते हैं। आप विकेट गिरने के बाद बिना चिल्लाये भी अपनी प्रतिबद्धता दिखा सकते हैं।”
गावस्कर के बयान पर हुसैन का पलटवार
Sunil Gavaskar के इस बयान पर Nasser Hussain ने एक बार फिर पलटवार किया और कहा,”मैं बस यही कहना चाहता हूं कि मैं कोहली को पसंद करता है, जिस तरह से वो टीम का नेतृत्व करते हैं वो मुझे पसंद है। अपनी टीम से कोहली ने कहा था कि ‘चलो इस इंग्लिश टीम में आग लगाओ’ और आप उस आग को देख सकते हैं जो उन्होंने फैलाया था।”
गावस्कर ने फेंका ट्रंप कार्ड
इसपर Sunil Gavaskar ने फिर नहले पर दहला फेंका और कहा, “मुद्दा यह है ही नहीं है। मुद्दा यह है कि पिछली पीढ़ियों को तंग किया गया है। मुझे ये बिलकुल सही नहीं लगता है।”
आपको बता दें, दोनों के बीच यह तीखी बहस उस समय खत्म हुई जब टॉस के लिए Nasser Hussain को जल्दी मैदान पर जाना था।
यह भी पढ़ें: WWE Extreme Rules 2021 Date, Location, Tickets, Poster, When and Where To Watch In USA, UK, Australia, India